सीतामऊ में स्वच्छ नगर सुन्दर नगर के संकल्प के साथ अध्यक्ष श्री शुक्ला नेतृत्व नगर में स्वच्छता अभियान

****************************
सीतामऊ। नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत के नेतृत्व में नप.सभापति श्री विवेक सोनगरा, व पार्षद प्रतिनिधि विजय गिरोठिया द्वारा, स्वच्छता कर्मियों के द्वारा कार्य स्थलों का अवलोकन किया व स्वच्छता संबंधित किए जा रहे कार्य जिसमे, तितरोद दरवाजा, राजीव गांधी काम्प्लेक्स, गणपति चौक, क्षेत्रो महाराणा प्रताप चौराहा, लदुना रोड, खेड़ा रोड,स्थलों के कार्य व स्वच्छता संबंधित गतिविधियों को जेसीबी टैक्टर ट्राली लगाकर किये जा रहे कार्यो अवलोकन कर, स्वच्छता साफ सफाई कराई गई , एवं अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला द्वारा नगर स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रभारी राजेन्द सिंह , इंजीनियर दलजीतसिंह व दरोगा, स्वच्छता कर्मचारियों टीम को पूरे नगर में स्वच्छता सम्बधित कार्यों पूरा करने हेतु प्रमुख स्थानो को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर स्वच्छता सम्बधित कार्यो को करने हेतु निदेशित किया, व रविवार प्रातः सुबह से दिन भर विभिन्न स्वच्छता स्थलों के कार्यों का अध्यक्ष मनोज शुक्ला सभापति विवेक सोनगरा पार्षद प्रतिनिधी विजय गिरोठिया की उपस्थित में अवलोकन किया जा रहा है।