समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 8 अप्रैल 2023

पेंशनर महासंघ का मंदसौर नगर सम्मेलन 9 अप्रैल को
मन्दसौर। सेवानिवृृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर के सदस्य पेंशनरों में सक्रियता, संघर्ष एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति रूचि पैदा करने व स्वयं के प्रति उदासिनता का भाव समाप्त करने के सुखी एवं सुदीर्घ जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर सकी प्राप्ति के लिये प्रयास के उद्देश्य से मंदसौर नगर का सम्मेलन 9 अप्रैल 2023, रविवार को संजय गांधी उद्यान में पं. मदनलाल जोशी सभागृह में प्रातः 10 से दोप. 1 बजे तथा दोप. 1.15 से 3 बजे तक के दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा।
प्रथम सत्र में पेंशन अधिकारी, कोषालय अधिकारी एवं बैंकों के शाखा प्रबंधक को आमंत्रित कर पेंशनरों की समस्या, समाधान एवं सुझावों पर परिचर्चा की जावेगी।
द्वितीय सत्र में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर पेंशनरों की समस्याओं को हल किये जाने हेतु वातावरण बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम समाप्ति पर आमंत्रित अतिथियों एवं सदस्यों का सहभोज होगा।
सभी सदस्यों ने सम्मेलन में भाग लेने की अपील महासंघ जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर, समन्वयक डॉ देवेंद्र पुराणिक , नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, नगर सचिव चन्द्रकान्त शर्मा, डेकेयर सचिव राजेन्द्र पोरवाल, नगरसंगठन सचिव प्रभुदयाल शर्मा, नगरप्रचार सचिव देवकीनंदन पालरिया, कोमल वाणवार, सतीश शर्मा दिनेश खत्री ,भूपेंद्र तिवारी, लक्ष्मीनारायण आंजना बसन्त कुमार हुपेले ,आनन्दीलाल पण्ड्या, अशोक पंवार, गोविन्द पारिख, सुधीर कुलकर्णी, दिलिप कुमार काले, रमेशचन्द्र सोनी, चित्रसेन नरानीया, घनश्याम व्यास, गोवर्धनदास बैरागी, राजेन्द्र पाठक, निरंजन भारद्वाज, कन्हैयालाल सोनगरा, शिवनारायण व्यास, हरिसिंह पंवार, महावीर रघुवंशी, ओपी मिश्रा, श्रीमती चन्द्रकला सेठिया,श्रीमति सुषमा सेठीया, श्रीमती शकुंतला चौहान,अभय कुमार भटेवरा, अजीजुल्लाह खान खालिद कैलाश उपाध्याय, अमृतलाल पाण्डेय, टीकमचंद सांखला, अनन्त तारे, श्याम सोनी, धर्मेन्द्र शर्मा, बाबूलाल नीमा, दुर्गेश काशिव, दिनेश द्विवेदी, अनिल श्रोत्रिय, बसन्त परमार, सूरेश पाठक, गोपालदास रामावत, फतेहलाल कियावत, अम्बालाल चन्द्रावत, अशोकसिंह शक्तावत, किशनदास चौहान एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने की है।
मंत्री श्री डंग ने ग्राम बसई में निर्मित होने वाले 33/11 के वी उपकेंद्र का भूमि पूजन किया
मंदसौर 7 अप्रैल 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम बसई में निर्मित होने वाले 33/11 के वी उपकेंद्र का भूमि पूजन किया। भूमिपूजन अवसर पर मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि अब मध्य प्रदेश लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। इसके साथ ही खेती कार्य के लिए भी 10 घंटे बिजली प्रदान की जा रही हैं। एक समय था, जब किसान बिजली का इंतजार करते-करते कई घंटे गुजर जाते थे। तब बिजली आती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम बिजली के क्षेत्र में भी लगातार सराहनीय कार्य कर रहे हैं। अब बिजली को लेकर कहीं पर भी कोई समस्या नहीं रही। प्रदेश सरकार ने सिर्फ बिजली में ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में चहुमुखी विकास किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार सहित जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, आम नागरिक मौजूद थे।
=====================
मंत्री श्री डंग ने 90 लाख रूपए की लागत से निर्मित एसडीम कार्यालय का लोकार्पण किया
मंदसौर 7 अप्रैल 23/ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने आज सीतामऊ में 90 लाख की राशि से निर्मित अनुविभागीय कार्यालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सहित जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सीतामऊ एसडीएम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।
====================
आप भी आना, सहेलियों को भी लाना, लाडली बहना योजना में पंजीयन कराना
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल लाडली बहना जन जागरूकता रैली
मंदसौर 7 अप्रैल 23/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर मंदसौर शहर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका ने मिलकर एक विशाल जन जागरूकता रैली निकाली। रेली के माध्यम से उन्होंने लाडली बहना योजना का प्रचार प्रसार किया। इस दौरान सभी ने मिलकर एक आवाज में लाडली बहना योजना के नारे भी लगाए। नारे लगाते हुए उन्होंने कहा कि “आप भी आना सहेलियों को भी लाना लाडली बहना योजना में पंजीयन कराना”। यह रैली महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से निकाली गई। इस रैली के माध्यम से शहर में व्यापक जागरूकता बढ़ रही है और लोग भी अधिक से अधिक संख्या में आकर पंजीयन करवा रहे हैं।
====================
पीएम स्वनिधि योजना ने घर खर्च चलाने में आ रही दिक्कतों का समाधान किया : श्री राजमल
मंदसौर 7 अप्रैल 23/ खेती एवं व्यवसाय को लाभ का धंधा बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। मल्हारगढ़ के चारभुजा मार्ग निवासी श्री राजमल पिता श्री कजोडीमल भाना बताते है कि वे एक पानी पतासे(फास्ट फूड) की दुकान चलाते है। जिसमें वे परिवार के संचालन के लिए पर्याप्त आय अर्जित कर लेते है। कोविड-19 के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन लगने की वजह इनका व्यवसाय बंद हो गया। जिससे राजमल को घर खर्च चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन के दौरान परिवार के अन्य जरूरी खर्चों में ही व्यवसाय की राशि जो व्यवसाय चलाने के लिए रखी हुई थी वह भी खत्म हो गयी थी। लॉकडाउन खुलने के बाद व्यवसाय को पुनः पहले जैसे चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही शासन की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी नगर परिषद के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसके अंतर्गत राजमल द्वारा स्ट्रीट वेंडर योजना में अपना पंजीयन करवाकर प्रधानमंत्री पी.एम.स्वनिधि योजना का ऑनलाइन फॉर्म नगर परिषद के माध्यम से बैंक को प्रेषित किया एवं तत्काल इन्हें 10,000 (दस हज़ार रूपये) का ऋण प्राप्त हो गया। बैंक से ऋण प्राप्त होते ही इनका व्यवसाय पहले जैसा चलने लगा एवं इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ परिवार की आजीविका पहले की तरह चलने लगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ प्राप्त होने पर राजमल सरकार को धन्यवाद देते है।
=========================
मृत मवेशियों की हड्डी ठेका हेतु नीलामी 12 अप्रैल को
मंदसौर 7 अप्रैल 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ द्वारा बताया कि जनपद पंचायत ग्रामीण क्षैत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में मृत मवेशियों की हड्डियों का ठेका वर्ष 2023-24 लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति 12 अप्रैल को प्रात: 11 बजे जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर अमानत राशि 10 हजार रूपये जमा कर नीलामी में भाग ले सकेगें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जनपद पंचायत में सम्पर्क कर सकते है।
=========================
शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 20 नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 10 अप्रैल तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 7 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम भूकी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 20 रकबा 9.800 हें. भूमि अस्थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम भूकी अथवा न्यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकता है।
दशपुर योग शिक्षा संस्थान ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ‘‘सभी के लिये स्वास्थ्य’’ विषय पर सेमिनार आयोजित किया
मन्दसौर। दशपुर योग शिक्षा संस्थान मंदसौर द्वारा योग भवन में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर 7 अप्रैल को ‘‘सभी के लिये स्वास्थ्य (हेल्थ फॉर ऑल)’’ विषय सेमिनार आयोजित किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला आयुष अधिकारी डॉ. कमलेश धनोतिया एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. योगेन्द्र कोठारी उपस्थित थे। अध्यक्षता योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने की।
इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी ने कहा कि केवल शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये शरीर के साथ मन और आत्मा का संतुलन आवश्यक है। अगर यह संतुलन बिगड़ जाता है तो हम बीमार पड़ जाते है। शरीर, मन और आत्मा से स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज, राष्ट्र और विश्व का निर्माण होगा।
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. योगेन्द्र कोठारी ने कहा कि कोलेस्ट्रॉल सेहत के लिए लाभदायक होता है जिससे शरीर में कई क्रियाये होती है, हृदय स्वस्थ रहता है। लेकिन यही कोलेस्ट्रॉल जब बढ़ जाता है तो वह सेहत के लिये खतरनाक हो जाता है। इसलिये कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखना अति आवश्यक है। अनियमित जीवन शैली, केमिकल युक्त भोजन एवं तनाव कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने का कार्य करते है, इसलिये जीवन को नियमित बनाये। केमिकल युक्त भोजन को टाले और तनाव कम से कम ले।
योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि वर्तमान में हर व्यक्ति अच्छी सेहत चाहता है और इसके प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है, किन्तु आज भी कई रोगों का समय पर पता नहीं चल पाता है या समय पर उसका इलाज नहीं हो पाता है। इसके लिये सेहत के प्रति जनजागरूकता आवश्यक है।
योग से 90 फीसदी सर्वाइकल रोग ठीक हो जाता है- डॉ. कोठारी ने कहा आजकल मोबाईल व कम्प्यूटर का उपयोग ज्यादा किया जा रहा है, जिसके कारण सर्वाइकल पेन के रोगी ज्यादा सामने आ रहे है। सामान्यतः 90 फीसदी सर्वाइकल रोग योग व व्यायाम से सही हो जाता है। आपने कहा कि इस रोग से बचना है तो मोबाइल का कम उपयोग करे। कंप्यूटर का उपयोग करते समय सही पोजीशन में बैठे, कमर सीधी रखे, आगे झुके नहीं व पैर के लिये सपोर्ट रखे। साथ ही सोते समय मोटा तकिया न लगाये। आपने कहा कि आजकल बच्चे ज्यादा मोबाइल का उपयोग कर रहे है जिससे उनमें सर्वाइकल की समस्या ज्यादा हो रही है।
आयु का विज्ञान ही आयुर्वेद- डॉ. धनोतिया ने कहा कि आयु का विज्ञान (वेद) ही आयुर्वेद है। हम अपनी आयु के हिसाब से अपनी जीवन शैली बनायेंगे तो निरोगी व दीर्घायु जीवन जीने में काफी हद तक सफलता मिलेगी। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का उद्देश्य है कि स्वस्थ व्यक्ति की स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोगी व्यक्ति के रोग का उपचार करना।
40-45 मिनट ब्रिस्क वॉकिंग करें- डॉ. कोठारी ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को 40-45 मिनट प्रतिदिन ब्रिस्क वॉकिंग अवश्य करना चाहिए। इसके कई फायदे है जैसे दिल की बीमारी का खतरा कम होता है, वजन घटाने में मदद मिलती है डायबिटीज कंट्रोल रहती है।
75 फीसदी ही आहार ले- डॉ. धनोतिया ने बताया कि शरीर में एनर्जी बनाये रखने के लिये दिन में एक बार पूर्ण आहार ले बाकी जब भी कुछ खाये हल्का फुल्का खाये। जिससे पाचन तंत्र भी ठीक से कार्य करेगा। आपने कहा कि हमें भूख का 75 फीसदी ही आहार लेना चाहिये। 100 प्रतिशत भोजन ग्रहण न करें।
सांस लेने के साथ सिटी बजे या खड़खड़ हो तो है कार्डियक प्राब्लम-डॉ. कोठारी ने बताया कि सीढ़िया चढ़ने-उतरने तथा वॉकिग करने के बाद सांस के साथ सिटी बजे या खड़खड़ जैसी आवाज आये, सीने में दर्द हो या लम्बी खासी आये तो यह कार्डियक प्राब्लम हो सकती है। ऐसे में चिकित्सक से जरूर सम्पर्क करे।
प्रारंभ में योग ऋषि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् डॉ. धनोतिया एवं डॉ. कोठारी का शाल व माला से स्वागत योग गुरू सुरेन्द्र जैन, योग शिक्षक जिनेन्द्र उकावत, ओम गर्ग ने किया। संचालन योग शिक्षक लोकेन्द्र जैन ने किया एवं आभार संस्था सचिव जितेश फरक्या ने माना।
इस अवसर पर विजय पलोड़, बीना गर्ग, प्रीति जैन, राजकुमार अग्रवाल, शकुन्तला भट्ट, अरूण शर्मा, संध्या शर्मा, दिनेश पारिख, आस्था जैन, अंगुरबाला मालवीय, सुरेश जैन, सोरभ जैन, संजय गर्ग जूनियर, कैलाश रिछावरा, ललित जैन, गोपालकृष्ण पलोड़, गिरवर माली, सुभाष पाटीदार, आनंद कर्म, कोमल कोटवानी, सपना पमनानी, अलका उदीवाल, सी.एस. नाराणिया, विनिता प्रधान, अजय प्रधान सहित बड़ी संख्या में साधक उपस्थित थे।
राहगीरों की प्यास बुझाने के लिये इनरव्हील ने 3 जल मंदिर लगाये
क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने कहा कि जो इस गर्मी में जल सेवा सच्ची सेवा है। प्याऊ लगाकर लोगों की प्यास बुझाना श्रेष्ठ कार्य है। किरण भामावत, प्रमिला कुमावत व डॉ. रमोला जैन द्वारा प्याऊ लगाकर निस्वार्थ सेवा भावना से यह कार्य किया जाता है। यह सेवा सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदु पंचोली, बीनू कीमती, उपाध्यक्ष डॉ. उर्मिला सिंह तोमर, सह सचिव शर्मिला बसेर, प्रमिला कुमावत, पार्वती बसेर, सोनिया नाहर आदि उपस्थित थे
रंगारंग आतिशबाजी से रोशन हुआ क्षेत्र, गुंजे शहनाई-बैंड और ढोल नगाड़े
मन्दसौर। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पुराने बस स्टेण्ड स्थित प्रसिद्ध व चमत्कारी श्री बड़े बालाजी मंदिर पर मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी महाआरती का आयोजन किया गया। इस आरती में जहां उज्जैन की तोप से पुष्पवर्षा व रंगीन पेपर वर्षा की गई वहीं मधुर धुन, कोटा बूंदी की शहनाई, धार के नगाड़़े, तथा ढोल की आवाज से पुरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस दौरान कोटा बूंदी की रंगारंग आतिशबाजी से रात्रि में मंदिर क्षेत्र का आकाश रोशन हो गया। जिसे देखने हजारों भक्त पहुंचे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी का दरबार आकर्षक फूलों से सजाया गया। प्रातःकाल हवन व आरती की गई। दिन भर बालाजी के दर्शन हेतु भक्तों की कतार लगी रही। रात्रि में हजारों भक्त महाआरती में सम्मिलित हुए।
महाआरती में हुड़को डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, मदनलाल राठौर, किन्नर गुरू अनिता दीदी, समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, नरेश चंदवानी, सोमिल नाहटा, हिम्मत डांगी, अनिल कियावत, भानुप्रतापसिंह सिसौदिया, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू),राजाराम तंवर, रविन्द्र पाण्डे, चौथमल शर्मा, अनिल सुराह, हेमन्त सुरा, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अनुप माहेश्वरी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला, दिलीप व्यास, शरद धींग रूपलाल खिंची, जितेन्द्र व्यास, कपिल सौलंकी, विनोद सुराह, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, बबलू देवड़ा, दीपक बड़सोलिया, उदय भान सुराह, प्रेम मोड़ा, अशोक परमार, हेमन्त सिसौदिया, संजय चौरड़िया, छगनलाल पारिख सहित हजारों भक्त सम्मिलित हुए।
मंदसौर। दशपुर जागृति संगठन क्रांतिकारियों एवं सैनिकों के सम्मान के लिए समर्पित संगठन द्वारा अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के महानायक अंग्रेजो के खिलाफ बगावत का बिगुल रुकने वाले एवं उद्घोष करने वाले मंगल पांडे का बलिदान दिवस 8 अप्रैल को संध्या 7.30 बलिदान दिवस कितने दीपक लगाए जाएंगे भारत के अंदर महान क्रांतिकारियों की आवाज को मुखर करने के लिए सभी अपने विचार व्यक्त करेंगे।
देश में बढ़ रहे अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ दशपुर जागृति संगठन ने जो शपथ उठाई है उसके लिए संगठन के सभी पदाधिकारी गण साथ ही नगर के सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए सभी भाइयों को मंगल पांडे की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ ही शपथ ली जाएगी इस कार्यक्रम के अंदर नई क्रांति का उद्घोष किया जाएगा क्रांतिकारियों का देश बनाने के लिए 10 पुर जागृति संगठन लगातार 15 वर्षों से अपनी आवाज को बुलंद कर रहा है संगठन के डॉक्टर देवेंद्र पुराणिक बी एस सिसोदिया आरसी पांडे रविंद्र पांडे सतनारायण अग्निहोत्री हरिशंकर शर्मा महेश शर्मा अजीज उल्ला खान खालिद राजाराम तवर बंसीलाल टाक रमेश शर्मा चिकित्सालय नरेश त्रिवेदी पूर्व एसडीओ नरेंद्र त्रिवेदी रमेश चंद्र चंद्र राजेंद्र चाष्टा पांडे लोकेंद्र पांडे आशीष बंसल अरुण गौड़ मनोज भटनागर मनोज मंडोरा सीके विश्नोई केशव शिंदे श्याम कहार जितेंद्र गहलोत हरिनारायण उषा कुमावत किरण मंडोरा डॉ उर्मिला तोमर शत्रुंजय सोनी प्रेमलता मिंडा वर्षा बसेर विकास व सीमा चैघड़िया विनीता गॉड जितेंद्र जैन प्रतिभा भट सत्येंद्र सिंह सोम सभी ने आह्वान किया है कि सभी भारत माता चैराहे पर संध्या 7रू30 बजे 8 अप्रैल को पहुंचकर मंगल पांडे को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और नई क्रांति का उद्घोष के लिए ज्यादा से ज्यादा नगर वासियों से भी आवान किया गया है इस कार्यक्रम के बाद देश में 10 पुर गांव के संगठन का जो मुख्य आधार है एक आधार कार्ड एक संपत्ति भ्रष्टाचार से कमाई गई संपत्ति राजसात करने का अभियान भी मंगल पांडे के बलिदान दिवस से तेजी लाने हेतु सभी ने आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 7.30 बजे शपथ के कार्यक्रम में अवश्य पधारें यह जानकारी सत्येंद्र सिंह सोम ने दी।
जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया ने जिला कार्यकारिणी घोषित की
जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में मागदर्शक रामरतन सुराह, मदनलाल मसानिया, मुन्नालाल बानिया, छोटेलाल बानिया, प्यारेलाल बानिया, तुलसीराम कछवाय, नाथुलाल राठौर, जगदीश कुमियां, नेक्सालाल राठौर, गोर्धनलाल सुराह, प्रेमनारायण चंदेल, खेमचंद हिनवार, खुबचंद पहलवान दिवान, भगवती बानिया, भायाजी राठौर, कल्लुराम थम्मार, सुंदरलाल हांस, नाथुलाल बानिया, श्यामलाल हिनवार, मुन्नालाल बानिया, कल्ला रियार, कैलाश बानिया, भीमाजी मोरिया गरोठ, पन्नालाल चंदेल गरोठ, बाबूलाल पडरिया गरोठ, आनंद मोरिया गरोठ, मूलचंद चंदेल गरोठ, विष्णु पडरिया गरोठ, दिनेश सफा गरोठ, रमेश दुबेला गरोठ, राजाराम दिवान गरोठ, बंशीलाल कछवाय गरोठ, हेमंत मसानिया सीतामऊ, घनश्याम सुराह नारायणगढ़, अनिल सुराह नारायणगढ, अर्जुन रियार नारायणगढ़, सुमित रियार नारायणगढ़, सुरेश नारायणगढ़ बनाया गया।
संरक्षक दिलीप कुमिया, धर्मपाल चंदेल, किशोर मसानिया, जमनालाल सुरा, लालाराम पडरिया, मोहनलाल हिनवार, किशनलाल सतोगिया,बलदेव सुराह, गोविन्द बानिया (काकू), पुरनमल थम्मार, घनश्याम हिनवार, श्यामलाल थम्मार खानपुरा, श्याम हिनवार बालागंज, बाबूलाल पडरिया, प्रेम दुबेला, रमेश रियार, शिवदयाल हांस (पाण्डेजी), मदनलाल बानिया, गोपाल थम्मार दलौदा, गोपाल हिनवार, दयाराम हांस, गोपाल थम्मार, चंद्रभान थम्मार, मोहन सतोगिया, सांवलिया थम्मार, चंदन भमनिया, लाला भमनिया, शिव भमनिया, श्याम पाण्डे, लक्ष्मीनारायण पाण्डे, रतनलाल बानिया, काला दिवान, अम्बालाल हांस तथा संयोजक रमेश ग्वाला (पार्षद), ललित चंदेल गरोठ (पार्षद), विनय दुबेला (पार्षद प्रतिनिधी) बनाया गया।
जिला उपाध्यक्ष उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, गोपाल दिवान, ताराचंद थम्मार, मुकेश हांस, ईश्वर चंदेल, सचिव हेमंत सुरा, सहसचिव मनोज रियार, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल थम्मार, प्रवक्ता रवि ग्वाला (सुराह), सह जिला प्रवक्ता दुर्गेश चंदेल, मिडिया प्रभारी मंगल थम्मार (गवली) संगठन मंत्री किशोर बानिया, अनिल सुराह, अशोक हिनवार, मिश्रिलाल रियार, महेश रियार, नितिन बानिया, दिनेश हिनवार, देवीलाल रियार, दिपक चंदेल, घनश्याम हिनवार, प्रचार मंत्री गोपाल कुमिया, राजु सुराह, दिनेश रियार, लाला बानिया, मदन बानिया, प्रेम रियार, मनमोहन रियार, शांतिलाल बानिया, अतिन्द्र मसानिया, प्रकाश हिनवार, भोला दिवान, मिश्रीलाल रियार नरेन्द्र दिवान, जानकीलाल हांस, कैलाश हांस, लल्लु हांस, रामगोपाल मसानिया, मनोज हांस, बम बानिया, महेश बानिया, मिश्रीलाल बानिया, राजेश बानिया, रामप्रसाद थम्मार, दिपक कछवाय, शिवा रायठौर, गोलु रायतौर, चंदन थम्मार, सावलिया पड़रिया, गोपाल रियार, गोपाल बानिया, रमेश बानिया लोकेश हांस, मुकेश हांस (मुक्की), मनोज चंदेल, ललित चंदेल, मनीष चंदेल, कृष्णपाल सागर, महेश दिवान, हंसराज रियार, शंकरलाल मसानिया, सोनु थम्मार, कैलाश बानिया, पवन बानिया, मदन बानिया, नरेश लखोनिया, गोलू रायठौर, पवन हिनवार, कैलाश मसानिया, सुमित थम्मार, मयूर हांस, रामचन्द्र रियार, राजा रियार को बनाया गया।
मंदसौर मंडल अध्यक्ष गोविन्द सुरा, नारायणगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रहलाद बानिया, गरोठ मंडल अध्यक्ष शंकरलाल मोरिया, सीतामऊ मंडल अध्यक्ष हेमंत मसानिया को नियुक्त किया।
जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया ने जिला कार्यकारिणी घोषित की
जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में मागदर्शक रामरतन सुराह, मदनलाल मसानिया, मुन्नालाल बानिया, छोटेलाल बानिया, प्यारेलाल बानिया, तुलसीराम कछवाय, नाथुलाल राठौर, जगदीश कुमियां, नेक्सालाल राठौर, गोर्धनलाल सुराह, प्रेमनारायण चंदेल, खेमचंद हिनवार, खुबचंद पहलवान दिवान, भगवती बानिया, भायाजी राठौर, कल्लुराम थम्मार, सुंदरलाल हांस, नाथुलाल बानिया, श्यामलाल हिनवार, मुन्नालाल बानिया, कल्ला रियार, कैलाश बानिया, भीमाजी मोरिया गरोठ, पन्नालाल चंदेल गरोठ, बाबूलाल पडरिया गरोठ, आनंद मोरिया गरोठ, मूलचंद चंदेल गरोठ, विष्णु पडरिया गरोठ, दिनेश सफा गरोठ, रमेश दुबेला गरोठ, राजाराम दिवान गरोठ, बंशीलाल कछवाय गरोठ, हेमंत मसानिया सीतामऊ, घनश्याम सुराह नारायणगढ़, अनिल सुराह नारायणगढ, अर्जुन रियार नारायणगढ़, सुमित रियार नारायणगढ़, सुरेश नारायणगढ़ बनाया गया।
संरक्षक दिलीप कुमिया, धर्मपाल चंदेल, किशोर मसानिया, जमनालाल सुरा, लालाराम पडरिया, मोहनलाल हिनवार, किशनलाल सतोगिया,बलदेव सुराह, गोविन्द बानिया (काकू), पुरनमल थम्मार, घनश्याम हिनवार, श्यामलाल थम्मार खानपुरा, श्याम हिनवार बालागंज, बाबूलाल पडरिया, प्रेम दुबेला, रमेश रियार, शिवदयाल हांस (पाण्डेजी), मदनलाल बानिया, गोपाल थम्मार दलौदा, गोपाल हिनवार, दयाराम हांस, गोपाल थम्मार, चंद्रभान थम्मार, मोहन सतोगिया, सांवलिया थम्मार, चंदन भमनिया, लाला भमनिया, शिव भमनिया, श्याम पाण्डे, लक्ष्मीनारायण पाण्डे, रतनलाल बानिया, काला दिवान, अम्बालाल हांस तथा संयोजक रमेश ग्वाला (पार्षद), ललित चंदेल गरोठ (पार्षद), विनय दुबेला (पार्षद प्रतिनिधी) बनाया गया।
जिला उपाध्यक्ष उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, गोपाल दिवान, ताराचंद थम्मार, मुकेश हांस, ईश्वर चंदेल, सचिव हेमंत सुरा, सहसचिव मनोज रियार, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल थम्मार, प्रवक्ता रवि ग्वाला (सुराह), सह जिला प्रवक्ता दुर्गेश चंदेल, मिडिया प्रभारी मंगल थम्मार (गवली) संगठन मंत्री किशोर बानिया, अनिल सुराह, अशोक हिनवार, मिश्रिलाल रियार, महेश रियार, नितिन बानिया, दिनेश हिनवार, देवीलाल रियार, दिपक चंदेल, घनश्याम हिनवार, प्रचार मंत्री गोपाल कुमिया, राजु सुराह, दिनेश रियार, लाला बानिया, मदन बानिया, प्रेम रियार, मनमोहन रियार, शांतिलाल बानिया, अतिन्द्र मसानिया, प्रकाश हिनवार, भोला दिवान, मिश्रीलाल रियार नरेन्द्र दिवान, जानकीलाल हांस, कैलाश हांस, लल्लु हांस, रामगोपाल मसानिया, मनोज हांस, बम बानिया, महेश बानिया, मिश्रीलाल बानिया, राजेश बानिया, रामप्रसाद थम्मार, दिपक कछवाय, शिवा रायठौर, गोलु रायतौर, चंदन थम्मार, सावलिया पड़रिया, गोपाल रियार, गोपाल बानिया, रमेश बानिया लोकेश हांस, मुकेश हांस (मुक्की), मनोज चंदेल, ललित चंदेल, मनीष चंदेल, कृष्णपाल सागर, महेश दिवान, हंसराज रियार, शंकरलाल मसानिया, सोनु थम्मार, कैलाश बानिया, पवन बानिया, मदन बानिया, नरेश लखोनिया, गोलू रायठौर, पवन हिनवार, कैलाश मसानिया, सुमित थम्मार, मयूर हांस, रामचन्द्र रियार, राजा रियार को बनाया गया।
मंदसौर मंडल अध्यक्ष गोविन्द सुरा, नारायणगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रहलाद बानिया, गरोठ मंडल अध्यक्ष शंकरलाल मोरिया, सीतामऊ मंडल अध्यक्ष हेमंत मसानिया को नियुक्त किया।
श्री पीपा क्षत्रिय समाज ने मनाया संत शिरोमणी श्री पीपाजी का 700वां जन्मोत्सव, प्रतिभाओं का सम्मान भी किया
पीपाजी जन्मोत्सव पर प्रातः 6 बजे अभिषेक हुआ तथा प्रातः 10 बजे द्वारकाधीश मंदिर, तापेश्वर महादेव व पशुपतिनाथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। उसके पश्चात् द्वारकाधीश मंदिर से संत पीपा जी महाराज के जयकारों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ शाही बग्गी में पीपाजी महाराज की भव्य तस्वीर विराजित कर निकाली गई जो सभी को आकर्षित कर रही थी। मार्ग में जगह-जगह समाजजनों व सामाजिक संगठनों ने ने पीपाजी महाराज की तस्वीर का पूजन आरती कर आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा में सम्मिलित बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरूषों ने बैंड बाजों की सुमधुर धुनों पर नृत्य किया।
यह शोभायात्रा श्री द्वारकाधीश मंदिर से प्रारंभ होकर पशुपतिनाथ मंदिर पुलिया, वीर सावरकर पुलिया धानमंडी, सदर बाजार, मण्डी गेट होते हुए पुनः द्वारकाधीश मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा मार्ग में अनेक जगह युवा संगठन व समाजजनों ने पुष्पवर्षा कर व शीतल पेय के साथ स्वागत किया।
सायंकाल द्वारकाधीश मंदिर पर मुख्य समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्लाटून कमांडर नीमच पुष्पादेवी पंवार, भाजपा जिला मंत्री सीतामऊ, सुनीता पालीवाल, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष मदनकुमार गहलोत, समाजसेवी फतेहसिंह सोलंकी भोपाल, सुभाष पंवार, संतोष परमार, जुगल किशोर, सुनील पालीवाल, भूपेश भाटी, संजय पंवार मंचासीन थे। अतिथियों का ट्रस्टीयों एवं समाजजनों द्वारा पुष्पहार व उपरना पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में स्व. प्रेमकैलाश सौलंकी की स्मृति में उनके पुत्र मुकेश सोलंकी एवं अतिथि व ट्रस्ट द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र व सम्मान राशि भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर साधारण सभा का आयोंजन भी किया गया। जिसमें भूपेश भाटी द्वारा श्री पीपाजी महाराज की बड़ी छबी की हेतु 38 हजार एक रू. एवं प्रदीप भाटी द्वारा पीपाजी महाराज की छोटी छबी की हेतु 21 हजार एक रू, पुष्पादेवी पंवार द्वारा 11 हजार रु. निर्माण हेतु, अन्नपूर्णा कोष हेतु अरुण पंवार ने 2100 रु, पुष्पादेवी पंवार ने 2100रु., राजू पंवार ने 2100रू. देने की नगद व घोषणा की दी
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष अम्बालाल देवड़ा, कोषाध्यक्ष रमेशचन्द्र पंवार, सचिव गोपाल चावड़ा, सहसचिव आंनद भाटी, मीडिया प्रभारी ललित भाटी, कानून सलाहकार ओमप्रकाश पालीवाल, मुकेश सौलंकी, महेश पंवार, शिवनारायण मकवाना, राजेश गेहलोत, लक्ष्मीनारायण मकवाना, यशवंत भटेवरा, पीपा क्षत्रिय समाज युवा अध्यक्ष अंकित भाटी, उपाध्यक्ष कपिल देवड़ा, रवि परमार, मयंक पंवार, अक्षय गेहलोत, तरुण हाडा, रोहित गेहलोत, राजमल हरसोल, गोपाल बड़ोदिया, हरिश पंवार, मांगीलाल डिगांव, विवेक परमार, सन्नी गेहलोत सहित आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंकित चावड़ा एंकर द्वारा किया गया। आभार अध्यक्ष अम्बालाल देवड़ा ने माना। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ललित कुमार भाटी द्वारा दी गई।
मंदसौर। भाजपा जिला कार्यालय पर अनुसुचित जाति मोर्चा द्वारा जिला कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमे आगामी कार्य योजना की जानकारी दी गई। जिले भर से आये कार्यकर्ताओं को उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, अजा मोर्चा जिलाअध्यक्ष अशोक सुर्यवंशी, अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री गोकुल खंडेल, जिला उपाध्यक्ष राजेश पालीवाल प्रदेश कार्यसिमिति के सदस्य जितेन्द्र अटवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेन्द्र यादव, जिला अजा मोर्चा के उपाध्यक्ष रामरतन अटेला, अजा जिला उपाध्यक्ष महेश जुनवाल, अजा जिला मंत्री धरमेन्द्र जटीया, अजा मोर्चा दक्षिण मंडल अध्यक्ष पुष्कर अहिरवार, उत्तर मंडल अध्यक्ष कैशरीमल जटीया मंडल उपाध्यक्ष पुष्कर रत्नावत, मनोहर अहिरवार अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिससे भाजपा से प्रवाहीत होकर भाजपा की सदस्यता एन.एल घांवरी मंदसौर, नन्दकिशोर दडिंग, नन्दराम सुर्यवंशी चक्तिया को सदस्यता दिलाई गयी।
मन्दसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ के द्वारा प्रभु महावीर जन्म कल्याणक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सरिता अग्रवाल एवं सजल जैन एसडीओ ग्रामीण यांत्रिकी जीवी सेवा मंदसौर थे। साथ ही निवृर्तमान अध्यक्ष राजमल गर्ग, नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप कीमती, संयोजक सुरेंद्र लोढा, कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, उप संयोजक अशोक मारू, महामंत्री गोपी अग्रवाल, सुनील तलेरा, दिलीप राका, कोषाध्यक्ष प्रो. डॉ अशोक अग्रवाल, राजेश संचेती, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री भारती अग्रवाल, राखी नाहर, मंत्री रानी अग्रवाल, ललिता मेहता, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री मयंक मित्तल, सिद्धार्थ पामेचा, अक्षय मारु मंचासिन थे।
सांस्कृतिक प्रोग्राम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया। नवकार मंत्र की प्रस्तुति साक्षी जैन एवं नीलू पाटनी के द्वारा की गई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत महामंत्री भारती अग्रवाल, मंत्री रानी अग्रवाल, ललिता मेहता, सहमंत्री किरण रावका, कविता मिंडा, खुशबू नलवाया, सीमा पोरवाल, सोनिया नाहर एवं पूर्व महामंत्री इंदु पंचोली, रश्मि सिंह, शशि मारू, सुनीता मंडी, जमुना बाफना, अंगुरबाला पितलिया, इंदिरा राका, प्रीति जैन के द्वारा किया गया। पूर्व महामंत्री हेमा हिंगड़, निर्मला मेहता, रश्मि जेतावत ,विनीता सिंघवी भी उपस्थित रहे।
अतिथि स्वागत भाषण एवं वर्ष भर के कार्याे की रिपोर्ट महामंत्री भारती अग्रवाल द्वारा दी गई जिसकी सभी ने सराहना की। अतिथि परिचय मंत्री रानी अग्रवाल के द्वारा दिया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर सरिता अग्रवाल एवं सजल जैन ने भी अपने विचार रखें एवं शुभकामनाएं अर्पित की।
कार्यक्रम में दो नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुति की गई जिसमें प्रथम गुरु विद्यासागर महाराज के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आधारित नाटिका की सूत्रधार श्रीमती रश्मि सिंघई ने बहुत ही सुंदर तरीके से रूपांतरण किया। दूसरी नृत्य नाटिका प्रभु महावीर के बचपन पर आधारित रही जिसकी सूत्रधार प्रज्ञा जैन है दोनों ही नाटिका कि समाजजन ने बहुत-बहुत सराहना की और महिला प्रकोष्ठ को बधाई दी। इस अवसर पर संचालन श्रीमती शशि मारू एवं रश्मि सिंघई ने किया और आभार श्रीमती सीमा जैन ने माना। मुख्य अतिथियों को मोमेंटो दिए गए एवं महावीर जन्म कल्याणक पर सहयोगी बने पूर्व महामंत्री निर्मला नरेंद्र मेहता एवं सचिव पी अग्रवाल को भी मोमेंटो दिए गए। एशिया रिकॉर्ड बुक में अपने ग्रुप का नाम दर्ज करवाने वाले राजवीर जैन और क्रिश जैन को भी मोमेंटो प्रदान किया गया इन दोनों ही नाटिका में सहयोगी कलाकार इस प्रकार है जागृति जैन, अंकिता पोरवाल, रंजना जैन, सरिता पटवा, विनीता मेहता, नीता मेहता, किरण रावका, प्रिया खाबीया ,अर्चना खबिया, अनुशी खटोड,़ निकिता दोषी, निकिता कियावत,हिना जैन, प्रज्ञा जैन, प्रीति जैन, बबली सिंहल, कुसुम पोरवाल, पूजा बंडी, रजनी पंचोली, सरोज मोगरा, चंचल मित्तल, सुनीता किर्लाेस्कर, रानी जैन ,सीमा चोरड़िया, प्रियंका जैन निधि जैन, अक्ष सिंहल, वीर दोषी, भाविका नलवाया, पारुल गोयल, चर्चित जैन, जेनिल दुग्गड़,जय अग्रवाल ,अरहम खटोड़ यशवी कटोद, स्वीनी अग्रवाल स्नेही अग्रवाल एकांशी अग्रवाल वेदिका बंडी एसी दांगी आर्ची पटवा विधि जैन पलक खटोड़ , भीनी दुग्गड ,विदित अग्रवाल, क्रिश जैन दर्शन पोरवाल,देशना, हितांशी ,भूमि पंचोली हित मेहता , परिधि ऋषिका मेहता राजवीर जैन मयूरी जैन सभी ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी।
महावीर जन्म कल्याणक पर 1 दिन पूर्व रंगोली मेहंदी 16 स्वप्न सजाओ कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मेहंदी में प्रथम आयुषी राका, दीप्ति सीहल, द्वितीय नूपुर पाटनी, पायल जैन, तृतीय निरागी राका, नव्या मारू रहे, ग्रीटिंग कार्ड्स में प्रथम हिरन जैन, चर्चित दो, द्वितीय हितांशि दोषी एवं के एकांशी अग्रवाल तृतीय प्रसस्ती राका एवं वंशिका जैन रहे रंगोली में प्रथम श्रीमती रोशनी चोरड़िया,द्वितीय श्रीमती अनुश्री खटोड़,तृतीय कुमारी कृति जैन रही 16 स्वप्न सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती नैना बाकलीवाल द्वितीय नीता मेहता तृतीय निकिता कियावत रहे।