अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संकेतिक भूख हड़ताल का किया आयोजन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संकेतिक भूख हड़ताल का किया आयोजन।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद औरंगाबाद के द्वारा रमेश चौक के समीप राजा नारायण सिंह पार्क में एक संकेत भूख हड़ताल आयोजन किया जिसमे मगध विवि के समस्त छात्रों की ओर से विवि में छात्रों की मांगों को लेकर छात्रों का आक्रोश अब चरम सीमा पर पहुंच गया है छात्र धरना-प्रदर्शन, रैली, अनिश्चितकालीन धरना, पैदल मार्च आदि से लेकर विश्वविद्यालय कैंपस में उग्र आंदोलन तक बाध्य हो चुके हैं। विगत वर्ष में छात्रों के द्वारा मगध विश्वविद्यालय प्रशासकीय भवन के मुख्य द्वार पर लगभग 48 दिन का धरना प्रदर्शन किया गया ,इसके पूर्व भी कई वर्षों से छात्र अपने लंबित पड़े परीक्षा, परिणाम,प्रमाण पत्र, विश्वविद्यालय की अनियमितता एवं विवि में व्याप्त भ्रष्टाचार, बदहाली व प्रशासनिक अराजकता के विरोध में कभी शांतिपूर्ण तो कभी उग्र रूप से आंदोलन करते रहे हैं ,किंतु मगध विश्वविद्यालय प्रशासन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा। छात्रों ने इस संबंध में गौरवपूर्ण मगध के स्वर्णिम इतिहास की जानकारी देते हुए सभी छात्रों को इसके गौरव की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाने को कहा है। छात्र नेता दीपक कुमार ने कहा कि आज़ादी के दूसरे दशक में भारतीय शिक्षा को दुनिया भर में प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से युगदृष्टा महापुरुषों ने मगध विश्वविद्यालय की स्थापना बुद्ध की ज्ञान-स्थली बोधगया में स्थापित की। इसकी महत्ता इसी बात से लगाई जा सकती है कि विभिन्न देशों के छात्र शिक्षा ग्रहण करते आते थे। स्थापना काल से उसकी शिक्षा की व्यवस्था का इतिहास स्वर्णिम काल रहा है। छात्रों ने कहा, लेकिन विगत कई वर्षों से मगध विवि पर शिक्षा माफिया का कब्जा होता जा रहा है। समयानुसार नामांकन दाखिल न होना, वर्ग संचालन व्यवस्थित रूप से न होना, समय पर परीक्षा का आयोजन और ससमय परीक्षाफल का प्रकाशन न होना मगध विवि की पहचान बन गई है। इससे यहां के छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। अब छात्रों का सब्र का बांध टूट चुका है आज से छात्र आवाहन करते हैं कि विगत दिनों में मगध विश्वविद्यालय के अंदर सभी कॉलेजों में धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी करेंगे साथ ही राज भवन तक इस प्रदर्शन को आगामी दिनों में पहुंचाने का काम करेंगे !!इस अवसर पर अभविप के जिला संयोजक अभय कुमार, सौरभ कुमार, पिंटू कुमार, बबलू कुमार, ऋषि, सतीश, विकास, सौरभ सिंह चौहान, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, मनीष कुमार ,विवेक कुमार, बबलू कुमार सिंह, मनीष कुमार, सागर कुमार, राणा मुकुल , सुजीत कुमार ,हेमंत शर्मा ,कुणाल व अन्य सैकड़ों छात्र इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए