
किशोर न्याय प्रधान के न्यायाधीश ने मंडल कारा,उपकारा और प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी का किया निरीक्षण
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
किशोर न्याय परिषद के प्रधान न्यायाधीश मनीष कुमार पांडेय ने मंडल कारा औरंगाबाद,उपकारा दाउदनगर और प्लेस ऑफ सेफ्टी बभंडी का औचक निरीक्षण कर वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया और कई मामलों में सुधार के दिशा निर्देश दिया।
पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्लेस ऑफ सेफ्टी में विधि विरुद्ध बालक क्षमता से अधिक पाये गए कुछ बालकों ने बताया कि नियमित डॉक्टर उपलब्ध न रहने से स्वास्थ्य संबंधी असुविधा होती है।
कुछ बच्चे ने बताया कि रोज़ा में है, प्रधान न्यायाधीश ने निर्देश दिए कि देखभाल में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए , मंडल कारा औरंगाबाद में लगभग एक दर्जन कैदी को किशोर चिन्हित किया गया जिसकी प्रमाणिकता साबित कर बाल सुधार गृह गया भेजने का उपस्थित अधिकारियों को कहा गया, साथ ही साफ़ सफाई में ढिलई न बरतनें को कहा गया, वहीं उपकारा दाउदनगर के कैदीयों ने प्रधान न्यायाधीश से आग्रह किया कि हमारी वादों की सुनवाई तेजी से कराने में मदद करें अधिकांश कैदी अपने विचारणीय वादों के शीध्र फैसले के लिए चिंतित थे उनसे कहा गया कि जिन
कैदीयों के केस में पैरवी वास्ते अधिवक्ता नहीं है वे जेल में नियुक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के पैनल अधिवक्ता से सलाह लें तथा प्लि बार्गेनिंग का लाभ ले,इस अवसर पर किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के महिला सदस्य संजू कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।