सुवासरामंदसौर जिला

सही-सही कहने एवं कलम से लिखने का साहस पत्रकारों में होना चाहिए-मंत्री श्री डंग

=========================

सुवासरा । मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार मिलन समारोह में विचार व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा दुश्मन भी अच्छा कार्य कर रहा है तो उसे अच्छा लिखने में कोई गलत नहीं है। सही-सही कहने का साहस पत्रकारों में होना चाहिए। वर्तमान दौर में पत्रकारों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है पत्रकारों को मेहनत को प्रणाम करता हूं ज्ञान बांटना बहुत आसान बात है परंतु पालन करना अलग बात है। पत्रकार मिलन समारोह पर कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने डॉ प्रीतितिपाल सिंह राणा पूर्व जिला अध्यक्ष को क्रांतिकारी एवं ओजस्वी वाणी के धनी एवं श्रमजीवी पत्रकार को जिले में पहचान बनाकर संगठन के विस्तार पर शुभकामनाएं दी। पत्रकारों के प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने में सहयोग करने के लिए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा मैं स्वयं मेरे लेटर पैड पर इसका समर्थन कर मुख्यमंत्री को अवगत कराऊंगा।

संभागीय पदाधिकारी, श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा ने कहा जो मेहनत करता है समाज उसे अच्छे लोग की तरह सम्मान भी देता है हमारे संगठन में सदस्य बनने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन होना अनिवार्य होना चाहिए हमारा संगठन ट्रेड यूनियन है त्योहारी पत्रकार हमारे इस संगठन से ना जुड़े ऐसे पत्रकारों की हमें जरूरत नहीं है। जनता के बीच की जो आवाज है उसे उठाने वाले कलमकार की हमारे संगठन को जरूरत है प्रकाश जी बंसल जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ मंदसौर ने कहा 1 मई को श्रमजीवी पत्रकार संघ भोपाल सभी पत्रकार बंधु एकत्रित होकर जायज मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन बैनर तले भोपाल में शलभ भदौरिया प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन करेंगे इस को सफल बनाना है बड़ी संख्या में आप सबको पधार ना है।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा पाटीदार ने विचार व्यक्त करते हुए कहा पत्रकारिता का मतलब समाज के मुद्दों को उठाना जनता की आवाज सरकार के सामने रखना पहले युग में सेवा समर्पण और सम्मान की पत्रकारिता होती थी वास्तविकता जनता के सामने रखना चौथे स्तंभ कार्य है। आज के युग में पद, पैसा और पावर की पत्रकारिता हावी होती जा रही है। सुवासरा श्रमजीवी पत्रकार संघ सम्मान के लायक है ।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी ने कहा सेवा के भाव से जो कार्य करता है वह मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संगठन है उन्हें श्रमजीवी पत्रकार संघ परिवार को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार ने भी पत्रकारों की हितों की रक्षा के बारे में कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संगठन ऐसा संगठन है जो हमेशा पत्रकारों के हितों की बात एवं रक्षा के लिए जायज मांगों के लिए संगठन के रूप में लड़ता रहता है ।

इस अवसर पर पोरवाल समाज सुवासरा के पीरुलाल जी ङपकरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि सविता बाला राम परिहार, सीमा मंदलिया, कालूराम जी पाटीदार सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत घलपट,ग्रेन  व्यापारी संघ सुवासरा के संजय ङपकरा ,राम सिंह मेहर पूर्व नगर परिषद प्रतिनिधि ,श्रमजीवी पत्रकार संघ के तहसील इकाई के अध्यक्ष जुगल वेद, राजेश गुप्ता तहसील इकाई के मनीष जैन, सावन काला, राजेंद्र धनोतिया पवन मुनिया प्रेस क्लब सुवासरा के संजय ङपकरा प्रेस क्लब के संजय फरक्या वरिष्ठ पत्रकार विनोद गुप्ता, पंकज बैरागी सहित कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गुप्ता ने किया व आभार जुगल वेद, ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}