नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 18 अप्रैल 2023

*******************

हम सब मिलकर तय करें, कैसा हो सुखानद धाम का स्वरूप- मंत्री श्री सखलेचा

जावद में सुखानन्द धाम के सौंदर्यीकरण को लेकर शिवोहम आदि शंकराचार्य पर केन्द्रित नाट्य का हुआ मंचन

 नीमच 17 अप्रैल 2023,जावद के शासकीय महाविद्यालय ऑडिटोरियम में रविवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल, सुखदेव मुनीजी की तपोस्थली सुखानन्द धाम के सौंदर्यीकरण को लेकर शिवोहम आदि शंकराचार्य पर केन्द्रित नाट्य का मंचन किया गया।महात्मागांधी महाविद्यालय जन भागीदारी समिति एवं सुखानंद विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिवोहम आदिशंकराचार्य पर केन्द्रित नाट्य मंचन में कलाकारों ने आदि शंकराचार्य के जीवन के प्रसंगों के साथ उनके वैचारिक आध्यात्मिक चेतना पर नाटक का मंचन किया।कार्यक्रम में एमएसएमई एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सीएफटीआरआई मैसूर की डायरेक्टर डॉ. श्रीदेवी अन्‍नपूर्णा सिंह एवं उनकी टीम, साधु-संत, प्रबुद्धजन, वरिष्ठजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय नागरिकगण एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

       कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि आदि शंकराचार्य की मेधा और काव्य प्रतिभा आध्यात्मिक चिंतन की अद्वैतवादी विचारधारा को आज के युग और आने वाले पीढ़ी में पुनर्स्थापित करने के लिए नाटय मंचन धार्मिक भावनाओं का संचार करेगा। मंत्री श्री सखलेचा ने बताया, कि लोक मान्यता है, कि सुखदेव मुनि ने तपस्या के लिए इस स्थान का चयन किया जो, कि अरावली पर्वत की श्रृंखलाओं के बीच है।आदिकाल में सुखानन्द धाम की यात्रा के साथ ही चार धामयात्रा पूर्ण मानी जाती थी। उन्होंने बताया कि सुखदेव मुनि के मंदिर का निर्माण विक्रम की 11 वी शताब्दी में दसनाम तिलक महानसंत श्री बालकगिरि जी महाराज ने करवाया। इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं सुखदेव मुनि की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।इस मंदिर के निर्माण में लगभग 10 वर्ष लगे। श्री सखलेचा ने बताया,कि महानसंत बालकगिरी द्वारा 1172 विक्रमी की वैशाख पूर्णिमा को भक्तों को उपदेश दिया। प्रतिवर्ष वैशाख शुक्ल 04 से ज्येष्ठ शुक्ल 03 तक यहाँ विशाल मेले का आयोजन किया जाता हैं। 

     *हम सब मिलकर तय करें, कैसा हो सुखानद धाम का स्वरूप* मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि आने वाली पीढ़ी को सही दिशा और ज्ञान देना हमारा परम कर्तव्य है। सुखानंद का स्वरूप कैसा हो, इसके लिए हम सब आज यहां एकत्रित हुए हैं और स्नेह एवं प्रेम के साथ हमें इस पर मंथन करना है।मंत्री श्री सखलेचा ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि मई में आयोजित होने वाले मेले से पहले सुखानन्द धाम को आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु साधना, एवं पूजा, दर्शन व्यवस्था, सौन्दर्यीकरण, भक्तों के खाने-पीने, ठहरने, निर्माण कार्य, पार्किंग, कथा स्थल हेतु सुविधा समेत अन्य कोई आवश्यक सुझाव जरूर प्रदान करें। 

      मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि आदि शंकराचार्य द्वारा समाज में धर्म के वास्तविक स्वरूप की पुनर्स्थापना और स्थायित्व के लिए भारत की चारों दिशाओं में चार पीठों की स्थापना उनके यश को स्थापित करती है। उनसे जुड़े विभिन्न प्रसंगों को नाटक शिवोहम आदि शंकराचार्य में प्रभावी ढंग से मंचित किया गया है।  शिवोहम के माध्यम से आदि शंकराचार्य की शिक्षाओं रूपायित कर संस्कारवान समाज के निर्माण का संदेश दिया गया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शिवोहम नाटक आदि शंकराचार्य के जीवन, बालपन, सम्पूर्ण देश की यात्रा और शास्त्रार्थ के बाद अंतिम सत्य को प्रतिपादित करने सहित सभी बातें सवा घंटे में नाटय मंचन के माध्‍यम से दर्शकों के सामने रखी गईं।

========================

समाधान  एक दिन के तहत मंगल को मिली डिजीटल खसरा खाता नकल

नीमच 17 अप्रेल 2023,  समाधान एक दिन के तहत लोक सेवा केन्‍द्र के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम चौथखेडा निवासी मंगल पिता उंकार गिरी ने लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में सोमवार को डिजिटल खसरा खाता नकल के लिए आवेदन किया। मंगल गिरी को सोमवार को ही डिजीटल खसरा खाता नकल मिल गई है। तत्‍काल खसरा खाता नकल मिल जाने से मंगल खुश है। यह सभंव हो सका है समाधान एक दिवस के व्‍यवस्‍था से।

========================

समाधान एक दिवस के तहत  विनोद को तत्‍काल मिला आय प्रमाण पत्र

नीमच 17 अप्रैल 2023समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। बंगला नम्‍बर 59 स्‍टेशन रोड नीमच निवासी विनोद कुमार पिता भोलाराम अग्रवाल लोकसेवा केंद्र से तत्‍काल आय प्रमाण पत्र मिल जाने से काफी खुश है। विनोद ने सोमवार को प्रात:11 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे सोमवार को दोपहर एक बजे आय प्रमाण पत्र मिल गया। विनोद  कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्‍भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

========================

स्‍टेशनरी की दरें निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित

नीमच  17 अप्रैल 2023,नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिए स्‍टेशनरी एवं अन्‍य लेखन सामग्री स्‍थानीय स्‍तर से क्रय करने दर निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदाएं सील बंद लिफाफे में 24 अप्रैल 2023 को अपरान्‍ह एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला नीमच कक्ष क्रमांक-26 में जमा करा सकते है, अथवा डाक द्वारा भी प्रेषित कर सकते है। डाक एंव अन्‍य माध्‍यमों द्वारा एक बजे के पश्‍चात प्राप्‍त निविदा पर विचार नही किया जावेगा। आवेदक, शुल्‍क व  शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाईड dmneemuch@mp.nic.in  से प्राप्‍त कर सकते है। प्राप्‍त निविदाएं उसी दिन शाम 4 बजे समिति सदस्‍यों के समक्ष खोली जावेगी।

========================

प्रचार रथ कर रहा है गांवों और शहरों में योजनाओं का प्रचार प्रसार

नीमच 17 अप्रैल 2023, नीमच जिले में प्रचार रथ व्‍दारा गांव-गांव शहर-शहर भ्रमण कर मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना एवं शासन की अन्‍य जनकल्‍याणकारी योजनाओं तथा म.प्र.सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ ‘’तीन साल बढे है सबसे आगे खडे है- देख रहा है सारा देश सबसे आगे म.प्र.’’ के माध्‍यम से व्‍यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी तरह सोमवार को मनासा विकासखण्‍ड के गांव लोडकिया , ग्राम गागनियाखेडी, रूपावास, तुमंडा, आंकली, सोजावास, नलखेडा, आदि गांवों का भ्रमण किया गया।

========================

फोटो कापी कार्य की दर निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित

नीमच 17 अप्रैल 2023,नीमच जिले के शासकीय कार्यालयों के लिए वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिए फोटो कापी कार्य की दर निर्धारण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदाएं सील बंद लिफाफे में 24 अप्रैल 2023 को अपरान्‍ह एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर जिला नीमच कक्ष क्रमांक-26 में जमा करा सकते है, अथवा डाक द्वारा भी प्रेषित कर सकते है। डाक एंव अन्‍य माध्‍यमों द्वारा 4 बजे समिति एवं उपस्थित आवेदकों के समक्ष खोली जावेगी। आवेदक, शुल्‍क व शर्तो की जानकारी जिले की वेबसाईड neemuch.nic.in  से प्राप्‍त कर सकते है। 

========================

जिला अस्‍पताल में बेहतर सुरक्षा एवं स्‍वच्‍छता व्‍यवस्‍था संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 17 अप्रैल 2023, जिला चिकित्‍सालय नीमच में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राजकुमार हलदर ने सोमवार को चिकित्‍सकों और स्‍वच्‍छता व्‍यवस्‍था तथा सुरक्षा के लिए आउट सोर्सिंग ऐजेन्सियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिला चिकित्‍सालय परिसर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने, वाहनों की पार्किंग सुव्‍यवस्थित तरीके से करवाने और विभिन्‍न वार्डो और परिसर में साफ-सफाई व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। श्री हलदर ने वार्डो में सुबह दोपहर एवं शाम को तीन बार सफाई  करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने स्‍वच्‍छता टीम के सदस्‍यों को फिनाईल व अन्‍य आवश्‍यक सामग्री भी पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। 

    ज्ञातव्‍य हो, कि जिला चिकित्‍सालय नीमच में व्‍यवस्‍थाओं के सुधार एवं बेहतर उपचार सुविधा मुहैया करने के लिए डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राजकुमार हलधर को जिला चिकित्‍सालय का प्रभारी अधिकारी नियुक्‍त किया गया है। 

========================

एम.एस.एम.ई.विभाग जावद में दो माह में मिलेट प्रोसेसिंग की दो यूनिट स्‍थापित करेगा-श्री सखलेचा

जावद में खादय प्रसंस्‍करण उद्योगों की स्‍थापना पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्‍पन्‍न

नीमच 17 अप्रैल 2023,एमएसएमई विभाग जावद कृषि  उपज मण्‍डी परिसर में मिलेट मिशन के तहत दो मिलेट प्रोसेसिंग उद्योग स्‍थापित करेगा। इन प्रोसेसिंग ईकाईयों को देखकर और कार्यशाला में प्राप्त जानकारी के आधार पर क्षेत्र के 50 से अधिक किसान नये खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग लगाने के लिए आगे आएगें। यह बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सोमवार को  जावद में खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगों की स्‍थापना पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला एवं उन्‍नत कृषकों की संगोष्‍ठी के समापन समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कही। इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, सीएफटीआरआई, मैसूर की संचालक डॉ श्रीदेवी अन्‍नपूर्णा सिह एंव वैज्ञानिको का दल, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, ईएण्‍डवाय के प्रतिनिधि श्री सुनीलकुमार सांई, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्गश्री सचिन गोखरू, श्री श्‍याम काबरा, श्री सोहनलाल माली, श्री अर्जुनमाली सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक एंव विभिन्‍न विभागों के अधिकारी तथा बडी संख्‍या में किसानबन्‍धु उपस्थित थे।   

      मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग स्‍थापित कर, किसानभाई अपनी आमदनी चार गुना बढा सकते है।उन्‍होने किसानों का आव्‍हान किया, कि वे कृषि वैज्ञानिकों ईएण्‍डवाय के प्रतिनिधियों, सीएमटीआरआई के वैज्ञानिकों से निरंतर संवाद सम्‍पर्क कर, फुड प्रोसेंसिंग यूनिट स्‍थापित करने के संबंध में जानकारी हांसिल कर, कलस्‍टर में छोट-छोटे कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग स्‍थापित कर, अपनी कृषि आय को बढाये। एमएसएमई विभाग के ईएण्‍डवाय प्रतिनिधि श्री सुनीलकुमार सांई ने खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग स्‍थापना के लिए लगने वाली मशीनरी, आवश्‍यक लायसेंस, लागत, कच्‍चे माल की उपलब्‍धता, मार्केटिंगपैकेजिंग‍ आदि के बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होने कहा, कि खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगों की स्‍थाना के बारे में डिटेल्‍ड प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट, हेण्‍डबुक आदि जानकारी एमएसएमई विभाग की वेबसाईड पर उपलब्‍ध है। उदयपुर से आये श्री प्रकाश सारस्‍वत ने कांट्रेक्‍ट फार्मिग, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, हर्बल आधारित उद्योग की स्‍थापना, मिलेट के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्‍थापना आदि के बारे विस्‍तार से बताया और इन उद्योगों की स्‍थापना पर शासन की ओर से मिलने वाली अनुदान राशि की जानकारी दी। 

      कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए , सीएफटीआरआई मैसूर की संचालक डॉ.श्रीदेवी अन्‍नपूर्णा सिंह ने खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग स्‍थापित करने के लिए तकनीकी, डेवलपमेंट, स्किल्‍ड डेवलपमेंट, आवश्‍यक मशीनरी की उपलब्‍धता के कार्य में हर सम्‍भव सहयोग करने का विश्‍वास दिलाया।  

    सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने कहा, कि क्षेत्र का किसान, समृद्ध,प्रगतिशील  और नई तकनीक, नई खेती को अपनाने वाला किसान है। क्षेत्र के किसान कृषि में नये नये प्रयोग करते रहते है। समय के साथ किसानों को खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योगों की स्‍थापना के लिए आगे आना होगा। फूड प्रोसेसिंग कर किसानबन्‍धु अपने उत्‍पाद से अच्‍छा लाभ अर्जित कर सकते है। उन्‍होने क्षेत्र के किसानों से मिलेट के उत्‍पादन के लिए आगे आने का आव्‍हान भी किया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्‍न प्रकार के 100 से अधिक खाद्य प्रसंस्‍करण , उद्योगो के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी गई। महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिंह मौर ने अतिथियों का स्‍वागत किया और प्रदेश में लागू की गई नई एमएसएमई पालिसी, नये उद्योगों की स्‍थापना पर शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और अनुदान के बारे में विस्‍तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.यतिन मेहता ने किया तथा अंत उप संचालक कृषि श्री दिनेश मंडलोई ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।

==============================

पीएम आवास योजना के तहत पक्‍का मकान पाकर खुश है सत्‍यनारायण

नीमच 17 अप्रैल 2023, नीमच जिले के जावद जनपद की ग्राम पंचायत लासूर निवासी सत्‍यनारायण पिता रामचन्‍द्र पहले अपने कच्‍चे मकान में परिवार के साथ गुजर बसर करते थे। बरसात में कच्‍चें मकान में आये दिन छत से पानी का टपकना एवं रात में जहरीले जीव जन्‍तुओं के कच्‍चे घर में प्रवेश की समस्‍या बनी रहती थी। सत्‍यनारायण ने भी अपने पक्‍के मकान का सपना संजोया था, परन्‍तु कमजोर आर्थिक स्थिति एवं परिवार की जिम्‍मेदारी के चलते यह सपना पूरा होना असम्‍भ सा लग रहा था। ऐसे में सत्‍यनारायण के पक्‍के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा करने में काफी सहायता मिली। 

       इस योजना के तहत मकान स्‍वीकृत हो जाने से उनका पक्‍का मकान बनकर तैयार हो गया है। अब वे पूरे परिवार के साथ अपने पक्‍के मकान में रहने लगे है। पक्‍का मकान बनने पर सत्‍यनारायण प्रदेश सरकार और मुख्‍यमंत्री जी तथा प्रधानमंत्री जी को आवास योजना का लाभ दिलाने पर धन्‍यवाद दे रहा है।

       लासूर निवासी सत्‍यनारायण को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा,तो मिली ही है साथ ही स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत पक्‍के शौचालय की सुविधा, उज्‍जवला गैस कलेक्‍शन, बपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, खाद्यान्‍न पर्ची, लाडली लक्ष्‍मी योजना, विद्युत कनेक्‍शन एवं आयुष्‍मान कार्ड की सुविधा भी शासन की ओर से मिली है।

==============================

साडी पर पेंटिग बनाकर प्रचार प्रसार

नीमच 17 अप्रेल 2023, नीमच जिले के ग्राम पंचायत पालसोड़ा में सी.एम. फेलो नीलेश मिश्रा के नेतृत्व में जनसेवा मित्र कांता पाटीदार और ज्योती पाटीदार ने मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार के लिए साड़ी पर पेंटिंग और बैच बनाकर महिलाओ को प्रेरित किया । इस कार्य में सचिव, सरपंच, आंगनवाडी कार्यकर्ता, ए.एन.एम.और गांव की महिलाओं ने सहयोग प्रदान दिया।

===============================

लापरवाह बस ड्राईवर को 2 वर्ष का कारावास

जावद। श्रीमान मनीष छापरिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, तहसील जावद, द्वारा तेजगति से लापरवाहीपूर्वक बस को चलाते हुवे सामने से मोटरसायकल को टक्कर मारकर उसकी मृत्यु कारित करने वाले आरोपी बस ड्राईवर गंगाराम पिता सोहनलाल धाकड़, उम्र-22 वर्ष, निवासी-ग्राम अथवाकला, थाना सिंगोली, जिला नीमच को धारा 304ए भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत न्यायालय 2 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू. अर्थदण्ड एवं धारा 279 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 500रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री योगेश कुमार तिवारी द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना 8 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 18.09.2015 दोपहर के 1 बजे मोरवन रोड़ स्थित बाछड़ा डेरो के पास की हैं। घटना दिनांक को फरियादी मनोहरसिंह व उसका भाई महेन्द्र सिंह अपनी-अपनी मोटरसाईकल से बैंक के कार्य से नीमच जा रहे थें तभी मोरवन रोड़ स्थित बाछड़ा डेरों के पास मूंदड़ा बस के ड्राईवर गंगाराम धाकड ने बस को तेजगति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए महेन्द्रसिंह की मोटरसाईकल को सामने से टक्कर मार दी, जिस कारण महेन्द्रसिंह नीचे गीर गया व उसे चोटे आई। आरोपी बस को भगाकर वहां से चला गया। महेन्द्रसिंह का भाई मनोहरसिंह उसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय, नीमच ले गया, जहां पर ईलाज के दौरान महेन्द्र सिंह की मृत्यु हो गई। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना जावद पर की, जिस पर से अपराध क्रमांक 359/15 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। विवेचना के दौरान बस ड्राईवर को गिरफ्तार कर व बस को जप्तकर शेष आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग पत्र जावद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी व चश्मदीद सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराया गया, जिस पर से न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री योगेश कुमार तिवारी, एडीपीओ द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
23:10