
विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल औरंगाबाद के क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी एक शहरी 1, शहरी 2 एवं देव फीडर में रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता श्री निशांत कुमार ने बताया कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेत मरम्मती कार्य कराया जाना है, जिस कारण उक्त अवधि में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए उन्होंने आवश्यक काम स समय कर लेने की अपील की है।