रोजडे की टक्कर से घायल युवक को पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने अस्पताल भिजवाने में की मदद
भावगढ़ मार्ग पर ग्राम ताजखेड़ी में घायल हुआ था परवलिया निवासी ओसेफ
मंदसौर। पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने रविवार शाम रोजडे की टक्कर से घायल हुए एक युवक को अस्पताल भिजवाया। श्री सिसोदिया विधानसभा प्रवास के दौरान भावगढ़ से मंदसौर की ओर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने ग्राम ताजखेड़ी में एक युवक को घायल देखा। युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा था और रोजड़े की टक्कर लगने से ग्राम ताजखेड़ी के निकट गंभीर रूप से घायल हो गया था। श्री सिसोदिया ने अपने वाहन में बैठाकर उसे दलौदा लाकर यहां पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डायल 100 में उसे मंदसौर अस्पताल भिजवाया।
श्री सिसोदिया ने बताया कि युवक के साथी ने उसकी पहचान ओसेफ निवासी परवलिया तहसील जावरा जिला रतलाम के रूप में की है। युवक बाइक पर सवार होकर भावगढ़ से दलौदा की ओर आ रहा था, इस दौरान रोजड़े की टक्कर से वह गंभीर घायल हो गया। वे उधर से गुजर रहे थे तो उन्होंने तत्काल मानवता स्वरूप उसे अपने वाहन में बैठाया और दलौदा लेकर आए और यहां से अस्पताल भिजवाया।