समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 3 फरवरी 2023

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हितलाभ वितरण आज
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमच 2 फरवरी 2023, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना की अध्यक्षता में बुधवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आज 3 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 की द्वितीय किस्त के अंतरण से संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा एवं जिलास्तर, उपखंड स्तर एवं पंचायतस्तर पर कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
बैठक मे शासन निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे, विकास यात्रा अंतर्गत यात्रा के रूट, यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओ के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, पंचायतस्तर पर बी-1 वाचन एवं अभिलेखों के शुद्धिकरण संबंधी कार्यों को संपादित करने करने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख, पीओ डूडा, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अधीक्षक भू-अभिलेख आदि उपस्थित थे। बैठक में अपर कलेक्टर ने दोनों ही कार्यक्रमों के सुचारू से संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश दिये ।
=======================
मंत्री श्री सखलेचा 4 को जावद आएंगे
नीमच 2 फरवरी 2023, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 4 फरवरी शनिवार को दोपहर 2 बजे उज्जैन से कार व्दारा प्रस्थान कर, शाम 5 बजे जावद पहुंचेगे।
=========================
डॉ.भीमराव अम्बेड़कर आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
नीमच 2 फरवरी 2023, म.प्र.शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए डॉ.भीमराव अम्बेड़कर आर्थिक कल्याण योजना संचालित की गई है। इस योजनान्तर्गत हितग्राही पोर्टल samast.mponline.gov.in एमपी ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिला अंत्यावसायी कार्यालय कलेक्टोरेट नीमच से सम्पर्क किया जा सकता है।
इस योजना का लाभ लेने के आवेदक एसडीएम द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, आधार कार्ड, समग्र आईडी, राशन कार्ड, पेन कार्ड के साथ ऑनलाईन samast.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
=======================
‘’मै भारत हूं गीत का प्रचार-प्रसार’’करने के निर्देश
नीमच 2 फरवरी 2023, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को जारी किये गय, मैं भारत हूं गीत का प्रचार-प्रसार जिला निर्वाचन कार्यालयों तथा मतदान केन्द्र स्तर पर करने के निर्देश दिए गए है ।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उक्त गीत का प्रचार-प्रसार अपने अपने स्तर टविटर, फेसबुक, सामान्य समाचार पत्रों, समस्त प्रकार के इलेक्ट्रानिक मीडिया, समस्त कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों, समस्त सार्वजनिक स्थानों जैसे-रेल्वे स्टेशनों, घण्टाघर, सिनेमा हाल आदि जगह अगले दो माह तक करने के संबंधितों को जारी किये गये है।
=======================
//खुशियों की दांस्ता//
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत साईकिल रिपेयर की दुकान
संचालित कर आत्मनिर्भर बना गोपाल
नीमच 2 फरवरी 2023, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिले आर्थिक लाभ से अपने स्वयं का साईकिल रिपेयर का व्यवसाय स्थापित कर, सरवानिया महाराज निवासी 40 वर्षिय गोपाल अब आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गया है। पहले गोपाल साईकिल रिपेयर का काम करता था। उसे अपने परिवार के भरण-पोषण में बहुत परेशानियों का सामना करना पडता था। ऐसे में उसे नगर परिषद के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में पता चला,तो उसने इस योजना के तहत आवेदन किया।
गोपाल को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना यूकों बैंक सरवानिया महाराज से 10 हजार रूपये का ऋण मिला।इससे उसने साईकिल रिपेयर के लिए सामान खरीदा कर,साईकिल रिपेयर का काम प्रारम्भ किया। उसका यह काम-धन्धा चल निकला और गोपाल को इससे अच्छी आमदनी होने लगी। धीरे-धीरे उसने बैंक ऋण भी चुका दिया। इस पर उसे क्रमश:20 हजार एवं 50 रूपये का ऋण पुन:मिल गया। इससे उसने साईकिल रिपेयर के काम को विस्तारित किया। इससे उसकी आमदनी में भी बढोत्तरी हुई। अब वह अपने परिवार का अच्छे से भरण-पोषण कर पा रहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आर्थिक मदद के लिए गोपाल, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए, उनका आभार व्यक्त कर रहा है।
=======================
//खुशियों की दास्ता//
समाधान एक दिवस के तहत पवन को तत्काल मिला निवासी प्रमाण पत्र
नीमच 2 फरवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। ग्राम जावी निवासी पवन कुमार पिता रामनारायण मेघवाल को लोकसेवा केन्द्र नीमच से गुरूवार को मात्र आधे घन्टे में निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। पवन ने गुरूवार को प्रात: 11.30 बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे गुरूवार को दोपहर 12 बजे निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। तत्काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से पवन काफी खुश है, उनका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्यवस्था से।
=======================
//खुशियों की दास्ता//
समाधान एक दिवस के तहत बालमुकुन्द को तत्काल मिला निवासी प्रमाण पत्र
नीमच 2 फरवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से त्वरित सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। ग्राम रावतखेडा निवासी बाल मुकुन्द पिता बाबुलाल रावत को लोकसेवा केन्द्र नीमच से गुरूवार को मात्र आधे घन्टे में स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। बालमुकुन्द ने गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे लोकसेवा केन्द्र नीमच में निवासी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे बुधवार को प्रात:11 बजे निवासी प्रमाण पत्र मिल गया। तत्काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से बालमुकुन्द काफी खुश है। उसका कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। पर यह सम्भव हो सका है, समाधान एक दिवस व्यवस्था से।
=======================