सीतामऊ पैलेस गार्डन में हुआ विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 1400 से अधिक मरीजों ने लिया शिविर का लाभ
***************************
संस्कार दर्शन
सीतामऊ :- सीतामऊ में युवा कांग्रेस नेता विनय राजोरिया मेडिकल संचालक अमित जैन के तत्वावधान में डॉ राजमल सेठिया एवं डॉ परीक्षित कुमावत विशेष उपस्थिति में पैलेस गार्डन सितारों में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 14 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा 1400 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य सेवा की जांच उपचार हेतु स्वास्थ्य परीक्षण का निशुल्क लाभ प्रदान किया गया।
डॉक्टरों के महाकुंभ में महिला विशेषज्ञ से लेकर चर्मरोग, सुगर, थाइराइड, ह्रदय, नेत्र, हड्डी, दंत, नाक, कान, गला,शिशु रोग विशेषग्यों सहित मानव शरीर मे होने वाले सभी रोगों के विशेषज्ञ डॉ यश पामेचा डॉक्टर श्रद्धा पितलिया डॉक्टर अभिजीत जैन डॉ शुभम चेलावत डॉ मजहर हुसैन डॉ त्रिशांक धाकड़ डॉक्टर लोकेंद्र पूजा सांखला डॉक्टर आरके द्विवेदी डॉ सुनील कुमावत डॉ आशीष मांदलिया डॉ सौरभ पांडे डॉ सोवीर धाकड़ आदि विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों की विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच एवं परीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी उपचार के दिशा निर्देश प्रदान किए।
स्वास्थ शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम जोशी युवा कांग्रेस नेता अधिवक्ता विनय राजोरिया मेडिकल संचालक अमित जैन डॉ राजमल सेठिया डॉ परीक्षित कुमावत समाजसेवी नरेंद्र दुबे संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया एवं उपस्थित डॉक्टर गणों की टीम द्वारा भगवान धन्वंतरि पुजा अर्चना एवं फूल माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत कांग्रेस नेता संग्राम सिंह कुरावन भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा किशोर जैन बापू पारसमल जैन दीपक राठौर प्रमोद घाटिया, पंडित प्रवीण द्विवेदी, सुरेश दसेड़ा, संजय लाला जाट सोनू जैन सुरेश गुप्ता, देवीदास बैरागी रजनी शर्मा हिम्मत सिंह चौहान राजेश चौधरी जगदीश चौहान गोपाल जाट, राजेंद्र राठौर आदर्श चारु परसाई गोविंद पेंटर ठेकेदार विष्णु राठौर मिथुन शर्मा सहित कई गणमान्य जनों ने शिविर में व्यवस्था में अपनी सेवाएं दी या अपने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ प्राप्त किया।
शिविर में ऋषभ चाय परिवार कि ओर से सभी उपस्थित जनों को दिन भर निशुल्क चाय उपलब्ध कि गई।
शिविर के आयोजन को लेकर युवा अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता श्री विनय राजोरिया ने संस्कार दर्शन को बताया कि वर्तमान समय में आर्थिक समस्याओं का दौर चल रहा है ऐसे में गरीब तबके के लिए परिवार संचालन हो या बीमारी का इलाज करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में हमारा संकल्प सब निरोग रहे और सब स्वस्थ रहें के साथ 14 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का विभिन्न बीमारियों की जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण लाभ प्राप्त किया ।
श्री राजोरिया ने कहा कि शिविर में सेवा प्रदान करने वाले बंधुओं तथा डॉक्टर गणों का मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।