विश्वविद्यालय स्तरीय सप्त दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ समापन

*******************
मंदसौर। राजकुमार जैन
राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विश्वविद्यालय स्तर संयुक्त इकाई शिविर अभिविन्यास कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम दिनांक 06.04.2023 को श्री अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला ग्राम पंचायत दलौदा में संपन्न हुआ।
संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने समापन कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित ही रासेयो शिविर से विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, कार्य कुशलता, सामुदायिक जीवन जीने की भावना, समूह में कार्य करने की भावना आदि का विकास हुआ है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह रासेयो शिविर आपके व्यक्तित्व को निखारेगा और जीवन को सफल बनाने के लिए काम आएगा। सप्त दिवसीय शिविर की दिनचर्या का पालन करने से आप जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत जी धनोतिया (जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, शास. महाविद्यालय दलौदा) ने कहा कि रासेयो शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्र की रक्षा एवं प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि दलौदा क्षेत्र में विश्वविद्यालय स्तर का रासेयो शिविर का आयोजन इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर पर श्रीमती दुर्गा अनिल जी कैथवास (सरपंच, ग्राम पंचायत दलौदा), श्री लोकपाल सिंह सिसौदिया सरपंच ग्राम पंचायत धुंधडका, श्री जगदीश धाकड़ सचिव ग्राम पंचायत धुंधड़का, श्री विजय गर्ग (भाग संयोजक अखिल भारतीय परिषद, मंदसौर भाग) आदि उपस्थित थे।
इस शिविर में जिले भर के 300 विद्यार्थी एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो स्वयंसेवक अर्पित परमार और भूमि मेहता ने किया और शिविर प्रतिवेदन, शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरण प्रो. अनिल कुमार आर्य ने किया एवं आभार शिविर नायक शशांक कदम ने माना।
इससे एक दिन पूर्व स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने डॉ.के. आर. सूर्यवंशी, प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. भूर सिंह निगवाल, डॉ.सुनील माली के नेतृत्व में मुक्तिधाम परिसर एवं श्री गोपाल कृष्ण मंदिर में प्लास्टिक कचरा बिनकर परिसर को प्लास्टिक मुक्ति किया। साथ ही रात्रि में आयोजित कैंप फायर में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए