धर्म संस्कृतितालरतलाम
गणेश महोत्सव के लिए सजने लगे पांडाल कल विराजेंगे गणपति

ताल निप्र । गणेश चतुर्थी से बाजारों में रौनक नजर आई जहां भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं से रौनक है कल 7 सितंबर शनिवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र के घरों व चौराहे के पांडालों में पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी से बने भगवान गणेश जी की स्थापना ढोल ढमाके व पूजन कर धार्मिक आस्था के साथ उत्सव को मानते हैं गणेश उत्सव के लिए तैयारियां पिछ्ले दिनो से जारी है नगर मे गणेश प्रतिमाओं व साज सजाओ की दुकानें सजी है जहां छोटे से लेकर बढ़े आकार की प्रतिमाएं मोजूद है लोग शुभ समय में मूर्तियों को ले जाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर स्थापना करेंगे।।
संवाददाता- कमलेश शर्मा