मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 19 फरवरी 2025 बुधवार

/////////////////////

कलेक्टर श्री बाथम ने जनसुनवाई में आई वृद्धा को उसकी बेटी से मिलवाय

जनसुनवाई में 53 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने प्राप्त 53 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए निराकरण के निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव तथा सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा भी जनसुनवाई की गई।

जनसुनवाई में रतलाम की सुभाष नगर निवासी 70 वर्षीय वृद्धा सदरुन्निसा आवेदन लेकर आई कि उसकी बेटी उज्जैन सेवा धाम आश्रम में रहती है, बेटी से मिलने का मन है। कलेक्टर श्री बाथम ने संवेदनशीलता के साथ वृद्धा के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा तथा महिला बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा को निर्देशित किया कि वृद्धा सदरुन्निसा को उसकी बेटी से मिलवाने की व्यवस्था जाए। कलेक्टर के निर्देश पर उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा वृद्धा सदरुनिशा को लेकर मंगलवार को ही उज्जैन सेवा धाम आश्रम पहुंची और उसकी बेटी जेबुन्निसा से मिलवा दिया। मां-बेटी आपस में मिलकर भाव विभोर हो गई और हृदय से कलेक्टर श्री राजेश बाथम को धन्यवाद दिया।

जनसुनवाई में बोरखेडा के निवासियों द्वारा जनसुनवाई में बताया गया कि ग्राम के रोजगार सहायक द्वारा पंचायत स्तर पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है और ना ही न्यू पी.एम. आवास का सर्वे किया जा रहा है। साथ ही आधार, समग्र आईडी, खेत तालाब, मेढ बंधान, कपिल धार, कूप निर्माण जैसे कार्य भी पंचायत स्तर पर नहीं किए जा रहे हैं। रोजगार सहायक द्वारा किसी भी काम के लिए हितग्राही को मना कर दिया जाता है। रोजगार सहायक पंचायत मुखिया, सरपंच, पंच का फोन नहीं उठाता है और ना ही समय पर पंचायत आता है। जनवरी 2025 में पी.एम. आवास का नया सर्वे आरम्भ हुआ था तब ग्राम के निवासियों द्वारा कहा गया था कि कुछ लोग गांव से बाहर मजदूरी करने चले जाएंगे तो पी.एम. आवास योजना से वंचित रह जाएंगे, इनके नाम इंद्राज कर लिए जाएं तब भी रोजगार सहायक द्वारा पी.एम. आवास सर्वे सूची में नाम नहीं जोडे गए। आवेदन संबंधित विभाग को त्वरित निराकरण के लिए भेजा गया है।

जनसुनवाई में भोई मोहल्ला काजीपुरा निवासी बालकिशन ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी को ज्ञात हुआ है कि जिन व्यक्तियों के पास श्रम विभाग का कार्ड होता है उन्हें एक लाख रुपए की राशि श्रम विभाग की ओर से प्रदान की जाती है। प्रार्थी को उक्त योजना का लाभ दिलाने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए आयुक्त नगर निगम को भेजा गया है।

प्रताप नगर निवासी कमलाबाई मकवाना ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया विधवा महिला होकर विधवा पेंशन पर अपना जीवन निर्वाह कर रही है। प्रर्थिया जिस झोपडीनुमा मकान में निवासरत है उसकी दीवारें जर्जर होकर फट रही है, कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। प्रार्थिया के पास इतना राशि भी नहीं है कि वह उसका नवनिर्माण कर सके। अतः प्रार्थिया को दीवारों की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का कश्ट करें। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है।

पीएनटी कालोनी के निवासियों द्वारा संयुक्त रुप से दिए गए आवेदन में बताया गया कि पीएनटी कालोनी से निकलने वाली डीजे की गाडी का साउण्ड अत्यधिक होने से रहवासियों, बुजुर्गों तथा बच्चों को साउण्ड से निकलने वाले वाउब्रेस से असहनीय पीडा का सामना करना पड रहा है। अतः उचित कार्रवाई की जाए। आवेदन एसडीएम रतलाम को निराकरण के लिए भेजा गया है।

=============

आबकारी विभाग द्वारा 13 हजार रूपए मूल्य की अवैध शराब जब्त

रतलाम 18 फरवरी 2025/ सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवम् सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पी.सी. केरवार के नेतृत्व में वृत सैलाना में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को वृत्त प्रभारी वृत्त सैलाना चेतन वैद एवं स्टाफ द्वारा वृत्त के सैलाना एवं ग्राम अडवानिया मे राजेश पिता नंदू से 01 पेटी बियर, 20 पाव देशी मदिरा प्लेन, सुन्दरलाल पिता कालूराम कुमावत से 08 बॉटल विदेशी मदिरा व्हिस्की जप्त कर आबकारी अधिनियम धारा 34 (1) के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए। उक्त जप्त 7.8 बल्क लिटर बियर, 3.6 बल्क लिटर देशी मदिरा एवं 05 बल्क लिटर विदेशी मदिरा का अनुमानित मूल्य 13000 रु. है।

==================

दस्तक अभियान द्वितीय चरण का शुभारंभ विटामिन ए का घोल पिलाकर किया गया

रतलाम 18 फरवरी 2025/ रतलाम जिले में दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन माह जून से अगस्त में किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन दिनांक 18 फरवरी से 18 मार्च के दौरान किया जाएगा। अवधि में स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा 9 माह से 5 वर्ष की आयु के बच्चों कोविटामिन ए के घोल की खुराक पिलाई जाएगी । अभियान के प्रथम चरण में चिन्हित एनीमिक बच्चों का डिजिटल हीमोग्लोबीनोमीटर से फॉलो अप जांच एवं प्रबंध किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ जिले के विभिन्न विकासखंड में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।

============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}