नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 3 अप्रैल 2023

लाडली बहना योजना से घर, परिवार में महिलाओं का सम्‍मान बढेगा-श्री मारू

विधायक श्री मारू ने पडदा में लाडली बहनाओं के फार्म भरवाकर किया संवाद

नीमच 2 अप्रेल 2023, जिले में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत गांव-गांव, शहर, शहर विभिन्‍न वार्डो में लाडली बहनाओं के फार्म ऑनलाईन भरने का कार्य विशेष शिविरों के माध्‍यम से किया जा रहा है। मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने पडदा में लाडली बहना योजना के ईकेवायसी एवं फार्म भरने के लिए आयोजित शिविर का अवलोकन किया और अपने हाथों से विधायक श्री मारू ने महिलाओं के मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरवाये और ईकेवायसी करवाई। 

      विधायक श्री मारू ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा, कि मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना देश में म.प्र.में ही प्रारंभ हुई है। यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनायेगी। घर, परिवार में उनका सम्‍मान बढेगा और उन्‍हें अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पडेगा। उन्‍होने कहा, कि 10 जून से महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये महीना सरकार जमा करना शुरू करेगी। इस योजना से महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव आयेगा। 

      इस मौके पर जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती धापूबाई  श्‍याम वसीटा, श्री कैलाश पुरोहित, श्री आनन्‍द श्रीवास्‍तव व अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं लाडली बहनाएं उपस्थित थी। 

========================

पड़दा  में लाड़ली लक्ष्मी योजना की ग्राम सभा में पहुंचे विधायक श्री मारू

मुख्यमंत्री का संवाद सुनकर, स्वयं आवेदन भरे

नीमच 2 अप्रैल 2023, नीमच प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में  मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत रविवार को ग्राम पंचायतों में सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से वर्चुअल  को संबोधित किया। विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू ने ग्राम पंचायत पड़दा  पहुंच कर, उपस्थित  बहनों व अधिकारी-कर्मचारियो के साथ लाइव संवाद सुना। 

      विधायक श्री मारू ने स्वयं लाड़ली बहना के आवेदन फार्म भरे। उन्होने पंचायत में अभी तक कितने आवेदन हो चुके हैं। कितनी माता, बहनों की ईकेवाईसी पूर्ण हो गई है, इसकी जानकारी ली। साथ ही पंचायत सचिव और उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा, निर्देश दिए। श्री मारू ने कहा कि  लाड़ली बहना योजना मातृशक्ति  को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें कोई पात्र बहन वंछित नहीं रहे। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। 

     विधायक श्री मारू ने स्वयं यहां उपस्थित महिलाओ के आवेदन फार्म भरे और उसे लाडली लक्ष्मी योजना पोर्टल पर ऑनलाइन भरवाया।  इस अवसर पर श्री कैलाश पुरोहित और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री श्यामलाल वसीटा उपस्थित थे।

========================

कक्षा 5वीं एवं 8वीं वार्षिक मूल्यांकन की गणित और संगीत विषय की परीक्षा स्थगित

नवीन तिथि शीघ्र जारी की जाएगी

नीमच 2 अप्रैल 2023, प्रदेश में दिनांक 03 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षाएँ अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई हैं। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि इन परीक्षाओं की आगामी तिथि शीघ्र ही जारी की जाएगी।

        विदित हो, कि इस वर्ष प्रदेश में कक्षा 5वी एवं कक्षा 8वी की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा सोमवार 3 अप्रैल 2023 को नियत थी, जिसे अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है।

========================

मुख्‍यमंत्री ने ग्राम सभाओं में लाडली बहना योजना के बारे में किया वर्चुअल संवाद

नीमच 2 अप्रेल 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की समस्त ग्राम सभाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संबंध में संबोधित किया। 

      इस अवसर पर कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित एनआईसी कक्ष से कलेक्टर मयंक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद सहित संबंधित अधिकारीगण वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुये। 

==========================

लाड़ली बहना योजना में अब तक आये 32 लाख आवेदन

शिविर में गड़बड़ करने वालों पर होगी कार्यवाही : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 नीमच 2 अप्रैल 2023मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना के लिए लगाए जा रहे शिविरों में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और जन-प्रतिनिधियों द्वारा योजना के प्रावधानों और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। शिविरों में कुछ तत्व बहनों को योजना में अधिक राशि देने के वायदे कर बहकाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकता हुई तो शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का दोषी मान कर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  शनिवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा लाड़ली बहना योजना के संबंध में चर्चा की। जन-प्रतिनिधि भी वर्चुअल शामिल हुए।नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जन अभियान परिषद के सदस्‍य एवं जन सेवा मित्र उपस्थित थे।

सीमावर्ती जिले ध्यान रखें, बाहर के आवेदन न आएँ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रदेश के ऐसे जिले जो अन्य प्रांतों की सीमा से लगे हुए हैं, वहाँ प्रदेश के बाहर के आवेदक योजना का लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे प्रयास नियम विरूद्ध हैं, ऐसे आवेदनों को किसी भी स्थिति में स्वीकृत नहीं किया जाएगा। गलत जानकारी देकर पड़ोसी राज्यों के आवेदक योजना का लाभ नहीं ले सकते। सीमावर्ती जिले में यह ध्यान रखें कि बाहर के आवेदक न आएँ। कलेक्टर्स ऐसे मामलों पर नजर रखें और आवश्यक कार्यवाही करें।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना के लिए आधार लिंक बैंक खातों को आवश्यक माना गया है। इसके लिए किए जा रहे कार्य में सभी का सहयोग मिल रहा है। रामनवमी के त्यौहार के दिन भी जिलों में आवेदन-पत्र भरे गए। अनेक जिलों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐसे जिलों को बधाई दी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न माध्यमों से योजना का अच्छा प्रचार हुआ है। योजना की जानकारी ग्राम-ग्राम तक पहुँचाने के लिए दीवार लेखन उपयोगी माध्यम है। अनेक जिलों में दीवार लेखन का उपयोग कर बहनों को योजना के प्रावधान बताए जा रहे हैं, यह प्रशंसनीय प्रयास है। शहरी क्षेत्रों में सोशल मीडिया के उपयोग से भी इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में लाखों बहनों तक जानकारी पहुँची है। प्रदेश में योजना के प्रपत्र भरवाने का कार्य भी तेज हो चला है। एक अभियान के रूप में इस कार्य को किया जा रहा है। अभी तक 32 लाख से ज्यादा बहनें योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन कर चुकी हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश

  • योजना के लिए प्रक्रिया से जुड़ी दिक्कत न हो। कलेक्टर्स, बैंकर्स से चर्चा करें।
  • तकनीकी समस्याओं को दूर किया जाए।
  • सोशल मीडिया पर प्रपत्र भरवाने का भी चित्र सहित प्रचार करें।
  • यथा संभव वॉल पेंटिंग, जागरूकता रथ और गीत प्रसारण से जानकारी दी जाए।
  • प्रपत्र भरवाने में अधिक भीड़ होने पर टोकन की व्यवस्था की जा सकती है 

========================

प्रचार रथ  द्वारा शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार

विधायक श्री परिहार ने झंडी दिखाकर किया प्रचार रथ को रवाना

नीमच 2 अप्रैल 2023 मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं और मध्यप्रदेश शासन की 3 वर्ष की उपलब्धियों का नीमच विधानसभा क्षेत्र में प्रचार रथ द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने रविवार को अपने निवास से इस प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । प्रचार रथ ने अब तक जावद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं नगरों का  भ्रमण कर प्रचार प्रसार कार्य किया है। रविवार को इस प्रचार रथ ने नीमच शहरगिरदौड़ा, रेवली देवली जवासा एवं भादवा माता का भ्रमण कर मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया ।जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा प्रदेश सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों, लाडली बहना योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए तैयार करवाए गए इस प्रचार रथ द्वारा एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}