
//////////////////////////////////////
भाजपा नेता एवं नगर परिषद मनासा वार्ड क्रमांक 02 पार्षद प्रतिनिधी दिनेश राठौर के आवेदन पर प्रशासन ने लिया तत्काल संज्ञान
मनासा- ग्रामीण क्षेत्रो में मवेषीयों की मौत होने पर उन्हे खुले में डाला जाता है। जिन्हे अन्य पशु नोंचते है। और वे खुले में पडे होने से दुर्गंध मारने लग जाते है। इससे कई तरह की बीमारीयां फैलती है। मृत पशुओ को सम्मान के साथ गड्डा खोदकर उन्हे गाडने की मांग को लेकर भाजपा नेता और पार्षद प्रतिनिधी दिनेष राठौर ने प्रषासन को जनसुनवाई में आवेदन देकर मांग की थी। इसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम पवन बारिया ने जनपद सीईओ को पत्र लिखकर जनपद क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतो को मृत पशुओ को गड्डा खोदकर सम्मान के साथ गाडने के निर्देष देने के निर्देष दिए है।
प्रशासन के निर्देष है कि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में मवेषीयों की मौत होने पर उन्हे खुले में फेंकने की बजाए जमीन में गड्डा खोदकर गाडा जाएं।
लेकिन अधिकांष पंचायतो में मृत मवेषीयों को गाडने की बजाए उन्हे खुले में फेंका जा रहा है। इसको लेकर भाजपा नेता राठौर ने 29 अगस्त को एसडीएम पवन बारिया को आवेदन दिया उसके बाद फिर 24 सितंबर मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बारिया ने जनपद सीईओ किरन आंजना को पत्र लिखा है कि सभी ग्राम पंचायतो को आदेष का पालन करवाने के लिए निर्देष दे कि वे मृत मवेषीयों को खुले में नही फेंके और उन्हे सम्मान के साथ में जमीन में गाडे। एसडीएम द्वारा सीईओ को निर्देष देने को लेकर राठौर ने कहा कि प्रषासन ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए गायों एंव अन्य मवेषीयों को सम्मान दिया है। इस मामले में एसडीएम पवन बारिया ने कहा कि पहले से ही प्रशासन के निर्देष है कि मृत मवेषीयों को गड्डा खोदकर सम्मान के साथ गाडना है। लेकिन पंचायतो द्वारा खुले में फेंकने सबंधित एक आवेदन मिला था। जिसको लेकर सभी पंचायतो को आदेष का पालन करवाने के लिए जनपद सीईओ को पत्र लिखकर निर्देष दिए है।