
आलोट विकासखंड की नवोदय चयन परीक्षा 2026 बैठक संपन्न
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों के पंजीयन की प्रक्रिया जारी है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 हैं।
आवेदन पत्रों को अधिकतम पंजीयन कराने हेतु एक समीक्षा बैठक कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोट में विकास खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई,जिसमें आलोट विकासखंड के समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार जोशी द्वारा चयन परीक्षा 2026 के ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि,आवेदन पत्रों की स्थिति, परीक्षा की योग्यता, जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को हटाने आदि की जानकारी प्रदान कर नवीन लक्ष्य एवं वर्तमान में पंजीकृत आवेदन पत्रों की स्थिति को प्रस्तुत किया।
बैठक में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शांतिलाल तेली द्वारा समस्त महानुभावों का स्वागत करते हुए नवोदय विद्यालय में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ होनहार, निर्धन,वंचित, पिछड़े वर्ग के साथ,पात्र विद्यार्थियों विशेष रूप से लड़कियों के आवेदन पत्र पंजीकरण कराने का निर्देश प्रदान किया साथ ही नवोदय एल्युमिनी विद्यार्थियों के देश की विभिन्न संस्थाओं में उच्च पदों पर कार्यरत होने के साथ नवोदय विद्यालयों के श्रेष्ठ रिजल्ट आदि का जिक्र किया एवं आलोट विकासखंड द्वारा पूर्व वर्ष में भी किए गए कार्य की प्रशंसा की।
विकासखंड स्रोत समन्वयक प्रहलाद सिरोनिया द्वारा समस्त जनशिक्षकों को लक्ष्य पर फोकस करने एवं प्राथमिक विद्यालय के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से कक्षा 5वीं के समस्त पात्र विद्यार्थियों को आवेदन पत्र भरने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य प्रदान किया साथ ही नवोदय विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं एवं श्रेष्ठ शिक्षण व्यवस्था की सराहना की एवं संकुल के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्राचार्य को समूह में जोड़कर व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश प्रदान किया।
बैठक में उपस्थित बी ई ओ दिलीप शर्मा द्वारा जनशिक्षकों को प्रत्येक विद्यालय से विद्यार्थियों के आवेदन अनिवार्य रूप से करने, जिलाधीश महोदय द्वारा जारी पत्र एवं आलोट विकासखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही, साथ ही विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता नहीं होने की बात कही जिससे जिन विद्यार्थियों के जाति प्रमाण नहीं बन सके है वे भी आवेदन आसानी से कर सकेंगे।
बैठक के अंत में परीक्षा प्रभारी जोशी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, संकुल प्राचार्य, जनशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए नवोदय चयन परीक्षा संबंधित फ्लेक्स, पोस्टर आदि का वितरण किया गया।
प्रचार प्रसार की श्रृंखला*में नवोदय विद्यालय के अभिभावक एवं पत्रकार शंभु सिंह तंवर एवं अमर सिंह जी सोलंकी द्वारा प्रधानाध्यापक बाबूलाल परिहार एवं शिक्षक ज्ञानेंद्र सिंह के साथ प्राथमिक विद्यालय किशनगढ़ ताल के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के आवेदन पत्र भरने के लिये प्रेरित किया गया।