
——————————
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
ताल। रतलाम जिले में अवैध आग्नेय शस्त्रों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल कुमार पाटीदार एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे 31.03.2023 को थाना ताल पुलिस को मुखबीर द्वारा अवैध आग्नेय हथियारो की जानकारी प्राप्त होने पर टीम बनाकर मुखबीर सूचना पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मरमिया खेड़ी रोड पुलिया के पास आरोपी राजेश उर्फ राजा पिता नानालाल माली उम्र 20 साल निवासी खारोल मोहल्ला ताल के कब्जे से एक देशी 12 बोर कट्टा एक नाल का व एक जिंदा राउण्ड कारतूस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध थाना ताल पर अप क्र 121/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवचना मे लिया गया। अवैध आग्नेय हथियार के साथ गिरफ्तार शुदा उक्त आरोपी राजेश उर्फ राजा से जप्त देशी कट्टे के सम्बंध मे पुछताछ की जा रही है।
जप्त मश्रुका– एक 12 बोर का देशी कट्टा एक नाल का व एक जिंदा कारतूस किमती करीब 5000 रुपये बताई गई है।
सराहनीय योगदान-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ताल उप-निरीक्षक नागेश यादव, सउनि सराहनीय भूमिका रही।
—————————–