नुरूदीनचक में अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

नुरूदीनचक में अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
गोरखपुर थाना चिलुआताल क्षेत्र के ग्राम नुरूदीन चक में मंगलवार को आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अभियुक्त को 13 पौवे बंटी बबली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 मनीष त्यागी, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता और थाना चिलुआताल पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर यह कार्रवाई की।गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना चिलुआताल में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है। आबकारी विभाग और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।आबकारी निरीक्षक श्याम कुमार गुप्ता ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी है कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।