मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने किया नटनागर शोध संस्थान का भ्रमण
********************
सीतामऊ।जन अभियान परिषद के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता पाठ्यक्रम सीएमसीएलडीपी कोर्स के बीएसडब्ल्यू स्नातक पाठ्यक्रम एवं एमएसडब्ल्यू स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने नटनगर शोध संस्थान का भ्रमण किया ।
ज्ञात रहे कि नटनगर शोध संस्थान एशिया की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है जिसमें 65000 पुस्तकें संग्रहित है जिसके माध्यम अगर कोई पीएचडी तक की पढ़ाई करना चाहता है तो वह यहां से आसानी से यहां पर हो जाती यहां पर अनेकों प्रकार की पुस्तके हैं जिसमें मुगलकालीन ब्रिटिश कालीन के अलावा भारत के कितने ही महान योद्धा चंद्रगुप्त मौर्य अशोक सम्राट महाराणा प्रताप पृथ्वीराज सिंह चौहान शाहजहां महाराजा रणजीत सिंह कृष्णदेव राय छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा योद्धा के अलावा अनेकों प्रकार की जानकारियां यहां पर मिल सकती यहां पर चारों वेद की जानकारी भी आपको मिल जाएगी नटनगर शोध संस्थान एशिया में सबसे बड़ा संस्थान है और यह दूसरे नंबर पर आता है यहां का आज विजिट करके छात्र-छात्राएं काफी खुश हुए।
नटनगर शोध संस्थान के डायरेक्टर श्री विक्रम सिंह भाटी ने सभी छात्र छात्राओं को काफी कुछ जानकारियां उन के माध्यम से उपलब्ध करवाई विजिट के दौरान ब्लॉक समन्वयक नारायण सिंह निनामा एवं मेंटर्स सत्यनारायण प्रजापति मंगला बैरागी हेमंत गौड़ रविकांत शर्मा हरि ओम उपस्थित रहे।