झालावाड़राजस्थान

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन चौमहला के निर्वाचन पर्यवेक्षक नियुक्त

*********************************

चौमहला झालावाड़- अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के नगर इकाइयों के गठन को लेकर लंबे समय से चोमहला के गठन हेतु आज अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र संघवी राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष अशोक मुजावदिया देवास राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विकास गुप्ता ने अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र मुजावदिया शामगढ़  प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन मुन्या  सुवासरा, राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र काला अलोट राजकुमार खरडीया भवानीमंडी को नियुक्त किया है।
पर्यवेक्षक 29 तारीख को चोमहला पहुंचकर मतदान कराकर अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित पोरवाल “रुद्राक्ष” ने बताया कि निर्वाचन को लेकर सभी प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है 5 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया।
पोरवाल समाज चौमहला अध्यक्ष राधेश्याम  मांदलिया ,अजय पोरवाल ,नरेंद्र धनोतिया , पंकज डपकरा, शुभम गुप्ता (पत्रकार)
इनके मार्गदर्शन में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में लोकतांत्रिक तरीके से मतदान के जरिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा सभी युवाओं में अपार उत्साह है वर्तमान में 2 दावेदार दिलीप सेठिया चौमहला, अमित काला चौमहला प्रमुखता से उतरे हैं

जो घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चल रहा है मतदान में लगभग 120 युवाओं का समावेश किया गया है इनके द्वारा अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा उक्त जानकारी पोरवाल युवा संगठन जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता चौमहला ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}