Uncategorizedमध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 07 नवंबर 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////

कलेक्टर ने खाद वितरण की समीक्षा क

रबी सीजन में किसानों को आवश्यकतानुसार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने  उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में समीक्षा की । बैठक में , जिला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह , उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान,उपायुक्त सहकारिता एन एस भाटी महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक आलोक जैन , सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए  कि किसानों को आवश्यकतानुसार उर्वरक का वितरण सुनिश्चित करें ।

==============

निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एस.आई.आर.) हेतु जिला स्तरीय कांटेक्ट सेंटर 1950 के संचालन के लिए ड्यूटी निर्धारण

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशानुसार  निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 (एस.आई.आर) के संबंध में जिला स्तरीय कान्टेक्ट सेंटर 1950 तथा 07412-270417 को निरंतर (24ग7) जारी रखते हुए कार्य समाप्ति तक मास्टर ट्रेनर सहायक प्राध्यापक शा. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम डॉ. सी. एल. शर्मा को प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक , उ. मा. वि. शिक्षक श्री राजेश स्वर्णकार को प्रातः 7 से दोपहर 3 बजे तक, व्याख्याता शा. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्र. 2 डॉ. ललित मेहता को दोपहर 3 से रात्रि 6 बजे तक, मा. शि. श्री सावन पारगी को दोपहर 3 से रात्रि 11 बजे तक, सहायक प्राध्यापक शा. कन्या महाविद्यालय रतलाम डॉ. बी.एस बामनिया को रात्रि 11 से प्रातः 2 बजे तक, प्रा. शि. श्री हरीराम जावटा को रात्रि 11 से प्रातः 7 बजे तक भारत निर्वाचन कार्यालय रतलाम में ड्यूटी लगाई गई है।

उक्त अधिकारी/कर्मचारी, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी कान्टेक्ट सेंटर (1950) श्री संजय शर्मा से समन्वय स्थापित कर विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 एस. आई. आर. हेतु जिला स्तरीय कान्टेक्ट सेंटर (1950) से संबंधित दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों का निर्धारित पंजी में दर्ज कर नोडल अधिकारी एवं संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम सिटी, 221 सैलाना, 222 जावरा एवं 223 आलोट को अवगत कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

============

मिशन न्यूट्रिशन अंतर्गत प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण एम सी एच में संपन्न विभागीय मैदानी कार्यकर्ता शिशुओं के पोषण और स्वास्थ्य की निगरानी कर माताओ को परामर्श प्रदान कर रहे हैं ग्लोबल व्हील्स फाउंडेशन के प्रयासों से बच्चों के पोषण में हो रहा सुधार

ग्लोबल व्हीलस फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट अंतर्गत  मिशन न्यूट्रिशन के लिए मातृ एवं शिशु अस्पताल रतलाम में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ग्लोबल व्हीलस फाउंडेशन के विशेषज्ञ अधिकारी डॉ रूपल दलाल एमडी पीडियाट्रिशियन, डॉ देव जी पाटिल कंसलटेंट , डॉ दीपाली फरगाड़े , सुश्री शीतल हीवाले , श्री तरुण कुमार शर्मा स्टेट प्रोग्राम मैनेजर , श्री विनायक पांचाल ट्रेनर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील, डीपीएम डॉ प्रमोद प्रजापति, सी पी एच सी सलाहकार श्री लोकेश वैष्णव, श्री आशीष चौरसिया, श्रीमती सरला वर्मा, मालती विजुअल आदि ने उपस्थित होकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को कार्य आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने, स्तनपान की उचित तकनीक, कार्बोहाइड्रेट एवं वसा युक्त पदार्थ का उपयोग कम करने, प्रोटीन युक्त आहार की प्रदायगी , शिशुओं को पूरक पोषाहार, शिशुओं के वजन एवं वृद्धि निगरानी करते हुए प्रसूता माताओ को परामर्श प्रदान किया गया। डॉ. रूपल दलाल ने  दैनिक खान पान के पोषण एवं व्यवहार के वैज्ञानिक तरीके की जानकारी देते हुए बताया कि चौबीस घंटे के आहार में नाश्ता, दोपहर के भोजन में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट की नियत मात्रा में उपयोग से संतुलित आहार लेकर जीवन को स्वस्थ और व्यवस्थित बनाया जा सकता है। उत्तम खानपान आदतों के  लिए  तेल, नमक, मीठा  का सीमित उपयोग करे, नियमित व्यायाम करे, मोटे अनाज का उपयोग करें। साथ-साथ प्रोटीन युक्त तत्वों को खानपान में अधिक लेते हुए, कार्बोहाइड्रेट कम करने की  जरूरत पर जोर दिया गया,  क्योंकि अधिक कार्बोहाइड्रेट में शक्कर की मात्रा ज्यादा होने से में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने की आशंका निर्मित होती है। जन्म से 6 माह के बच्चों , गर्भवती धात्री महिलाओं के लिए मां के आंचल का दूध के महत्व, जन्म से 6 माह तक सिर्फ मां का दूध, शिशु के 6 माह का होने के बाद पूरक पोषण आहार प्रारंभ करने  तथा विभागों के समन्वय व सहयोग से प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए अपने- अपने दायित्वों को पूरे मनोयोग से पूर्ण करें। कार्यकर्ता शिशुओं का नियमित फॉलो अप करें, और स्तनपान करने वाली माताओ को परामर्श प्रदान करें । प्रशिक्षण के दौरान  प्रशिक्षकों द्वारा पूर्व में प्रदान किए गए प्रशिक्षण के बाद नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य सुधार की प्रकरणवार जानकारी ली गई। कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर , ए एन एम , आशा कार्यकर्ता , महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आदि ने बताया कि विभिन्न  कार्यकर्ताओं द्वारा सुपोषण अभियान के दौरान प्रतिदिन घर-घर जाकर शिशुओं की वजन एवं वृद्धि की निरंतर निगरानी की जा रही है ,तथा माताओ ने परामर्श के आधार पर अपने शिशुओं के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार पाया है और इस आधार पर पूर्व की स्थिति और वर्तमान स्थिति में सकारात्मक रूप से सफल परिणाम प्राप्त हो रहे हैं, इसकी पूरी प्रविष्टि भी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा की जा रही है ।

उल्लेखनीय है कि लगभग 1 वर्ष पूर्व ग्लोबल व्हीलस फाउंडेशन द्वारा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर प्रशिक्षक बनाया गया था। इस क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर शिशुओं को उचित पोषण आहार संबंध में निरंतर कार्य किया जा रहा है, किए गए कार्य का फीडबैक और उन्मुखीकरण के लिए टीम द्वारा रतलाम जिले में कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

=============

सभी शासकीय भवनो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाये जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न

जनसहभागिता के बिना जल संवर्धन संभव नहीं है लोगों को जल संवर्धन के लिए जागरूक करें। अधिक से अधिक ट्रेन्च निर्माण करे, चेक डेम बनाये ताकि भू-जल स्तर बढ़ सके। जलसंवर्धन के लिए सभी शासकीय भवनो में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाये, जल स्त्रोत एवं हेण्डपम्प के पास रिचार्ज पिट अनिवार्य रूप से बनाये। जल स्रोतों को साफ स्वच्छ रखने  एवं  रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने के लिए लोगों को जागरूक करे, जल संरक्षण के लिए अच्छा काम करने वाले व्यक्तियों को 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को पुरस्कृत करे। उक्त निर्देश केन्द्र सरकार द्वारा रतलाम जिले के लिए नियुक्त केन्द्रीय नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान श्री संदीप रेवाजी राठौड  ने जल शक्ति अभियान 2025 के लिए जिले में जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए किए गए कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए।

समीक्षा बैठक केन्द्रीय नोडल अधिकारी श्री राठौड की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में केन्द्रीय नोडल अधिकारी श्री राठौड के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, नगरीय विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम,उद्यानिकी विभाग, वन विभाग,जन अभियान परिषद एवं कृषि विभाग द्वारा जल संरक्षण के लिए किये गये कार्यो की भी समीक्षा की । बैठक में केन्द्रीय नोडल अधिकारी श्री राठौड ने जल निगम के संबंधित अधिकारी को गाँधी सागर 1 समूह जल प्रदाय योजना विकासखण्ड आलोट का काम फरवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए दिये। ड्रीप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करने और लक्ष्य बढाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। वन विभाग को जिले के खाली पड़े वनक्षेत्र में पौधारोपण एवं जल संरचनाए बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने एवं काम करवाने  के निर्देश दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत वैशाली जैन ने जिले में जल संवर्धन के लिए किये गए कार्यों की जानकारी दी।

=======

कलेक्टर ने उर्वरक वितरण केन्द्र बिरियाखेडी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा आज उर्वरक वितरण  केन्द्र बिरियाखेडी का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उर्वरक वितरण प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं समक्ष मे स्टाक पर्ची  निकलवा कर स्टाक का मिलान कर प्रस्तुत करने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को  दिए । उपस्थित किसानों से चर्चा कर वितरण प्रक्रिया का फीडबेक लिया एवं  विपणन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान,जिला विपणन अधिकारी यशवर्धन सिंह, पी डी आत्मा श्री नर्गेश सहित वितरण केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित थे ।

============

MPTAAS PORTAL पर पिछड़ावर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रृवत्ति के ऑनलाईन आवेदन शुरू

सहायक संचालक, पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विंध्यांचल भवन मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा  MPTAAS PORTAL  सत्र नवीनीकरण विद्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु पोर्टल खोला गया हैं। शासकिय /अशासकीय महाविद्यालयों/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत पिछडा वर्ग के नवीनीकरण विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन भरकर अपनी संस्था में जमा कर सकते है। जिससे शासन की पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रृवत्ति योजना का लाभ विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके।

===============

नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान श्री राठौड़ ने जल संवर्धन संरचनाओं का निरीक्षण किया

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जल शक्ति अभियान अंतर्गत रतलाम जिले के लिए नियुक्त केन्द्रीय नोडल अधिकारी जल शक्ति अभियान श्री संदीप रेवाजी राठौड ने जिले में जल स्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए किए गए कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय दल द्वारा  ग्राम पंचायत मांडवी के अमृत सरोवर तालाब एवं सघन वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया । पिपलोदा में सीएनओ कार्य का विजिट भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एडीसनल सीईओ जिला पंचायत श्री निर्देशक शर्मा संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।

=============

राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ पर वर्षभर विविध कार्यक्रम होगे रतलाम में 7 नवम्बर को गुलाब चक्कर पर प्रातः 9:30 बजे से कार्यक्रम होगा

प्रभारी अधिकारी पुरातत्व विभाग संजय शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रगीत ” वंदे मातरम” के 150 वी वर्षगांठ को देशभर में 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक समारोहपूर्वक आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। वंदे मारतम के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दृष्टिगत रखते हुए वर्षभर चार चरणो मे विविध गतिविधियां व्यापक रूप से आयोजित की जाएंगी।

प्रथम चरण  7 से 14 नवम्बर (शुभारम्भ), द्वितीय चरण 19 से 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस), तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) तथा चतुर्थ चरण 01 से 07 नवम्बर 2026 (समापन सप्ताह)।

शासन के निर्देशानुसार  07 नवम्बर  को प्रातः 9.30 बजे जिला स्तर पर ” वंदे मातरम ” का गायन तथा प्रातः 10 बजे से नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुलाब चक्कर रतलाम में किया जाएगा ।

==========

रतलाम में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रोजगार एवं स्वरोजगार मेले का आयोजन 88 प्रतिभागी हुए चयनित

आज 6 नवंबर को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल , सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्य प्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था,  रतलाम में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का अयोजन किया गया, जिसमे भाग लेने वाली कुल 16 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्‍यू के उपरांत कुल 88 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया, जिसमें से  3 कंपनियों द्वारा 23 प्रतिभागियों को अप्रेंटिसंशिप हेतु चयनकिया गया l चयनित प्रतिभागियों को संस्‍था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री एच. के. बाथम द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई |

चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्‍ठान जी. आर. इण्ड. द्वारा-4 , भारतीय अक्सा द्वारा-1, कॉर्पोरेट देखो वेंचर द्वारा-1, अंकलेरिया ऑटोमोबाइल्स द्वारा-4, इप्का लैबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा-1, श्रीराम लाईफ इंश्‍योरेंस द्वारा-12, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा-9 तथा रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान में से जस्‍ट डॉयल, इन्‍दौर द्वारा-10, मदरसन ऑटोमोटिव टेक्‍नोलॉजिज एण्‍ड इंजीनियरिंग, सानंद द्वारा-8, क्‍वीस कॉर्प(टाटो मोटर्स), सानंद द्वारा-11, माही ग्रूप ऑफ एजुकेशन, बांसवाडा द्वारा-1, जेबीएम ऑटो लि., फरीदाबाद द्वारा-6, टीमलीज सर्विसेस (इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक), मुंबई द्वारा-3, न्‍यू झील फैशन वियर, बदनावर द्वारा-5, युनिकेम लेबोरेटरीज लि., पीथमपुर द्वारा-6 एवं ब्लिकिंट कमर्शियल प्रा. लि., बैंगलोर द्वारा-6 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। कैंपस में सम्मिलित होने के लिए कुल-98 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया | इस रोजगार मेले के अतिरिक्त कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम द्वारा अधिकृत चिकित्सा दल में  भी सम्मिलित हुआ, जिन्‍होने मेले में पधारे सभी प्रतिभागियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों तथा संस्‍था स्‍टॉफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया l जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला रतलाम की प्रबंधक श्रीमती आयुषी बैरागी एवं सहायक प्रबंधक श्री विजेंद्र आचार्य द्वारा मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्‍वरोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्‍याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्‍वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, PMFME, पीएम स्‍वनिधि योजनाओं के कुल 475.85 लाख की राशि के स्वीकृत लोन के 131 स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को विति‍रत किये गये तथा जिले में संचालित लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई l जिला रोजगार कार्यालय जिला रतलाम द्वारा अधिकृत काउंसलर द्वारा मेले में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों की काउंसलिंग की गई l संस्‍था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री एच. के. बाथम द्वारा उपस्थित युवक युवतियों को आत्म निर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया, मंच संचालन संस्था के वरिष्‍ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री एस. के. गौतम द्वारा तथा आभार आजीविका मिशन के श्री अमरसिंह तोमर, संस्‍था के TPO श्री प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के श्री अनुप खटवानी द्वारा व्‍यक्‍त किया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}