सही-सही कहने एवं कलम से लिखने का साहस पत्रकारों में होना चाहिए-मंत्री श्री डंग

=========================
सुवासरा । मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार मिलन समारोह में विचार व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा दुश्मन भी अच्छा कार्य कर रहा है तो उसे अच्छा लिखने में कोई गलत नहीं है। सही-सही कहने का साहस पत्रकारों में होना चाहिए। वर्तमान दौर में पत्रकारों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है पत्रकारों को मेहनत को प्रणाम करता हूं ज्ञान बांटना बहुत आसान बात है परंतु पालन करना अलग बात है। पत्रकार मिलन समारोह पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने डॉ प्रीतितिपाल सिंह राणा पूर्व जिला अध्यक्ष को क्रांतिकारी एवं ओजस्वी वाणी के धनी एवं श्रमजीवी पत्रकार को जिले में पहचान बनाकर संगठन के विस्तार पर शुभकामनाएं दी। पत्रकारों के प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने में सहयोग करने के लिए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा मैं स्वयं मेरे लेटर पैड पर इसका समर्थन कर मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा पत्रकारिता का मतलब समाज के मुद्दों को उठाना जनता की आवाज सरकार के सामने रखना पहले युग में सेवा समर्पण और सम्मान की पत्रकारिता होती थी वास्तविकता जनता के सामने रखना चौथे स्तंभ कार्य है। आज के युग में पद, पैसा और पावर की पत्रकारिता हावी होती जा रही है। सुवासरा श्रमजीवी पत्रकार संघ सम्मान के लायक है ।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने कहा सेवा के भाव से जो कार्य करता है वह मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संगठन है उन्हें श्रमजीवी पत्रकार संघ परिवार को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार ने भी पत्रकारों की हितों की रक्षा के बारे में कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संगठन ऐसा संगठन है जो हमेशा पत्रकारों के हितों की बात एवं रक्षा के लिए जायज मांगों के लिए संगठन के रूप में लड़ता रहता है ।

