समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 2 अप्रैल 2023

मन्दसौर। शनिवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने मंदसौर के नपा के सफाई दरोगाओं की बैठक ली। बैठक में भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने भी पहुंचकर हुडको के द्वारा नालों की सफाई के लिये मंदसौर नपा को मिली 1 करोड़ रू. की राशि की दो सक्शेशन एण्ड जेटिंग मशीन की जानकारी दी। बैठक में स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला मकवाना, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, रामेश्वर मकवाना, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा भी मंचासीन थे।
बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर में मच्छरों के कारण बीमारियां नहीं फैले इसके लिये जरूरी है कि मच्छरों के उन्मूलन के लिये नालियों की सफाई की जाये तथा जहां भी जरूरत है वहां दवाई का स्प्रे किया जाये। नपा सोमवार को एक सप्ताह के लिये विशेष अभियान चलाकर नगर के सभी वार्डों मंे दवाई का स्प्रे मशीन के माध्यम से करायेगी। सभी सफाई दरोगा इस कार्य के लिये तत्परता से काम करे तथा अपने अपने प्रभार के वार्ड में इस कार्य को करवाये। आगामी समय में स्वच्छता सर्वेक्षण भी होगा। नपा के सभी दरोगा इसके लिये भी तैयार रहे तथा अपने-अपने प्रभार के वार्ड में सफाई कार्य में कोई कोताही नहीं बरते। बैठक में दरोगाओं ने भी अपने अपने वार्डों की स्थिति से अवगत कराया।
—————-
कर्मचारी सेवा अवधि में अनुकरणीय कार्य करे- श्रीमती गुर्जर
उक्त उद्गार नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने प्रभारी राजस्व अधिकारी श्री दिनेश बघेरवाल व सफाई मित्र (जनसेवक) श्री अशोक सलोद की सेवानिवृत्ति के अवसर पर कहे। आपने कल नपा कार्यालय परिसर में आयोजित दोनों की सेवानिवृत्ति के अवसर पर कहा कि श्री बघेरवाल ने नपा की राजस्व शाखा में लगभग 26 वर्ष तक जो सेवा की है वह अन्य कर्मचारियों के लिये अनुकरणीय है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने कहा कि श्री बघेरवाल व उनकी राजस्व शाखा की टीम ने जो राजस्व वसूली का काम किया उसी के कारण राजस्व वसूली ने मंदसौर नपा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा शासकीय कर्मचारी अपने सेवाकाल में अपने परिवार को पूरा समय नहीं दे पाते है। नये कर्मचारियों का सेवा में आना व पुराने की सेवानिवृत्ति होना शासन स्तर पर चलने वाली प्रक्रिया का अंग है।
कार्यक्रम में श्री दिनेश बघेरवाल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मंदसौर नपा कर्मचारी संघ के द्वारा श्री बघेरवाल को प्रशस्ति पत्र व भगवान पशुपतिनाथ का मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मंदसौर नपा कर्मचारी संघ ने दोनों सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों का माला पहनाकर शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में नपा राजस्व समिति सभापति कौशल्या बंधवार, रेडक्रॉस चेयरमेन प्रीतेश चावला, समाजसेवी नरेन्द्र बंधवार भी उपस्थित थे।
जनसेवा मित्र मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गांव में कर रहे प्रचार प्रसार
मंदसौर 1 अप्रैल 23/ मंदसौर जिले में जनसेवा मित्रों द्वारा रैली, रांगोली, नुक्कड नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम फैलो श्री सिद्धार्थ चौधरी के नेतृत्व में जनसेवा मित्रों द्वारा मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ, भानपुरा क्षेत्र के गांव में शनिवार को नुक्कड, हस्ताक्षर अभियान, पीले चावल देकर लाडली बहना योजना हेतु जागरूक किया गया। जनसेवा मित्र चंदा बैरागी, राहुल सिसोदिया, मनीषा मारु, लीला, देव धनगर एवं चिराग नामदेव ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का ईकेवाईसी डेमो प्रदर्शित कर नुक्कड़ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया।
जप्तशुदा वाहनों को राजसात करने के लिए निविदा 11 अप्रैल तक आंमत्रित
मंदसौर 1 अप्रैल 23/ जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 की उपधारा (2) के अंतर्गत एवं एन.डी.पी.एस.एक्ट के अंतर्गत अवैध परिवहन में जप्तशुदा वाहनों को राजसात किये जाने हेतु सीलबंद निविदाऐं आमंत्रित की गई है। निविदा की शर्ते एवं निविदा फार्म क्रय/ प्राप्त किया जाना तथा अन्य जानकारी अवकाश के दिनों को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में 11 अप्रैल 2023 तक दोपहर 11 बजे तक जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय मंदसौर सुशासन भवन नवीन कलेक्ट्रोरेट से प्राप्त की जा सकती है। निविदा 12 अप्रैल को दोपहर 3 बजे निविदादाताओं के समक्ष गठित समिति द्वारा खोली जावेगी। निविदा के संबंध में जानकारी जिले की एनआईसी विभाग की वेबसाईट www.mandsaur.nic.in या आबकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 80/1 नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 5 अप्रैल तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 1 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम अचेरी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 80/1 रकबा 1.000 हें. भूमि अस्थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 5 अप्रैल 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम अचेरी अथवा न्यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकता है।
महावीर जयंती का अवकाश अब 3 अप्रैल को
मन्दसौर 1 अप्रैल 23/ राज्य शासन ने महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल को प्रदेश में सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। महावीर जयंती के लिये पूर्व में घोषित 4 अप्रैल के अवकाश को निरस्त कर दिया है।
नगरीय निकायों के लंबित बिजली बिलों के भुगतान के लिये 50 करोड़ जारी
मंदसौर 1 अप्रैल 23/ संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा नगरीय निकायों के बकाया विद्युत देयकों के भुगतान के लिये 50 करोड़ रूपये विद्युत वितरण कम्पनियों को दिये गये हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 16 करोड़ 74 लाख 7 हजार 499 रूपये, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 12 करोड़ 16 लाख 39 हजार 881 रूपये और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को 21 करोड़ 9 लाख 52 हजार 620 रूपये दिये गये हैं।
देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का आन्दोलन जारी रहेगा, भारत जोड़ों यात्रा से घबराकर भाजपा ने उनकी सदस्यता रद्द करवाई, देश व प्रदेश में अगली बार बनेगी कांगेस की सरकार, सीतामउ में पत्रकार वार्ता में प्रभारी जोकचन्द्र ने कहा
सीतामउ (निप्र)। देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस का आन्दोलन लगातार जारी रहेगा। राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ों यात्रा में करोड़ों लोगों ने समर्थन किया, इससे डरकर भाजपा घबरा गई है। अडानी द्वारा किए गए महाघोटाले पर राहुल गांधी ने संसद में सवाल उठाए तो केन्द्र की मोदी सरकार ने बोखलाकर उनकी सदस्यता रद्द करवा दी। मोदी सरकार लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने, गला घोंटने, हत्या कर आमजन की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। आज देश खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है। कांग्रेस पार्टी एसी पार्टी है, जिसने देश की एकता व अखण्डता के लिए कार्य किया है। देश के लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए अन्य दल भी एक है। देश में महंगाई से आमजन परेशान है, देश का किसान परेशान है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है। मप्र कांग्रेस कमेटी के आव्ह्ान पर मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भाजपा की मोदी सरकार द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर सीतामउ ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के लिए नियुक्त प्रभारी कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने सीतामउ राधा बावड़ी पर पत्रकारों से चर्चा में कही। जोकचन्द्र ने सरकार पर कटाक्ष करते हहुए कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की हत्या करने वाली, शराब माफियाओं का संरक्षण देने वाली, आमजन की आवाज को दबाने वाली सरकार है। लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है, राहुलजी गांधी ने संसद में अपनी बात रखी व अडानी के महाघोटाले पर सवाल उठाए तो उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी। मोदी सरकार राहुल गांधी से डरी हुई है, उनकी सदस्यता रद्द करना सरकार का तानाशाही रवैया है। कांग्रेस की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार करने वाले को जेल भेजा जाता है। लेकिन वर्तमान में लोगों को रुपया लूटकर भागा भगोड़ा ललित मोदी राहुल पर मानहानि का केस दर्ज करने की बात कह रहा है, देश में एसा भी पहली बार हो रहा है। देश व प्रदेश की सरकार घोटाले किए जा रही है। मप्र सरकार पर चार लाख करोड़ का कर्जा हो गया है, प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में लूट, बलात्कार, हत्या आदि घटनाएं बढ़ी है। प्रदेश की पहचान शराब से होने लगी है, मंदसौर में शराब को लेकर पुलिस लाठीचार्ज करना पड़ा, यह शर्मनाक है व प्रदेश के लिए कलंक है। जहरीली शराब का करोबार भी फल-फूल रहा है, मल्हारगढ़ विधानसभा में शासकीय ठेके से बंटटी जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई, लेकिन आज दिन तक न तो कोई कार्रवाई हुई न पीड़ित परिवारों को राशि मिली। जोकचन्द्र ने दावा किया कि देश व प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस बनेगी। और हर वर्ग का भला होगा। इस अवसर पर इस अवसर पर मंदसौर विधानसभा प्रत्याशी रहे महेंद्रसिंह गुर्जर, बालेश्वर पाटीदार, समरथ गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, पूर्व जिला महामंत्री रघुराजसिंह लोंगनी, रमेश मालवीया, महेश पाटीदार, धर्मेंद्र शर्मा, रामनारायण सूर्यवंशी, पवन शर्मा, जितेंद्रसिंह सुरखेड़ा, तेजपालसिंह चौहान, इंदरसिंह मोरखेड़ा, निर्मल फरक्या, अनिता सिसोदिया, हेमंत जैन, कचरूलाल सूर्यवंशी, ब्लॉक उपाध्यक्ष रघुनंदनसिंह चौहान, देवेंद्रसिंह पंवार, मोहम्मद हुसैन बबलू, सुंदरलाल सुनार्थी, ब्लॉक महामंत्री मुन्नालाल दलवदा, मंडलम अध्यक्ष भगत कुमावत, प्रकाश सूर्यवंशी, कमलेश मोदी, सेक्टर अध्यक्ष दशरथ सूर्यवंशी, कमलेश जाट, शिवनारायण कुमावत दयाराम सूर्यवंशी, राहुल भम्भोरिया, योगेंद्र जोशी, बाबू मंसूरी, जेपी तेलकार, राजेश भारती, विजयसिंह, सत्तू चौहान, मांगीलाल कुमावत, तरुण वर्मा, राजेंद्रसिंह पोटलिया, मुकेश सूर्यवंशी, महेश गुप्ता, महेश पाटीदार कई कार्यकर्ता एवं सभी पत्रकारगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
कांग्रेस ने हमेशा भारत के संविधान में विश्वास रखा, राहुलजी की सदस्यता रद्द करना ओछी मानसिकता का परिचय, पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह गुर्जर ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
कयामपुर/नाहरगढ़ (निप्र)। गांधी परिवार ने देश के लिए सब कुछ कुर्बान किया है, यह किसी से छिपा नही है, गांधी परिवार ने अपनी कई सम्पत्ति सरकार को दान दी है, भाजपा सरकार ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस देकर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। कांग्रेस ने हमेशा भारत के संविधान में विश्वास रखा। देश के लोकतंत्र का मजबूत किया है व हर वर्ग को साथ रखा है। मप्र कांग्रेस कमेटी के आव्ह्ान पर मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भाजपा की मोदी सरकार द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर कयामपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए नियुक्त प्रभारी महेन्द्रसिंह गुर्जर ने कही। गुर्जर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि राहुल ने संसद में साधारण सवाल किए, इससे भाजपा बौैखला गए। देश में गौतम अडानी ने महाघोटाला किया। राहुल ने संसद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अडानी का साथ में फोटो लेकर दिखाया और बोला कि यह रिश्ता क्या कहलाता है, इससे प्रधानमंत्री बौखला गए व राहुलजी की सदस्यता रद्द करवा दी, यह घोर निदंनीय है व लोकतंत्र के लिए खतरा है। आज तक देश में एसा पहला केस हुआ है, जिसमें मानहानि के केस में 2 साल की कोर्ट ने सजा सुनाई। आज प्रधानमंत्री को देश की जनता के सामने जवाब देना चाहिए। गुर्जर ने कहा कि अपने अडानी को बचाने के लिए पीएम मोदी लोकतंत्र का गला घोंट रहें हैं। राहुल गांधी को निशाना बनाया गया है, क्योंकि उन्होंने मोदी से अड़ानी के रिश्ते के बारे में पूछा कि क्या अडानी की शेल कंपनियों में रु. 20,000 करोड़ कहां से आया? किसका काला धन है ? ये किसकी शेल कंपनियां है ं? ये कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है। कोई क्यों नहीं जानता ? यह किसका पैसा है ? इसमें एक चीनी नागरिक इसमें शामिल है। कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है ? उन्होंने मोदी-अडानी की एक साथ तस्वीर बताकर भी प्रश्न किया। इसके ठीक 9 दिन बाद उन्हें मानहानि केस में सजा करवाई व सदस्यता रद्द करवा दी, सोची समझी साजिश के तहत भाजपा राहुल गांधी के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है, भारत के इतिहास में पहली बार एसा हो रहा है कि सत्ता में रहने वाली पार्टी ही संसद को नही चलने दे रही है। सरकार अडानी के महाघोटाले से ध्यान हटाने के लिए इस तरह का असंवैधानिक कृत्य कर रही है। राहुल गांधी पर अनर्गल आरोप लगाकर व झंूठा प्रचार कर मोदी सरकार अपने भ्रष्टाचार से आमजन का ध्यान हटाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ये पब्लिक है, सब जानती है, अगले चुनाव में मतदाता इसका हिसाब लेंगे। गुर्जर ने कहा राहुल गांधी ने भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से आमजन के बीच गए, उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक असमानता और संस्थानों पर कब्जा आदि मुद्दों को उठाया, इससे भाजपा ने डरकर राहुलजी के खिलाफ साजिश रची व उनकी सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लेकर देश के लोकतंत्र का गला घोंट दिया। लेकिन कांग्रेस पार्टी डरेगी नही, इस पार्टी के नेताओं ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उसके सामने यह अन्यायी, अहंकारी, अत्याचारी सरकार कुछ भी नही है। वर्तमान सरकार असंवैधानिक निर्णय ले रही है, अगले चुनाव में एसी सरकार का पतन निश्चित है। इस अवसर पर मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहे श्यामलाल जोकचन्द्र, कयामपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी, पूर्व अध्यक्ष समरथ गुर्जर, संजय मण्डलोई, महेश पाटीदार, बालेश्वर पाटीदार, योगेश जोशी, तुलसीराम राठौर, राजेश भारती, बाबू मंसूरी, जेपी तेलकार, विजयसिंह सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि मनजीत सिंह टुटेजा ने गरोठ में किया पत्रकार को संबोधित –
अडानी और भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने वाले होते है टारगेट
मंदसौर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल जी गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध स्वरूप पूरे देश में कांग्रेस विरोध कर रही है। इसी विरोध स्वरूप लोगों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से ओर केन्द्र की भाजपा सरकार की दोहरी नीतियों और किस प्रकार अभिव्यक्ति की आवाज को दबाया जा रहा है इसे जनता के सामने लाने के लिए प्रदेश भर में जिला स्तर से ब्लाक स्तर तक पत्रकार वार्ताओं का आयोजन किया गया।
इसी तारतम्य में 1 अप्रैल शनिवार को गरोठ शहर ब्लॉक के अंतर्गत होटल मंगलम में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस पत्रकार वार्ता को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंदसौर से आये प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि मनजीत सिंह टुटेजा ने संबोधित किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं। राहुल गांधीजी को निशाना बनाया गया है। क्योंकि उन्होंने मोदी जी से अडानी के बारे में कई सवाल पूछे थे। मनजीत सिंह टुटेजा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए सब कुछ करेगी। सवालों के अंतर्गत अडानी की शैल कंपनियों में 20,000 करोड या 3 बिलीयन डॉलर राशि किसकी है ,दूसरा प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है? वही अडानी के विमान में मोदी जी को आराम करते हुए की तस्वीर भी उन्होने दिखाई। अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो गया।
ऐसे अनेक मामलो की जानकारी देते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनजीत सिंह टुटेजा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होने कहा कि आज देश का माहौल तानाशाह सरकार ने इतना खराब कर दिया है कि अडानी को भाजपा के सरकार के खिलाफ और उनकी पोल खोलने वालो को तुरतं टारगेट कर लिया जाता है। अभी मैं यहां बोल रहा हूं हो सकता है कल मेरे उपर भी कुछ भी करके कार्यवाही कर दें आप कुछ छाप दो तो हो सकता है कि मीडिया पर भी कार्यवाही हो जायें आज देश में लोकतंत्र की सबसे मजबूत बात अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटा जा रहा है। जो कांग्रेस नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाने की घटिया चाल स्पष्ट हताशा साबित हुई है. वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस मानेगें नहीं .मानहानि के अंतर्गत अधिकतम 2 साल की सजा आज तक किसी को नहीं मिली है जो राहुल गांधी को दी गई है। महात्मा गांधी, पं. जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल ,मौलाना आजाद जी को या तो राजद्रोह या जेल के मामले में अंग्रेजों ने सजा दी. अंततः कांग्रेस ने अंग्रेजो के खिलाफ जीत हासिल की. अब मोदी सरकार चोरो और घोटालेबाजों का पर्दाफाश करने के लिए श्री राहुल गांधी पर निशाना साध रही है। कांग्रेस लड़ेगी और जीतेगी। प्रेस वार्ता में गरोठ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भवानी शंकर धाकड़, एनडी वैष्णव ,ललित चंदेल एवं गरोठ समेत आसपास से आए सभी पत्रकार उपस्थित थे।
मंदसौर। 1 अप्रैल शनिवार को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए मंदसौर के दो बडी बर्फ निर्माता फैक्ट्री का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें अब राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेंगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि शनिवार को ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए मंदसौर के जग्गाखेडी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सांई आईस एवं बर्फ फैक्ट्री और राधा स्वामी आईस फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनो बर्फ फैक्ट्रीयों से बर्फ का नमूना लिया गया जब्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
बी एस जामोद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मंदसौर
मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा राहुलजी की लोकसभा मुद्दे पर प्रेसवार्ता संपन्न
मंदसौर। देश में विपक्ष की शीर्ष आवाज श्री राहुलजी गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्ति प्रकरण को लेकर मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। मंदसौर ग्रामीण के पत्रकार वार्ता हेतु नियुक्त प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री तरूण खिची ने इस दौरान केन्द्र की मोदी सरकार पर लोकतांत्रिक ढांचे को तहस नहस करने का आरोप लगाते हुये मौजुद हालात को देश के लोकतंत्र के लिये खतरा बताया। इस दौरान मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री नोंदराम गुर्जर इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री खिची ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये बताया कि कांग्रेस नेता श्री राहुलजी गांधी ने तथात्मक तरिके से अडानी मामले में जो सवाल किये उन सवालो से लगातार सरकार ने बचने का प्रयास किया। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार उन सवालो का जवाब नही देना चाहती है जिसके कारण पुरा देश जानना चाहता है कि आखिर अडानी का संपत्ति एकाएक कैसे बढी। श्री खिची ने कहा कि देश के लोकतंत्र के इतिहास में यह पहली घटना है जब विपक्ष के नेता की सदस्यता समाप्ति हेतु दो साल की सदस्यता ऐनकेन प्रकारेण दिलवायी गयी है। बिना किसी आधार के केस तैयार किया गया, बिना किसी आधार के गवाह तैयार किये गये और फिर समुदाय की भावना से मामले को जोडकर उन्हें सजा दिलाने हेतु पुरा प्रपंच मोदी सरकार ने रचा है।
श्री खिची ने कहा कि जब विपक्ष के नेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी की किडनी खराब हुई तब तत्कालिन प्रधानमंत्री श्री राजीवजी गांधी ने उन्हें केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि मंडल में शामिल करवाकर सरकारी खर्च पर उनका इलाज करवाया किन्तु आज हालत यह है कि न केवल विपक्ष के नेताओं की सदस्यता समाप्त की जा रही है बल्कि जरूरत पडने पर हत्याये भी सरकार करवाने ने नही चूकेगी।
इस दौरान श्री खिची ने देश में महंगाई, युवाओ की बेरोजगारी, किसानो की बदहाली आदी अनेक मुद्दो पर पत्रकारो से चर्चा कर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारो को जनविरोधी करार दिया।
अब आजीवन रियायती दर में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा
जांच और दवाईयों में भी होगी छूट
सैकड़ों पेंशनर्स ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
मंदसौर। संजय गांधी उद्यान में आज सेवानिवृत्त कर्मचारियों का जिला सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें सैकड़ों पेंशनर्स का न सिर्फ निशुल्क उपचार और परामर्श दिया गया। बल्कि जांच भी निशुल्क की गई। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्वास्थ्य शिविर सिर्फ उपचार और परामर्श तक ही सीमित रहते हैं। लेकिन अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा आयोजित इस शिविर में उपचार और जांच के बाद पेंशनर्स के कार्ड बनाए गए। अब अनुयोग हॉस्पिटल में उपचार कराने के लिए ओपीडी में महज सौ रुपए शुल्क लिया जाएगा। जबकि दवाईयों पद्रह प्रतिशत की छूट और जांच पर बीस प्रतिशत की छूट कार्डधारी पेंशनर्स को मिलेगी।
शनिवार को पेंशनर्स संघ के कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों पेंशनर्स मौजूद थे। यहां अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अधिकांश पेंशनर्स ने पंजीयन कराकर लाभ लिया। शिविर में न सिर्फ निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध थी। बल्कि इको, शुगर, बीपी, ईसीजी और एक्सरे भी निशुल्क किया गया। शिविर में अनुयोग हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें अनुयोग हॉस्पिटल के एमडी और इको, ह्दय रोग, बीपी, शुगर, ईसीजी विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र कोठारी, स्पाईन विशेषज्ञ डॉ मिलेश नागर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण भोज और डॉ शुभम जैन, केंसर मुंह गला विशेषज्ञ डॉ प्रणय यजुर्वेदी, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप पाटीदार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मिषीका भोज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रांत भावसार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र परिहार, जनरल रोग विशेषज्ञ डॉ सुरुचि माहेश्वरी और डॉ जयदीप जोशी और फिजियोथेपीस्ट डॉ लोकेंद्र चौधरी ने शिविर में मरीजों का उपचार कर परामर्श दिया। डॉ योगेंद्र कोठारी ने बताया कि शिविर में सैकड़ों पेंशनर्स का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद उनके कार्ड बनाए गए। भविष्य में मेडिकल सुविधा की जरुरत होने पर कार्ड दिखाने के बाद अनुयोग हॉस्पिटल में ओपीडी चार्ज सिर्फ सौ रुपए लिया जाएगा। इसके अलावा दवाईयों और जांच में भी छूट दी जाएगी।
माता के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर शीश नवाया
मन्दसौर। ग्राम पंचायत आकोदड़ा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चेत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल मेला आयोजित हुआ। माताजी के दर्शन करने व विशाल मेले का आनन्द लेने नवरात्रि में आसपास क्षेत्र के 24 गांव के और दूर दरार के हजारों श्रद्धालु माता रानी के दरबार में माता के दर्शन का लाभ लेने पधारे। इस दौरान यहां सुश्री अर्पणाजी नागदा के मुखारविन्द से भागवत कथा का आयोजन भी हुआ। कथा श्रवण करने भी बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे। समापन पर विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। मेेले में प्रतिदिन रात्रि में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जैसे की भजन संध्या, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगारंग कार्यक्रम, आर्केस्टा, तेजाजी महाराज कथा व मेले के अंतिम दिन महाप्रसादी वितरित की गई। और रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम, आर्केस्टा कार्यक्रम किया गया जहां पर हजारों की संख्या में क्षेत्र की श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंतिम नवमी के दिन महाकाल म्यूजिक ग्रुप ताल द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी। जिसकी एंकरिंग सनम मकवाना ने की। साथ ही पुरी टीम उपस्थित रही। इस अवसर पर मगरा माताजी विकास समिति, जयमाता समिति, महाकाल ग्रुप एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। नवरात्रि में विशाल स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित हुआ।
ग्राम आकोदड़ा के सरपंच कारूलाल पाटीदार, उप सरपंच साहू शिवलाल सोनावत, माताजी के पुजारी दशरथ पंडा, श्याम सोनावत ने बताया कि यह कालिका माता मंदिर के नाम से प्रसिद्ध स्थान है यहां पर सभी भक्तो की हर मनोकामना पूरी होती है यहां कई प्रकार की बीमारियां मातारानी ठीक करती हैं यहां पर लकमा, मिर्गी, अंधापन, गूंगापन, बहरापन सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की कई समस्याएं व बीमारीया ठीक हुई है । माता रानी का स्थान एक प्राकृतिक स्थान है यहां पर पिछले कई सालों से अखंड दीपक जलता है और यह स्थान यहां हर शनिवार रविवार को भंडारा होता है । यह मंदिर मंदसौर से 25 किलोमीटर दूरी ग्राम आकोदड़ा मगरा माताजी क्षेत्रीय 24 गांव के बीच ऊंचे पहाड़ पर स्थापित है और इस नवरात्रि के पावन पर्व पर यहां दूर-दूर से हजारों भक्तजन माता रानी के दर्शन का लाभ लेने आ रहे हैं।
श्याम सोनावत ने बताया कि मातारानी के दरबार में कई गांवों से भक्त लंबी चुनर यात्राएं लेकर भी पधारे और माता को चुनरी समर्पित कर सबके सुख समृद्धि की कामना की। श्री सोनावत ने बताया कि यह हर शनिवार व रविवार को माता का भंडारा आयोजित होता है। श्री सोनावत ने सभी माता भक्तों से मंदिर आकर माताजी के दर्शन लाभ लेने की अपील की है।
रासेयो विश्वविद्यालय शिविर के द्वितीय दिवस में स्वयंसेवकों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु लोगों को जागरूक किया
मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि शास. स्नातकोत्तर (अग्रणी) महाविद्यालय मन्दसौर द्वारा आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय का विश्वविद्यालय स्तरीय सप्त दिवसीय विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय ग्राम पंचायत दलौदा के शास. महावि. दलौदा के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री हेमन्त जी धनोतिया, सरपंच श्रीमती दुर्गा अनिल जी कैथवास, उप सरपंच श्री महेश जी पोरवाल, सचिव दिलीप धाकड़ के सहयोग से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु स्वयंसेवकों को जागरूक किया। स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल, डॉ. राजेश कौशिक डॉ. भूरसिंह निंगवाल, डॉ. अरूणा नापित, प्रो. प्रहलाद भट्ट के नेतृत्व में दलौदा के गौतम नगर, शिवाजे मगरा एवं अटल नगर में जाकर घर-घर दस्तक अभियान के तहत ई केवायसी एवं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु 300 घरों में जाकर जागरूक एवं सर्वे कार्य किया।
शिविर के प्रथम बौद्धिक सत्र में कुलसचिव एवं कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. प्रशान्त पुराणिक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना को आप सही मायने में समझ पाए तो आप शिखर तक जा सकते हैं। शास. महावि. हाटपिपलिया के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय वर्मा ने अपने राष्ट्रीय सेवा योजना की यात्रा एवं अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने अपने जीवन में एनएसएस को जीया है ।
शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र में पीजी कॉलेज के प्रबन्ध विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने युवा की परिभाषा को बताते हुए कहा कि जिनकी आँखों में सपने हो और पैरों में गति हो वो युवा है। डॉ. बी.एल. पाटीदार सहप्राध्यापक भूगोल ने एनएसएस के माध्यम से सीखाए श्रम, अनुशासन, व्यक्तित्व विकास आदि के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर डॉ. अशोक पाटीदार और प्रो. गौरव पाटीदार ने भी सम्बोधित किया।
रात्रि में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, कविता, नुक्कड़-नाटक, सांस्कृतिक और भाव प्रधान न्रुत्य प्रस्तुत किए।
हरिहर भक्त मंडल ने दी सुन्दर प्रस्तुति
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अनेक आयोजन किये जा रहे है जिसका शुभारंभ 1 अप्रैल शनिवार को सुन्दरकाण्ड से हुआ। दोपहर 12.30 हरि भक्त मण्डल उज्जैन के हरिओम उपाध्याय व उनकी टीम द्वारा भजनों से परिपूर्ण सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। भक्ति गीतों व भजनों पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। सुन्दरकांड के पश्चात् आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
प्रारंभ में संस्कृति अनुसार मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा, विनय दुबेला ने किया सुंदरकांड वक्ता पंडित हरिओम उपाध्याय का सम्मान किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू), भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, राजाराम तंवर, चौथमल शर्मा, अनिल सुराह, हेमन्त सुरा, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अनुप माहेश्वरी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला, दिलीप व्यास, शरद धींग रूपलाल खिंची, जितेन्द्र व्यास, कपिल सौलंकी, विनोद सुराह, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, बबलू देवड़ा, दीपक बड़सोलिया, उदय भान सुराह, प्रेम मोड़ा, अशोक परमार, हेमन्त सिसौदिया, संजय चौरड़िया, छगनलाल पारिख सहित बड़ी संख्या में बालाजी भक्त उपस्थित थे।
6 अप्रैल को होगी महाआरती- पं. शर्मा ने बताया कि दिनांक 6 अप्रैल गुरूवार को सायं 7 बजे विशाल शाही महाआरती होगी। महाआरती के दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बंुदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी, तोप व नगाड़े और भव्य रंगारंगा आतिशबाजी और जानेमाने ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ 251 दीपक से भगवान बालाजी महाराज की भव्य महाआरती होगी व प्रसाद वितरण होगा।
रवि ग्वाला
इस प्रकल्प के साथ जैन सोश्यल ग्रुप ग्रेटर द्वारा नवीन सत्र 2023-25 का शुभारंभ भी हुआ। इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष अशोक झेलावत, उपाध्यक्ष संजुला धींग, सचिव गौरव मित्तल, सहसचिव जयप्रकाश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील मारु, मध्यप्रदेश रीजन के सहसचिव श्री कमलेश कटारिया, ग्रेटर के पूर्व अध्यक्षगण महेंद्र जैन, कांतिलाल संघवी, प्रेमेंद्र चोरडिया, अनिल जैन, महावीर पाटनी, रमेश जैन, मुकेश धींग, बीओडी मेंबर संजय मालू, विनय धींग, संगिनी की पूर्वअध्यक्ष व बीओडी मेंबर लक्षिता कटारिया ग्रुप की पूर्व उपाध्यक्ष व बीओडी मेंबर ज्योति चोरडिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक झेलावत ने किया तथा आभार सचिव गौरव मित्तल ने माना। उपरोक्त जानकारी ग्रुप अध्यक्ष अशोक झेलावत द्वारा दी गई।
वार्ड क्रमांक 2 मे रहवासी क्षेत्र मे एक शराब की दुकान है जो लम्बे समय से वहां चल रही है वहां पर से गुजरने वाली महिलाओ ओर बच्चो को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है चुंकि वार्ड मे जाने का भी यह मुख्य रास्ता है ओर रहवासी क्षेत्र के बिच मे यह दुकान संचालित है इसलिए भी वार्ड वासियो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व मे सेकड़ो महिलाओ, पुरुषो ओर बच्चो ने दुकान को हटाने के लिए गांधीवादी तरीके से धरना दिया ओर नारेबाजी करी उसके पश्चात् वहां पर आबकारी अधिकारी ADO श्री केरवार आये ओर उन्होंने वास्तु स्थिति देखि ओर महिलाओ से चर्चा भी करी ओर स्वीकार किया की वाकई मे स्थिति गंभीर है ओर उन्होंने कहाँ है की हमे 8 दिन का समय देदे हम यह दुकान कही अन्यत्र जगह पर लगा लेंगे इस पर क्षेत्र वासियो ने केरवार जी का आभार भी माना ओर धन्यवाद भी दिया.
क्षेत्रवासियों ने बताया कि 8 दिन मे अगर यह दुकान नहीं हटी तो क्षेत्र वासियो द्वारा फिर से आंदोलन किया जायेगा
पेंशनर महासंघ की त्रैमासिक कार्यकारिणी एवं क्षेत्रीय/नगर इकाई बैठक सम्पन्न
इस अवसर पर बोलते हुए जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर ने प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा भोपाल में संघर्ष की रूपरेखा बताते हुए कहा कि, प्रदेश शासन के पेंशनरों के प्रति उदासीन रवैये से पेंशनरों में आक्रोश है। समय रहते इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो इसका असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा। प्रदेश सरकार 32 माह के एरियर के 6 प्रतिशत ब्याज सहित से देने के कोर्ट के फैसले से भी मुकर रही है। वहीं 27 माह का सातवें वेतनमान का एरियर का भुगतान भी नहीं कर रही है। इसके अलावा पेंशनरों को डी.आर. प्रदाय के मामले में म.प्र./छत्तीसगढ़ पुर्नगठन अधिनियम की धारा 49 (6) को भी विलोपित करने के विधानसभा में अशासकीय संकल्प ध्वनीमत से पारित करने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं कर रही। अतः संगठन ने निर्णय लिया है कि, इस बाबत् आवाज उठाने के लिये आगामी अप्रैल मई माह माह में प्रदेश के सभी पेंशनर्स संगठनों को साथ लेकर भोपाल में क्रमिक भूख हड़ताल की तैयारी की जा रही है। समय, स्थान एवं दिनांक की स्थिति तय होते ही हमको इस प्रदर्शन को सफल बनाना है। साथियों अभी नहीं मिलेगी सौगात तो फिर पांच साल पर गई बात’’ को ध्यान में रखकर संघर्ष के लिये तैयार रहे।
नगर सचिव चन्द्रकांत शर्मा ने आगामी 9 अप्रैल रविवार को हो रहे नगर सम्मेलन की जानकारी देते हुए कहा कि, पेंशनरों में सक्रियता लाने के उद्देश्य से किये जा रहे इस सम्मेलन में प्रथम सत्र में बैंक अधिकारी, पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारियों के द्वारा पेंशनरों की समस्या एवं निदान पर चर्चा होगी। द्वितीय सत्र में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनको भी हम अपनी समस्याओं एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े महासंघ के प्रयासों की जानकारी आदान प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने सभी पेंशनरों से 30 अप्रैल को दतिया में हो रहे प्रांतीय सम्मेलन की जानकारी देते हुए कहा कि सभी इकाई अध्यक्ष दतिया प्रांतीय सम्मेलन एवं आगामी माह में भोपाल में होने वाले क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने वाले सदस्यों की सूची बनाए एवं जिला कार्यालय को प्रेषित करे तथा संघर्ष एवं सहकार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराये।
प्रारंभ में अतिथियों ने सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया। प्रेरणा गीत डॉ. देवीलाल सेठिया ने प्रस्तुत किया। संचालन नंदकिशोर राठौर ने किया एवं आभार अजीजुल्लाह खान ने माना। इस अवसर पर निर्धारित एजेंडे अनुसार सभी इकाइयों के सचिव/अध्यक्षों के द्वारा लाई गई सदस्यता राशि एकत्र की गई तथा सदस्यता अभियान को गति देने की बात कही।
अंत में इंदौर हादसे में मृत सदस्यों हेतु दो मिनिट का मौन रखा गया व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।