
सड़क दुर्घटना में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
हाइवा की टक्कर से सड़क पर पैदल जा रहे एक युवक की मौत हो गयी। यह मामला अंबा थाना क्षेत्र के अंबा बाजार के समीप की है। मृतक युवक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के कुटुंबा टोले निशुनपुर निवासी सुरजन मेहता के 23 वर्षीय पुत्र रंजय कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक रंजय सामान की खरीदारी करने के लिए पैदल बाजार गया हुआ था। अंबा बाजार से सामान की खरीदारी कर वह अपने घर लौट रहा था। तभी अंबा मोड़ पर हरिहरगंज की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद अंबा थाना की पुलिस के द्वारा घायल युवक को रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया और इसकी सूचना परिजनों को दी गयी।
लेकिन स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घीषित कर दिया। इस घटना के बाद नगर थाना के दरोगा जितेंद्र पासवान शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।
दूसरी घटना मे ऑटो की टक्कर से एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई। यह मामला शहर के रामा बांध बस स्टैंड के समीप की हैं। जहां तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से यह हादसा हो गई। मृतिका की पहचान रामाबांध मुहल्ला स्थित वार्ड नंबर चार निवासी गुड्डू उर्फ धीरेंद्र की आठ वर्षीय पुत्री दुर्गा कुमारी के रूप के हुई है।
जानकारी के मुताबिक सभी लोग घर मे थे। तभी अचानक किशोरी खेलने के लिए परिजन से बिना बताए बाहर निकल गयी। लेकिन जैसे ही वह सड़क पार कर रही थी तभी अचानक एक तेज रफ्तार ऑटो ने उसे टक्कर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। इसके बाद घर के परिजन दौड़े और उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया।