रक्त सेवा हिंदुस्तान ऑल इंडिया ब्लड हैल्प संस्थापक नागेश्वर मालवीय ने किया 19 वीं बार रक्तदान

**************************
मंदसौर।मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की सामाजिक संस्था रक्त सेवा हिंदुस्तान के संस्थापक नागेश्वर मालवीय निवासी राणाखेड़ा ने आज जिला चिकित्सालय मंदसौर पहुंच कर स्वेच्छिक रक्तदान किया।
इससे पहले नागेश्वर मालवीय ने अपना 18 वां रक्त दान आई आई टी कॉलेज तिरुपती आन्ध्रप्रदेश मे किया।
रक्त सेवा हिंदुस्तान अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रिय स्तर के सम्मान से सम्मानित हो चुकी है अभी तक संस्था के द्वारा 63 रक्त दान शिविर लगा दिये है व कोरोना काल व डेंगू जेसी भयानक बीमारी मे भी संस्था के रक्तविरो द्वारा रक्त दान किया गया संस्था द्वारा अभी लगभग 6721 यूनिट रक्त संग्रहण कर जिला चिकित्सालय की ब्लड बेंक मे जमा करवाया गया।
रक्त सेवा हिंदुस्तान के संस्थापक नागेश्वर मालवीय ने बताया की अभी 15 अप्रेल को झांझरपुर बिहार मे संस्था राष्ट्रिय सम्मान से सम्मानित होगी।
रक्त दान करते समय साथ मे रक्त सेवा हिंदुस्तान के शामगढ़ तहसील के तहसील अध्यक्ष लोकेँद्र सामेरिया निवासी चंदवासा व जिला चिकित्सालय ब्लड बेंक अधिकारी ड़ॉ सौरभ शर्मा,जाकिर सर, लेब टेक्नीशियन हरपाल सिंह जादौन,श्रीमति पूनम मेड़म, आदी उपस्थित थे।