सुवासरामंदसौर जिलासमस्या

मंत्री श्री डंग का निर्देश हुआ बेअसर,कृषि उपज मंडी के बजाय किसान फसल बाहर बेचने को मजबुर

***********************”

जिले में सुखला विक्रय पर प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से ट्रकों व ट्रेक्टर भरकर जा रहें प्रशासन मौन

सुवासरा। नगर में मध्य प्रदेश शासन के नवीन नवकरणी पर्यावरण ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र सुवासरा नगर में सुवासरा तहसील के कई ग्रामों से गायों के लिए सुखला गौशालाओं में ना डालकर यहां के कुछ लोग सूखले के ट्रेलर भरके राजस्थान के कोटा एवं चौमेहला ले जा रहे हैं। जबकि कलेक्टर के आदेश होने के बावजूद भी धड़ल्ले से सुखला बेचा जा रहा हैं।

वही प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से लग रहा है कुंभकरण की गहरी नींद में सोए हुए हैं ।

प्रदेश में भाजपा कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार होने तथा सरकार के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्री डंग के गृह नगर सुवासरा नगर की कृषि उपज मंडी में फसल नीलामी के बजाय किसान फसल बाहर बेचने को मजबुर होना पड़ रहा है। किसानों कि फसल का कृषि उपज मंडी में सही तोल मोल व्यवस्थाओं के अभाव व प्रचार प्रसार के अभाव में किसानों की उपज का सही तोल मोल नहीं मिल रहा है । इसको लेकर कई बार सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सुवासरा कृषि उपज मंडी का निरीक्षण करके कृषि उपज मंडी भी चालू करवाने कि करवाईं कि। परंतु कुछ ही दिनों बाद कर्मचारियों कि निरंकुशता के चलते वापस बड़े बड़े व्यापारियों के दुकानों पर फसल विक्रय होने लगी। कृषि उपज मंडी में किसानों कि फसल कि आवक नहीं होने से किसानों को नुक़सान उठाना पड़ रहा वहीं शासन के राजस्व कि भी बड़े तोर पर खुल्ली लुट कि छुट मिली हुई है। साथ ही अन्य व्यापार-व्यवसाय भी चौपट हो रहा है ।देखा जाए तो कृषि उपज मंडी सुवासरा में करीबन 45 व्यापारियों के लाइसेंस बने हुए हैं। सिर्फ और सिर्फ यहां पर माल खरीदने के लिए 10 व्यापारी ही यहां पर आते हैं वही सुवासरा राजस्व विभाग के तहसीलदार श्री मनोज शर्मा को भी कई बार किसानों ने आवेदन देकर मंडी चालू कराने के लिए अपने आवेदन दे चुके हैं।

पर अब तक भाजपा सरकार में सुवासरा नगर में कृषि उपज मंडी अपने हालातों पर आंसु बहाने को मजबुर है वहीं जिले में सुखले के विक्रय पर प्रतिबंध के बावजूद भी धड़ल्ले से ट्रेक्टर ट्रालीयों और ट्रकों में विक्रय हो रहा है।

अब देखना यह है कि जनहित के इन मुद्दों पर शासन प्रशासन क्या रुख अपनाता है वही सूखले की बड़ी-बड़ी ट्रक भरकर कोटा राजस्थान जा रहे हैं उन्हों पर प्रतिबंध लगता है या नहीं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}