मंदसौरमंदसौर जिला
बिजली विभाग से कृषि सिंचाई फीडर का शैडयूल बदलने को लेकर धमनार सहायक यंत्री के नाम दिया आवेदन

वर्तमान समय में फसल कटाई का काम चल रहा है और शार्ट सर्किट एवं लाइन फाल्ट होने का डर
निपानिया अफजलपुर।वर्तमान समय में किसानों के खेतों में फसल पक (सुख) गई है। कही फसल खड़ी है तो कही कटाई का काम चल रहा है दिन के समय को परिवर्तन कर सुबह के समय बिजली देने को लेकर आज ग्राम पंचायत निपानिया अफजलपुर सरपंच प्रतिनिधि बापुलाल डांगी ने मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी धमनार के सहायकयंत्री चंद्रकुमार जैन के नाम धमनार कार्यालय पर(टेक्निकल असिस्टेंट) टीए ओम प्रकाश खिंचावत को आवेदन दिया, दिन के समय बिजली आने पर शॉर्ट् सर्किट एवं लाइन फाल्ट होने से फसलों में आग लगने का डर बना रहता है। इसी विषय को लेकर कृषि फीडर का शैडयूल बदले जाने की मांग की है।