औरंगाबाद शहर में भव्य व ऐतिहासिक शोभायात्रा, निकाली गई
औरंगाबाद शहर, में भव्य व ऐतिहासिक शोभायात्रा, निकाली गई.
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
नवरात्रि के अंतिम दिन, आज एक तरफ जहां देवी मंदिरों, में नवम दुर्गा, सिद्धिदात्री की पूजा, की गई, तो वही भगवान श्रीराम, का जन्मोत्सव, भी बड़ी धूमधाम, से मनाया गया. भगवान श्री राम, जन्मोत्सव, पर औरंगाबाद शहर में भव्य व ऐतिहासिक शोभायात्रा, निकाली गई.
जिसमें हजारों, की संख्या, मैं लोगों, ने भाग लिया. शोभायात्रा, में हर कोई भगवा रंग, में रंगा नजर आया, बच्चों से लेकर युवती, महिलाएं, और पुरुष ने भी भगवा पगड़ी, बांधकर पूरे माहौल, को भगवामय, कर दिया. शोभा यात्रा मार्ग, को पूरी तरह से सजाया गया. पुरे शहर, को सजाया गया. इस मौके, पर शहर में जगह-जगह, पेय पदार्थ, और जलपान, की व्यवस्था की गई. वाहनों, में रखकर आकर्षण, ढंग से से सजाकर, धमाल ढोल ताशे, की धुन में थिरकते, श्रद्धालुओं, के द्वारा, जय श्री राम, के नारों, के साथ शोभायात्रा, नगर भ्रमण, करते हुए देखा गया.
रामनवमी, को लेकर कई दिनों, पहले से तैयारी चल रही थी. आज दोपहर 3:00 बजे, के करीब शहर, सरस्वती सुशोभित समिति के द्वारा शहर के शाहपुर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर, और ब्लॉक से भव्य शोभायात्रा, निकाली गई. इस शोभायात्रा, में हजारों, की संख्या, में शामिल हुए, राम भक्त, शोभायात्रा, में युवा? अपने हाथों, में भगवा ध्वज, धारण किए हुए, भगवान श्री राम, के जयकारे लगाते हुए, आगे बढ़ रहे थे. हजारों, की संख्या, में उमड़ी, राम भक्तों, की भीड़, से जय श्री राम, से गुंजायमान हुआ.
जय श्रीराम के उद्घोष व विशालकाय महावीरी ध्वज के साथ शहर में हजारो श्रद्धालु भक्तों ने रामनवमी की भव्य शोभायात्रा जुलूस निकाली गई। शोभायात्रा में रथ पर राम, जानकी, लक्ष्मण एवं हनुमान के झांकियों से सुसज्जित होकर निकाली गई। जिसमें दर्जनों , घोड़े एवं ढोल नगाड़े के साथ पारंपरिक अस्त्रों के साथ करतब दिखाते भक्तगण शामिल हुए।
शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारे के साथ शामिल भक्तों में नया उत्साह पैदा हो रहा था जो ध्वनि आसपास के घरों से भी उत्साह वर्धित करने के लिए निकल रही थी। पूरा शहर मानो राममय हो गया हो। इस बीच शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए दर्जनों स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा शीतल पेयजल, फल,मिठाईयां कई तरह के प्रबंध किए गए थे। ताकि रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
इधर कई स्थानों पर रुक रुककर शोभायात्रा में शामिल युवाओं द्वारा तलवार, बाणा, लाठी, भाला, फरसा के साथ पारंपरिक अंदाज में करतब का प्रदर्शन किया जाता रहा। जिन्हें लोगों द्वारा उत्साहित करने के लिए जयकारे भी लगाए जाते रहे। भव्य शोभायात्रा शाहपुर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से पूजा अर्चना करने के पश्चात निकाली गई।
ठाकुरबाडी से शोभायात्रा स्थान से शोभायात्रा मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक पहुंची पुनः काली क्लब कीर्तन मैदान मे आकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा की सुरक्षा को लेकर शाहपुर के चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहे जिसकी लगातार
पूरा शहर, धमाल ढोल ताशे, की धुन में थिरकते श्रद्धालुओं, ने लगाया जय श्री राम, के नारे साथ ही पुलिस, बल की तगड़ी व्यवस्था, जगह- जगह तैनात की गई. , यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार, पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, एसडीओ सदर औरंगाबाद, नगर थाना प्रभारी, , तहसीलदार, नगर पालिका ईओ, बीडीओ, व अन्य पूरी रैली, के दौरान, मुस्तैद दिखे, व अपना मार्गदर्शन समय-समय पर देते रहे कहीं से भी कोई भी अप्रिय घटना, घटित नहीं हुई. जिसके लिए बधाई के पात्र हैं ।
इस अवसर पर शोभा यात्रा, मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संस्थाओं, वह लोगों, के द्वारा कई प्रकार के खाद्य व पेयजल जलपान, की व्यवस्था की गई थी. कारगिल चौक के पास कारगिल शहीद स्मारक समिति के द्वारा बिस्कुट, ठंडा पेयजल, की व्यवस्था की गई थी. साथ ही सब्जी मंडी स्टूडेंट क्लब के द्वारा ठंडे शरबत, का वितरण किया गया, और और रॉटरी मौर्या क्लब के द्वारा आरो के पानी की विशेष व्यवस्था की गई थी.
लोगों ने सौंदर्यपूर्ण, वातावरण बनाए रखा आज सुबह पूजा अर्चना, करने के बाद श्री राम, की मूर्ति, विसर्जित किया गया,
इस पूरे कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह, सरस्वती सुशोभित समिति के अध्यक्ष नवीन सिन्हा, औरंगाबाद नगर चेयरमैन उदय गुप्ता ,उप चेयरमैन मो एहसान, रेड क्रॉस सोसाइटी चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि चुलबुल सिंह ,सरस्वती आराध्य समिति के पदाधिकारी पंकज वर्मा, शिव कुमार गुप्ता ,कृष्णा कुमार पिंटू, राकेश कुमार ,पंकज कुमार, महेश कुमार, आर्यन महाजन नाटक परिषद के पदाधिकारी राहुल राज, जिशू कुमार, संजय कुमार, गुड्डू गुप्ता, मनीष कुमार आलोक कुमार गुप्ता,
राम जी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता, रंजीत शाही, सुजीत मुखिया, आकाश कुमार, शशी सिंह, प्रेम प्रकाश गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, विकास कुमार बारूद , अविनाश कुमार, रजत कुमार ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने रैली, को सफल बनाने में अपना भरपूर, योगदान दिया.