समाचार मध्यप्रदेश नीमच 14 सितंबर 2023

*************************
समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाए पहुचाने में वरदान साबित होगा
आयुष्मान भव अभियान- महामहिम राष्ट्रपति
आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ सम्पन्न
नीमच, 13 सितंबर 2023 , देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रव्यापी आयुष्मान भव अभियान के र्वचुअली शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कहा, कि आयुष्मान भवअभियान अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुचाने में वरदान साबित होगा। अभियान17 सितम्बर से पूरे भारतवर्ष में प्रारंभ होगा। जिसके तहत आयुष्मान आपके द्वार के माध्यम सेपात्र हितग्राही का आयुष्मान कार्ड बनाकर, मुद्रित कार्ड को ई केवायसी के माध्यम से वितरित कियाजावेगा। प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ अकाउंट आभा आई.डी. भी इस अभियान में बनाया जावेगा। हेल्थएण्ड वेलनेस सेन्टर पर प्रति सप्ताह स्वास्थ्य मेले का आयेाजन किया जावेगा। जिसमें असंचारीरोग, संचारी रोग,मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा, टी.बी. मुक्त भारत से संबन्धित सेवाए प्रदाय कीजावेगी। प्रत्येक माह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लाक स्तरीय मेला भी आयोजित किया जावेगा।
2 अक्टूबर 2023 को ग्राम सभा के दिन प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष्मान ग्राम सभा का ओयाजनकिया जावेगा। जिसमें आयुष्मान भारत के पात्र हितग्राहीयों एंव लाभार्थी की सूची का प्रर्दशन वस्वास्थ्य संवाद भी किया जावेगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने कहा, कि इस अभियान के दौरान आयेाजित होनेवाले सेवा पखवाडे में ब्लड डोनेशन केम्प एवं आर्गन डोनेशन हेतु जागरूकता के साथ शपथ भीदिलाई जावेगी।
समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने स्वास्थ्य विभाग केअधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अभियान की रूप रेखा बना ले तथाएच.डब्ल्यु.सी. मेले एवं ब्लाक स्तरीय मेले की सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार करे।
जिससे आमजनों को इसका लाभ मिल सके। उन्होने निर्देश दिए कि रक्तदान शिविर के साथ हीअंगदान जागरूकता हेतु भी स्वयंसेवी संस्थाओ से समन्वय कर व्यापक प्रचार प्रसार की मुहिमचलाने, तथा लोगो को अंगदान के लिये प्रेरित किया जावे। कलेक्टर ने निक्षय मित्रों को भी इसअभियान से जोडने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने भीसम्बोधित किया। वर्चुअल कार्यक्रम में समस्त प्रदेश के प्रतिनिधियों के साथ ही राज्य से लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.विश्वास सारंग, अपरमुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, मिशन संचालक प्रियंका दास के साथ ही जिला स्तर से मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.बघेल, सिविल सर्जन डा.महेन्द्र पाटील, जिला टीकाकरणअधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौड उपस्थित थे।
============================
गौशालाओं में गौवंश के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये-श्री जैन
कलेक्टर ने किया चल्दू, भाटखेडा एवं केलूखेडा में गौशालाओं का निरीक्षण
नीमच 13 सितम्बर 2023, जिले की सभी गौशालाओं में गौवंश के लिए चारा, पशु आहार, पेयजल,उपचार टीकाकरण आदि की बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। पशुओं की अच्छे से देखभालहो। उनका नियमित रूप से पशु चिकत्सको द्वारा द्वारा टीकाकरण एंव बीमार पशुओं का उपचारकिया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को नीमच जनपद क्षैत्र के गॉव चल्दू,भाटखेडा एवं केलूखेडा में गौशालाओं का निरीक्षण करते हुए दिए। इस मौके पर जिला पंचायतसीईओ श्री गुरूप्रसाद, जनपद सीईओ श्री राजेन्द्र पालनपुरे, उपसंचालक पशु पालन डॉ.के.के.शर्मा भीउपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने भाटखेडा की गौशाला के निरीक्षण के दौरान पशुआहर गोदाम,पशु शेड, का अवलोकन किया। उन्होने नव निर्मित पशुशेड का निरीक्षणकर, इस शेड में पशु रखनाप्रारम्भ करने तथा शेड निर्माण की सी.सी.जारी करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होने गौशाला में पशुचिकित्सक की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान बताया गया, कि भाटखेडागोशाला की क्षमता 500 गोवंश को रखने की है। वर्तमान में 282 गौवंश है।कलेक्टर श्री जैन ने गौशाला परिसर में वर्षा जल निकासी की व्यवस्था करने, कीचड सेमुक्ति के लिए मुरम डलवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम केलूखेडा में महिला स्वसहायतासमूह द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया और समूह सदस्यों से चर्चा कर, उपलब्ध गोवंशकी संख्या की जानकारी ली। उन्होने निर्मित गौबर गैस संयत्र की मरम्मत करवाकर, गोबर गैसप्रारम्भ करवाने के निर्देश भी दिए। केलुखेडा में बताया गया, कि वर्तमान में 112 गोवंश उपलबध है।कलेक्टर ने पशु आहार, चारे की उपलब्धता और उसकी खपत की जानकारी ली। उन्होने चल्दूकी गोशाला के निरीक्षण के दौरान गौशाला में बिजली कनेक्शन करवाने, पशुशेड में पंखे लगवानेऔर चारागाह विकास तथा गौशाला परिसर में पौधारोपण करवाने के निर्देश भी सरपंच, सचिव कोदिए।
=====================
कलेक्टर ने खेतों में जाकर देखी सोयाबीन की फसल
नीमच 13 सितम्बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को ग्राम भाटखेडा के भ्रमण दौरानगौशाला के सामने स्थित एक किसान के खेत में जाकर सोयाबीन की फसल का अवलोकन कियातथा अल्प वर्षा बारिश की खेंच के कारण सोयाबीन में नुकसान का जायजा लिया। उन्होनेग्रामीणों और किसानों से भी फसलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
========================
जिले के सभी स्कूल, कॉलेजो में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों का गठन सम्पन्न
नीमच 13 सितम्बर 2023, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदाता जागरूकता अभियानअंतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं कॉलेजों मेंइलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है। शालाओमें इसके गठन का उद्देश्य भविष्य केमतदाताओं को मतदान की प्रक्रियाओं से रूबरू कराना और मतदान के महत्व को समझना और कॉलेजस्तरीय गतिविधियों में पहली बार के मतदाताओं को निर्भीक निष्पक्ष व नैतिक मतदान के महत्व सेअवगत कराकर, अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन, चुनाव प्रक्रिया में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से लेकरनैतिक मतदान की प्रक्रिया तक की संपूर्ण प्रक्रिया से विभिन्न कार्यक्रमों, खेल गतिविधियों और डमीमतदान के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जिले में अभी तक 148 शासकीय व अशासकीय हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में और 13 कॉलेजों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन होचुका है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत सीईओ एवंस्वीप नोडल अधिकारी श्री गुरूप्रसाद के निर्देशन में इन इलेक्टोरल लिटरेसी क्लबों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधि जैसे मेंहदी, रंगोली, मानव श्रृंखला, रैली, निबंध लेखन, माता पिता को पत्रलेखन आदि प्रतियोगिताओं एवं साइकिल रैली, घर-घर जाकर संपर्क कर संकल्प पत्र भरवाने, मतदान कीशपथ दिलाने आदि के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक करने की कार्रवाई सतत की जा रही है।
नवीन मतदाताओं को फॉर्म 6 भरवाकर मतदाता सूची में जोडे जाने हेतु प्रेरित करने एवं नैतिक मतदानके संबंध में उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन, ऑफ़लाइन सुविधाओं जैसे वोट कैसे डालना है , मतदान प्रक्रियाईवीएम के बारे में जागरूकता और ईवीएम पर वोट कैसे डालें, इव्हीतएम के प्रदर्शन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
=======================
पेंशन प्रकरण की तैयारी के संबंध में ई-दक्ष केन्द्र में प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 13 सितम्बर 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार आगामी 03 माह अक्टू्बंर, नवबंरएवं दिसंबर 2023 में सेवानिवृत्ते होने वाले अधिकारी, कर्मचारी को आईएफएमआईएस पर ई-दक्ष केन्द्र नीमच में बुधवार को आयोजित किया गया। जिला पेंशन कार्यालय नीमच के तत्वाधान में पेंशन नियमोंके अनुसार पेंशन से संबंधित सॉफ्टवेयर के माध्यम से पेंशन प्रकरण स्वयं के लॉगिन से आगे बढानेसंबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एन.चौहान एवं बैंक संबंधी समस्यांओं के संबंधमें एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक श्री हेमंत खोरे भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण सहायक पेंशन अधिकारी राजूमेहर, सहायक ग्रेड 2 श्रीमती चेतना पाटीदार, कम्युरटर ऑपरेटर डी.एल. तँवर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
====================
================
हिन्दी दिवस पर कृति संस्था का व्याख्यान
नीमच। वर्तमान में अंग्रेजी माध्यम से षिक्षा के इस दौर में विद्यार्थी मातृभाषा से दूर होते जा रहे हैं। कृति के अध्यक्ष इंजी.बाबूलाल गौड एवं सचिव डॉ.विनोद षर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी व सिंधी भाषा की ख्यात साहित्यकार श्रीमती रष्मि रमानी इन्दौर ’’मातृभाषा से आत्म निर्वासन घातक है’’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगी।
कार्यक्रम संयोजक सत्येन्द्र सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम आज दिनांक 14 सितंबर 2023 गुरुवार को लायंस डेन, गोमाबाई रोड़ में रात्रि 8.30 बजे आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.श्रीमती बीना चौधरी (विभागाध्यक्ष हिंदी, श्री सीताराम जाजू स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय) करेंगी। षहर के हिन्दी प्रेमी व सुधी श्रोतागण अपने परिवार व मित्रों सहित पधारें। उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव एड.कृष्णा षर्मा ने दी।
==================

-खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत हो रहा आयोजन, 15 तक करवा सकते पंजीयन
नीमच, 13 सितंबर । खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत आगामी 16 सितंबर को तहसील स्तरीय अंडर 18 महिला-पुरूष तैराकी प्रतियोगिता नीमच शहर में स्थित नपा के स्वीमिंगपुल में होगी। जिसमें जिले की नीमच, जावद व मनासा तीनों तहसील के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके पूर्व उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीयन अनिवार्य हैजो 15 सितंबर तक निर्धारित स्थानों पर कराए जा सकते है।
जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी एवं नीमच खेल विभाग के दीपक कुमावत ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि खेलो एमपी युथ गेम्स का आयोजन के तहत तैराकी स्पर्धा नगर पालिका नीमच, जिला तैराकी संघ एवं खेल विभाग के माध्यम एवं सहयोग से संपन्न करवाई जा रही है। इसमें जो भी तैराक (महिला व पुरूष) भाग लेना चाहता हैंजिसकी उम्र 18 वर्ष से कम हो पंजीयन करवा सकता है। पंजीयन नीमच में जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी एवं नगरपालिका स्वीमिंगपुल के लाईफ गार्ड सुधा सोलंकी, आयुष गौड़, रोहित अहीर, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर तथा कनावटी स्थित ज्ञानोदय स्वीमिंगपुल कोच बंटी मिथोरा को रजिस्टर्ड करवा सकते है। इसके अलावा जावद तहसील में तैराकी संघ अध्यक्ष भरत जाट मोरवन एवं मनासा तैराकी संघ सचिव राजेश वर्मा पंजीयन करेंगे। तहसील के बाद सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के आधार पर यह प्रतियोगिता जिला, संभाग और राज्य स्तर तक होगी। जिला तैराकी संघ के शरद जैन, प्रकाश मंडवारिया, दिलीप डूंगरवाल, शरद पाटीदार, अनिल सुराना, विष्णु मोदी, रामगोपाल मोदी, शैलेंद्र ठाकुर, सुरेश पटेल, राकेश कोठारी, गोतम पाटोदी, मुकेश चतुर्वेदी सभी ने उक्त प्रतियोगिता में अधिक से अधिक जिले के तैराकों से पंजीयन करवाकर भाग लेने की अपील की है।