बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को उनके कार्यालय कक्ष में किया सम्मानित
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को उनके कार्यालय कक्ष में किया सम्मानित
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
बिहार लोक सेवा आयोग पटना के स्थापना के 75 वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संचालन के उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्री दयाशंकर बाबू को महामहिम राज्यपाल बिहार द्वारा सम्मानित किया गया।
सोमवार को दोपहर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कार्यालय कक्ष में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्री दयाशंकर सिंह को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अंग वस्त्र, माल्यार्पण और बुके देकर किया सम्मानित।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को सम्मानित होने से शिक्षकों में हर्ष है।
इस अवसर पर संघ के प्रदेश सचिव धनंजय सिंह,जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, प्रधान सचिव विनय यादव,जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष छठू सिंह, संतोष सिंह,उदय कुमार, जिला प्रवक्ता डॉ चंद्रदीप राम, जिला मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय जिला कार्यालय सचिव सुबोध सुमन, जिला सलाहकार मनोज कुमार,शशि रजक, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष सुनील रंजन, दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार, मनोज मंजूल सहित अन्य संघीय पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य हेतु महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया है। संघ के नेताओं ने कहा कि जबसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना औरंगाबाद में श्री दयाशंकर बाबू का आगमन हुआ है तब से उन्होंने शिक्षा और शिक्षक हित में बहुत सारे अच्छे कार्य किए हैं। लगातार विद्यालय भ्रमण करके विद्यालयों में अच्छे शैक्षणिक माहौल बनाने सहित बहुत सारे अच्छे कार्य किए गए हैं इसी को लेकर उन्हें लगातार बधाई एवं शुभकामनाएं मिल रही है।