समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 7 अप्रैल 2023

विपणन कौशल उद्यमिता संचालन का आधारभूत दर्शन है– डॉ. अग्रवाल
विपणन कौशल वस्तुतः एक व्यावसायिक दर्शन है जो यह बतलाता है कि उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को तृप्त करना ही किसी उद्यम के अस्तित्व की आर्थिक और सामाजिक न्यायशीलता है।इसी आधार पर वस्तुओं और सेवाओं की मांग में वृद्धि कर ग्राहकों का सृजन किया जाता है।
उक्त विचार वाणिज्य प्राध्यापक एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बी.बी.ए. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों से साझा करते हुए कहा कि विपणन कौशल में ग्राहकों की इच्छा को संतुष्ट करने के लिए आवश्यक विश्लेषण, संगठन , नियोजन और नियंत्रण किया जाता है। आप शासकीय पी.जी. महाविद्यालय, मंदसौर के प्रबंध विभाग में कैरियर मार्गदर्शन के दृष्टिपत्र अंतर्गत आयोजित व्याख्यान में की-नोट स्पीकर के रूप में बोल रहे थे। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि विपणन में फोर- ‘पी’ यानी प्रॉडक्ट,प्राइस,प्लेस और पब्लिसिटी सबसे महत्वपूर्ण है।संभाषण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ एल. एन. शर्मा ने छात्रों से आव्हान करते हुए कहा कि अब छात्र नौकरी के स्थान पर स्वयं को रोजगार में स्थापित करने की प्रवृत्ति विकसित करें तभी वोकल फॉर लोकल का लक्ष्य साकार होगा ।प्रारम्भ में विषय की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए डॉ. रजत जैन ने कहा कि डिग्रियों से अधिक अब स्किल्स महत्वपूर्ण है । डॉ. जैन ने बताया कि आज जिस पैमाने पर डिजिटलाइजेशन हो रहा है उसने हर इंडस्ट्री में टेक – पेशेवरों की मांग बड़ा दी है । डेवोप्स , साइबर सिक्योरिटी, डाटा एनालिसिस , एआई , क्लाउड कम्प्यूटिंग आदि आज टॉप मोस्ट इन डिमांड स्किल्स में शामिल है । विशेष प्रवक्ता प्रो. साक्षी विजयवर्गीय ने कहा कि ब्लॉकचेन और मेटाबॉल जैसी नई तकनीकों के आगमन ने उद्यमिता के क्षेत्र में नए दरवाजे खोल दिए हैं। इस हेतु विपणन कौशल की इस प्रक्रिया में सप्लाई चैन प्रबंधन , डिजाइन थिंकिंग व सेल्समैनशिप आदि का महत्व अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी ने कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेकर स्वयं को स्टार्टअप की दिशा में सोचना चाहिए , जिससे कि आप अन्य लोगों को भी रोजगार देने में सक्षम हो सकें। संचालन कर रही प्रो. शालू नलवाया ने उद्यमिता के महत्व को प्रतिपादित करते हुए देश के विकास को गति तथा निवेश चक्र बढ़ाने के लिए अधिक प्रयासों को जरूरी बताया। आयोजित कार्यशाला में बी.बी.ए. के 152 छात्र छात्राओं ने सहभागिता करते हुए इसे बहु उपयोगी और प्रेरणास्पद बताया।
=========================
गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य -सांसद श्री गुप्ता
निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प में 170 मरीज हुए लाभान्वित
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा चेलावत हॉस्पिटल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 170 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। तथा शिविर के दौरान की गई जांचों में 50 प्रतिशत छूट दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से ऐसे मरीज जो अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं होते उनके लिये उपयोगी साबित होते है। आपने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है।
विशेष अतिथि नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा कि इस तरह के शिविर से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलती है। लायंस डायनेमिक व चेलावत हॉस्पिटल ने सराहनीय कार्य किया है।
सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि इस तरह के शिविर से इलाज से वंचित लोग अपना इलाज आसानी से करा सकते हैं।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय, लायन क्लब मंदसौर डायनामिक अध्यक्ष पुष्पा चेलावत एवं सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती भी मंचासीन थे।
लायन हेमा लोढ़ा ने नवकार मंत्र स्तुति की। अतिथि स्वागत क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत सचिव मनीषा मंडवारिया व संतोष सेठी ने किया। शुभारंभ समारोह का संचालन चंदा कोठारी ने किया एवं आभार डॉ प्रदीप चेलावत ने माना। इस अवसर पर लायन सुमित्रा चौधरी, ललिता मेहता, सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, सुशीला गोधा, मधुरम पोरवाल, अंजना जैन, रीटा पारीख आदि सदस्य उपस्थित थी।
प्रसिद्ध चिकित्सकों ने दी सेवा- क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि फ्री हेल्थ कैंप में 9 डॉक्टर्स की टीम ने विभिन्न रोगों से ग्रस्त रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. व्ही.एस. मिश्र, डॉ.के.एल.राठौर, डॉ.के. सी. श्रीमाल, डॉ. प्रियंक चेलावत, डॉ शुभम चेलावत, डॉ. कपिल शर्मा, डॉ. श्रुति चेलावत एवम डॉ पीनल चेलावत ने अपनी सेवाएं दी। शिविर के दौरान विभिन्न जांचों में 50 प्रतिशत छूट भी रोगियों को दी गई। शिविर में 170 मरीजों का उपचार किया गया।
इनरव्हील ने अपना घर में कापियां व स्टेशनरी प्रदान की
क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने इस दौरान बालिकाओं से कहा कि कैसी भी परिस्थिति हो हमें हमारी इच्छाशक्ति को कमजोर नहीं होने देना चाहिए। इच्छाशक्ति मजबूत होगी तो निराशा जैसे नकारात्मक स्थिति हमसे दूर रहेगी। खुब अच्छे से पढ़ाई करे और जीवन में उच्च मुकाम करें।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इन्दू पंचोली, ज्योति दोषी, रचना दोषी, शर्मिला बसेर आदि उपस्थित थे। अंत में आभार शर्मिला बसेर ने माना।
भाजपा पिछड़ा मोर्चा दक्षिण मण्डल द्वारा गांव-गांव, घर-घर चलो अभियान
अहमदाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक करेंगे स्वास्थ्य परीक्षण
इस शिविर में अहमदाबाद के प्रसिद्ध जी.सी.एस. हॉस्पिटल के यूरो सर्जन डॉ. आशीष पारिख, स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. ज्वलंत पटेल, कार्डियो सर्जन डॉ. अनितेश शंकर, ऑंको सर्जन डॉ. मोहम्मद असद जुनेजा अपनी सेवाएं देंगे।
गुजराती सेन समाज युवा अध्यक्ष एवं नंद सेवा संकल्प समिति के अध्यक्ष दयाराम चौहान ने बताया कि इस शिविर का लाभ लेने के इच्छुक अपना पंजीयन मो.नं. 7987096619, मो.नं. 9340696374, मो.नं. 9752724830, मो.नं. 9977034600 पर करवा सकते है। दयाराम चौहान ने समस्त आमजन से इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने आयोजन में भाग लिया
गीता भवन के अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य में हनुमन्त अवतरण दिवस पर प्रातः 6 बजे जन्म आरती की गई, तत्पश्चात् पूजा शुभम बैरागी की ओर से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। हनुमंत सहस्त्रनाम यज्ञ कार्य युवा विद्वान पंडित हेमन्त व्यास ने सम्पन्न करवाया। जिसमें मुख्य रूप से ठा. सूरजप्रकाशसिह तोमर दम्पत्ति, पूजा शुभम बैरागी दम्पत्ति, विनोद नीता चौबे दम्पत्ति तथा राजकुमार पाटीदार दम्पत्ति के द्वारा हवन सम्पन्न हुआ। इसके अलावा हवन में विद्या उपाध्याय, कान्तादेवी सोनगरा, श्रीमती शशि सांखला, कैलाश बैरागी, पुष्पा गौड़, श्यामसुंदर, पं. अभिषेक शर्मा, अंजु तिवारी, मंजू राठौर तथा पूर्णाहुति के अवसर पर अर्न्त. संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज, चैतन्य आश्रम के अध्यक्ष समाजसेवी प्रहलाद काबरा, श्रीमती आशा काबरा, वरिष्ठ पत्रकार पं. ब्रजेश जोशी गीता भवन के ट्रस्टीगण सर्वश्री सचिव पं. अशोक त्रिपाठी, सत्यनारायण पलोड़ विनोद चौबे, बंशीलाल टांक, शेषनारायण माली उपस्थित थे। इसके अलावा जनसारंगी संपादक लोकेश पालीवाल, पोरवाल जागृति पत्रिका के संचालक दिलीप सेठिया, पशुपतिनाथ भक्त मंडल के प्रमुख पं. प्रद्युम्न शर्मा, सुनील पंचारिया, श्री पी.डी. शर्मा, रजनीकांत शुक्ला, महावीर रघुवंशी, रमेश ढेबाना, विश्वहिन्दू परिषद के अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, इनके अलाव अमृतबाला शुक्ला, जयश्री सोमानी, अयोध्या बैरागी, उमा कराजनिया, कान्ता सोनगरा, शांति देवड़ा, सावित्री बाई, किरण आर्य, उषा शर्मा, प्रेमलता चौहान, आर्यवीर चौहान, अन्नु पाटीदार, दीपिका देवड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित हुए।
पं. हेमन्त भट्ट ने हवन के पश्चात आरती और फिर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कराया। इस अवसर पर पं. ब्रजेश जोशी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन गीता भवन ट्रस्ट के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने किया। तथा आभार प्रदर्शन बंशीलाल टांक ने माना। शाम को सामूहिक सुन्दरकाण्ड एवं महाआरती का आयोजन किया गया
विश्व स्वास्थ्य दिवस- ‘‘सभी के लिये स्वास्थ्य’’
(योग गुरु सुरेन्द्र जैन)
वर्तमान में हर व्यक्ति अच्छी सेहत चाहता है और इसके प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है, किन्तु आज भी कई रोगों का पता नहीं चल पाता है या समय पर उसका इलाज नहीं हो पाता है नतीजन विश्व में करोड़ों लोग असमय मृत्यु के शिकार हो जाते है।
कोरोना महामारी ने हर व्यक्ति को विवश कर दिया कि यदि ऐसे रोगों से बचना है तो स्वयं को जागरूक करना पड़ेगा। स्वस्थ रहने का एक मात्र उपाय है योग है। योग की क्रियाओं से अपने शरीर के हर अंग को सक्रिय करके रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है। इसी उद्देश्य से संगठन के प्रत्येक सदस्य देश द्वारा हर वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस, विश्व योग दिवस और विश्व ध्यान दिवस मनाये जाते है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस को संगठन ऐसे देश या क्षेत्र को चुनते है जहां स्वास्थ्य चिंता का विषय हो। वर्तमान में जब कोरोना विश्व में एक महामारी के रूप में फैला तो इस संगठन ने अपने सदस्य देशों से मिलकर इसके उपचार का उपाय खोजा। हर वर्ष इस दिन को मनाने के लिये अलग-अलग थीम अपनाया जाता है। सन् 2021 का थीम था ‘‘सभी के लिये एक निष्पक्ष स्वस्थ दुनिया का निर्माण’’ सन् 2022 का थीम ‘‘हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य’’ और इस वर्ष की थीम है ‘‘सभी के लिये स्वास्थ्य (हेल्थ फॉर ऑल)’’
हमारे नगर मंदसौर में पिछले 16 वर्षों से दशपुर योग शिक्षा संस्थान शहर के नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये निःशुल्क योग शिक्षा प्रदान कर रही है, जहां संस्था के संस्थापक योग गुरु सुरेन्द्र जैन योग की बारीकियों को अधिक महत्व देते हुए योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान के माध्यम से कई असाध्य रोगियों को स्वस्थ बना चुके है।
संस्था द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस पर ‘‘सभी के लिये स्वास्थ्य’’ विषय पर विशेष सेमिनार का आयोजन ‘‘योग भवन’’ में किया जा रहा है। जहां स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा साधकों को स्वस्थ रहने और रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। संस्था शहर नागरिकों से आव्हान करती है कि संस्था द्वारा निःशुल्क योग केन्द्र पर आकर योग के माध्यम से स्वयं एवं अपने परिवार को स्वस्थ बनावे।
मन्दसौर। विगत रामनवमी के दिन इंदौर के पटेल नगर में सनातनी हिंदू परिवार के 36 सदस्य काल के गाल में समा गए वहां पर बावड़ी की स्लिप टूट जाने के कारण यह भयंकर हादसा हुआ जिसके कारण इंदौर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में शोक की लहर फैल गई।
पूज्य सिंधी जनरल पंचायत मंदसौर के तत्वावधान में दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकगण एवं महिलाएं उपस्थित हुई तथा उनकी स्मृति में सामूहिक दीप प्रज्वलन के बाद मोबाइल की लाइट से विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित की गई। इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया जिसमें पं राजेंद्र शर्मा, शीतल कोतक, महादेव बालवानी, मोहनलाल सोनी, पंडित मनोज शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम तवर, दृष्टानंद नेनवानी, शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे, ब्रह्माकुमारी सुश्री श्यामा बहन जी, पं अरुण शर्मा, ललित कोतक, ईश्वर भावनानी, जितेंद्र सम्मुखानी, राष्ट्र सेविका समिति की श्रीमती किरण मावर, पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार, पार्षद श्रीमती रेखा राजेश सोनी एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी योग गुरु श्री बंशीलाल टाक सहित कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री राम कोटवानी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस त्रासदी को दोबारा दोहराया नहीं जाए इसलिए मंदसौर नगर में भी ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।
इस अवसर पर मंदसौर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति अध्यक्ष मुकेश होतवानी, गुरु नानक चरण स्थल धर्मशाला समिति अध्यक्ष गोपाल पारवानी, पूज्य सिंधी जनरल युवा पंचायत अध्यक्ष नितेश चिपू सतीदासानी, सिंधु आराधना मंदिर अध्यक्ष राजू गंगवानी, सोनी समाज अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, समाज के वरिष्ठजन पी आर ज्ञानी ,डॉ कुशल शर्मा ,किशनचंद कौतक , राजेश चाहूजा, ठाकुरदास खेराजानी,हेमन्त बुलचंदानी, विनोद कोठारी, कैलाश कौतक, ,शंकरलाल आडवाणी, शंकर हिरानी, भगवान हिरानी, बंटी मलकानी, मनोहर मूलचंदानी,रॉकी बालवानी, सुनील बाबानी, जगदीश आडवाणी महिला शाखा श्रीमती जयश्री कोटवानी, श्रीमती पूजा कोठारी, श्रीमती रश्मि कौतक, श्रीमती वर्षा आडवाणी, श्रीमती रीमा कोठारी, श्रीमती दुर्गा भावनानी जापानी आदि उपस्थित हुए तथा अंत मे गांधीजी की प्रतिमा के चारों ओर मानव श्रंखला बना कर मौन श्रद्धांजलि समर्पित की गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे ने किया
मन्दसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में सामाजिक संस्था निडर युवा सेवा संस्था द्वारा गांधी चौराहे पर भिक्षावृत्ति मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न किया गया इस। अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष द्वारा सभी को शपथ दिलवाई गई, कि कोई भी नगद राशि के रूप में बच्चों को भीख नहीं देगा उसके बदले खाना खिलाएंगे नाश्ता कराएंगे या कपड़े दिलाएंगे लेकिन नगद राशि के रूप में कोई भीख नहीं देगा जिससे कि बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोह का जाल टूट जाएगा और मानव तस्करी तथा दैहिक शौषण से बच्चों को मुक्ति मिलेगी। जिसके लिए सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि हम आज से किसी भी बच्चे को नगद राशि के रूप में भीख नहीं देंगे और उसके बदले उसे खाना नाश्ता इत्यादि कराएंगे और उन्हें शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करेंगे तथा पुलिस प्रशासन और संस्था के सहयोग से जो बच्चों से जबरन भिक्षावृत्ति कराते हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराने का प्रयास करेंगे वह भिक्षावृत्ति कराने वाले लोगों को समझाइए देखकर बच्चे के सुनहरे भविष्य के लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मंदसौर के वरिष्ठ समाजसेवी महेश दुबे, राजाराम तवर, कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन से दिनेश सोलंकी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम कोटवानी, दशपुर विकलांग संगठन से दिनेश चौधरी, भानपुरा से प्रफुल्ल प्रजापति, कुसुम मेहर, गोपाल कुमावत, देवेंद्र पांडियार, जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी, सद्दाम खान, प्रकाश सांखला, जाहिद हुसैन, कन्हैयालाल सूर्यवंशी आदि सदस्यों कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी एमआर मिश्रा द्वारा दी गई।
विश्वविद्यालय स्तरीय सप्त दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ समापन
मंदसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विश्वविद्यालय स्तर संयुक्त इकाई शिविर अभिविन्यास कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम दिनांक 06.04.2023 को श्री अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला ग्राम पंचायत दलौदा में संपन्न हुआ।
संस्था प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने समापन कार्यक्रम में आए समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित ही रासेयो शिविर से विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, कार्य कुशलता, सामुदायिक जीवन जीने की भावना, समूह में कार्य करने की भावना आदि का विकास हुआ है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह रासेयो शिविर आपके व्यक्तित्व को निखारेगा और जीवन को सफल बनाने के लिए काम आएगा। सप्त दिवसीय शिविर की दिनचर्या का पालन करने से आप जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
विशिष्ट अतिथि श्री हेमंत जी धनोतिया (जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, शास. महाविद्यालय दलौदा) ने कहा कि रासेयो शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्र की रक्षा एवं प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि लगातार दलौदा क्षेत्र में संस्था स्तर, जिला स्तर एवं विश्वविद्यालय स्तर का रासेयो शिविर का आयोजन होना इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर पर श्रीमती दुर्गा अनिल जी कैथवास (सरपंच, ग्राम पंचायत दलौदा), श्री लोकपाल सिंह सिसौदिया सरपंच ग्राम पंचायत धुंधडका, श्री जगदीश धाकड़ सचिव ग्राम पंचायत धुंधड़का, श्री विजय गर्ग (भाग संयोजक अखिल भारतीय परिषद, मंदसौर भाग) आदि उपस्थित थे।
इस शिविर में जिले भर के 300 विद्यार्थी एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो स्वयंसेवक अर्पित परमार और भूमि मेहता ने किया और शिविर प्रतिवेदन, शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरण प्रो. अनिल कुमार आर्य ने किया एवं आभार शिविर नायक शशांक कदम ने माना। प्रातः काल शिविर का निरीक्षण करने आए कुलसचिव एवं रासेयो समन्वयक डॉ. प्रशांत पुराणिक ने विश्वविद्यालय स्तर रासेयो शिविर की भूरी–भूरी प्रशंसा की । उन्होंने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन कर स्वयंसेवको को मार्गदर्शन प्रदान किया।
इससे एक दिन पूर्व स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने डॉ.के. आर. सूर्यवंशी, प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. भूर सिंह निगवाल, डॉ.सुनील माली के नेतृत्व में मुक्तिधाम परिसर एवं श्री गोपाल कृष्ण मंदिर में प्लास्टिक कचरा बिनकर परिसर को प्लास्टिक मुक्ति किया। साथ ही रात्रि में आयोजित कैंप फायर में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए