शासकीय आयोजन में भाजपा के बैनर पर भड़की कांग्रेस, कार्यक्रम का बहिष्कार कर बोले चलो..चलो..!

**********************
मंत्री श्री डंग ने कहा कांग्रेस का ही बहिष्कार हो चुका
सीतामऊ। शुक्रवार को मंत्री हरदीप सिंह डंग सीतामऊ में 90 लाख रूपये से निर्मित अनुविभागीय कार्यालय का शुभारंभ करने पहुचे थे। जहां उन्होंने मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार एवं सीतामऊ एसडीएम श्री राजेश शाह सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काटकर नव निर्मित अनुविभागीय भवन का लोकार्पण चल रहा था।
परन्तु उससे पहले ही शासकीय निमंत्रण पर कार्यक्रम आए स्थानीय कांग्रेस के नेताओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए, चलों चलों कह कर कार्यक्रम के बीच मे ही उठकर चले गए, कारण था आयोजन का मंच ओर उसके पीछे भारतीय जनता पार्टी का बेनर लगा।
इस पर कांग्रेस नेता विनय राजोरिया ने बताया कि प्रशासनिक निमंत्रण पर सभी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में पहुचे थे लेकिन कार्यक्रम और मंच पूरी तरह भाजपा के नियंत्रण में संचालित हो रहा था जो कि संहि नही था। जिसके चलते मेरे साथ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पंवार, कर्मवीरसिंह भाटी, मिथुन शर्मा, श्यामसिंह लखवा, जगदीश कोठारी, संग्रामसिंह कुरावन, गुलनावज खान सहित कई लोगो ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले वहाँ से जाना ही उचित समझा।
इधर कांग्रेस के बहिष्कार के सवाल पर मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कहा की अब कांग्रेस क्या बहिष्कार करे पूरी कांग्रेस का ही बहिष्कार हो चुका है।