मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 1 अप्रैल 2023

समस्त हिन्दू समाज व श्री राम युवा सेना के तत्वावधान में
प्रभु राम के जयकारों के साथ नगर में निकली विशाल शोभायात्रा
चलित झांकियों ने समा बांधा, भगोरिया नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र
मन्दसौर। समस्त हिन्दू समाज एवं श्री राम युवा सेना द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम नवमी के उपलक्ष में 31 मार्च, शुक्रवार को भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा सत्संग भवन श्री रामजी की तस्वीर की महाआरती कर शाही बग्गी में विराजित किया। उसके पश्चात् स्वामी मणि चैतन्यजी महाराज, पूज्य श्री गुरूजी दिलीपजी व्यास, पूज्य गुरूजी श्री शिवकरण प्रधान, अनिता दीदी के सानिध्य में शोभायात्रा नगर में निकली। इस शोभायात्रा में मातृशक्ति कलश धारण कर सम्मिलित हुई।
श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि  शोभायात्रा में राधा-कृष्ण एवं राम दरबार की झांकियों ने समा बांधा। ट्राले पर सवार होकर इन झांकियों में भगवान राम, सीता व हनुमान तथा राधा कृष्ण व सुदामा का रूप धारण कर कलाकारों से सुन्दर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। साथ ही शाही बग्गी में पं. श्री शिवकरण प्रधान एवं पं. श्री दिलीप व्यास भी विराजित होकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में बैण्ड, ढोल व डी.जे. पर युवा नृत्य करते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा खानपुरा से प्रारंभ हुई जो प्रतापगढ़ पुलिया, मण्डी गेट, धानमण्डी, बड़ा चौक, गणपति चौक, अशोक टॉकीज रोड़, शुक्ला चौक, कालाखेत मेन रोड़ से, नीलम होटल रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, युवराज क्लब रोड़ होते हुए गांधी चौराहा से तलाई वाले बालाजी मंदिर पहुंची। शोभायात्रा का मार्ग में अनेक जगह स्वागत हुआ।
शोभायात्रा में सर्व हिन्दू समाज व श्रीराम युवा सेना के समस्त पदाधिकारी व बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।
=========================
बुच्चाखेड़ी में लाडली बहना के कैंप में महिलाओं के फार्म भरे
कल डोर टू डोर पात्र हितग्राही महिलाओं को सर्च कर फॉर्म भरे जायेंगे
मंदसौर। लाडली बहना योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत माल्याखेड़ी के गांव बुच्चाखेड़ी में आज 31 मार्च को कैंप के प्रथम दिवस पर 36 पात्र हितग्राही महिलाओं के फार्म भरे गए। मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र मनीषा मारू ने बताया कि सरवर की प्रॉब्लम और ईकेवाईसी तथा आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने की वजह से कुछ समस्याएं जरूर रही लेकिन गांव में सबसे बड़ी समस्या यह है कि वर्तमान में फसल कटिंग का कार्य चल रहा है जिसके कारण किसान एवं मजदूर वर्ग खेती-बाड़ी के कार्य को निपटाने में लगे हुए हैं। लाडली बहना फार्म भरने से ज्यादा ग्रामीणों के लिए फसल समेटने का लक्ष्य पहले पूरा किया जाना जरूरी प्रतीत हो रहा है। शिविर में महिलाओं की उपस्थिति कम रही। शुक्रवार को ग्राम बुच्चाखेड़ी में लाडली बहना योजना कैंप में पटवारी नारायण राठौर, यूनिटी शिक्षक निरंजन भाटी, स्वास्थ्य विभाग के विष्णु गहलोत, कोटवार गफूर मोहम्मद आदि शासकीय सेवक ड्यूटी पर तैनात रहे। खेतीवाड़ी की सीजन के चलते लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने में महिलाओं का रुझान कम ही देखा गया। पटवारी नारायण राठौर ने बताया कि कल डोर टू डोर पात्र हितग्राही महिलाओं को सर्च कर फॉर्म भरे जायेंगे
====================
डॉ. भाटी फाइनल मैच के पर्यवेक्षक नियुक्त
मन्दसौर। मध्यप्रदेश प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे महत्वपूर्ण  टूर्नामेंट महाराजा यशवंत राव मेमोरियल सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के लिये डॉ. शिवसिंह भाटी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । पांच दिवसीय मैच 3 से 8 अप्रैल तक होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में मध्यप्रदेश के कई रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी खेलेंगे औऱ इसके आधार पर मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफ़ी टीम का चयन होगा। स्मरणीय रहे कि विगत वर्ष भी डॉ. भाटी को इसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच की जिम्मेदारी दी गई थी।
डॉ. एस.एस. भाटी
=========================

जल जीवन मिशन का ग्राम स्तरीय समुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

प्रतिभागियों ने एक्सपोज़र विजिट मे की कई गतिविधिया

मंदसौर 31 मार्च 23/ ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामवासी को क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से वर्षभर शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के मुख्य उद्देश्य से भारत शासन ने महत्वकांक्षी  जल जीवन मिशन योजना सम्पूर्ण भारतवर्ष मे 15 अगस्त 2019  को लागु की,जिसके अनुसार प्रत्येक ग्रामवासी को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से शुद्ध पेयजल  स्थायी  पेयजल स्त्रोतो के  माध्यम से  उपलब्ध करवाने के लिए योजना का निर्माण किया जा रहा हे,जिसमे खर्च का 50 प्रतिशत केंद्राश व 50 प्रतिशत राज्यांश रहेगा एवं वर्ष 2024 तक योजना पूर्ण की जाना हे।

नल जल योजना क्रियान्वयन के पश्चात योजना के सुचारु रूप से वर्षभर संचालन व संधारण करने के लिए ग्राम स्तर पर गठीत ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियो को योजना के रख रखाव के लिए 3 दिवसीय ग्राम स्तरीय समुदायिक प्रशिक्षण PHE  विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोहर पाटीदार के निर्देशन व मार्गदर्शन मे सेंटर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज (KRC) जयपुर द्वारा दिया गया,जिसमे उन्हे पेयजल योजनाओं के संचालन/संधारण,पेयजल स्त्रोतो का समुचित रखरखाव,नियमित क्लोरीनेशन करने,FTK से  पानी की जाँच के तरीके,योजना के आय-व्यय का लेखा रखने,ठोस व तरल अपशिष्ट पदार्थो का समुचित उपाय करने,जल सरक्षण व संवर्धन की गतिविधियों को अपनाने,योजना के प्रति स्वामित्व की भावना विकसित करने,ग्राम मे स्वच्छ जल व स्वच्छता का वातावरण बनाये रखने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान प्रशिक्षण मे भाग ले रहे गरोठ एवं भानपुरा विकासखंड के चयनित 10 ग्रामो  के सभी प्रतिभागियों को एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण  के दौरान  वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाकर गरोठ विकासखंड के ग्राम कुंडालिया चरणदास मे जाकर कई गतिविधियों जिनमे PRA (ग्रामीण सहभागी समीक्षा),ट्रांजीट वाक, FTK (फील्ड टेस्टिंग किट) के माध्यम से जल गुणवत्ता जाँच करने,जनसभा,ग्रामवासियो से जल संवाद,योजना के रख रखाव की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के तीसरे दिवस समापन अवसर पर प्रशिक्षण मे भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र  विधायक प्रतिनिधि श्री रणजीतसींहज़ी ,नगर पंचायत गरोठ के अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया ,विभाग के सहायक यंत्री हर्ष कोल व जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता ने वितरित किये गये एवं प्रशिक्षण के अनुभव के सम्बन्ध मे फीड बेक फार्म सभी प्रतिभागियों से  भरवाया गया,प्रशिक्षण मे सम्मिलित सभी ग्राम पंचायतो को इस अवसर पर विभाग द्वारा पानी की जाँच करने के लिए फिल्ड टेस्ट किट (FTK) वितरित किये गये।

प्रशिक्षण के दौरान KRC संस्था के डायरेक्टर डा.उपेन्द्रसिंह, ,मांगीलाल,विषय विशेषज्ञ सत्यनारायण शर्मा टोंक,राजेंद्र शर्मा ,केमिस्ट भगवतीलाल भाटी ,क्रियान्वयन सहायक संस्था(ISA) के विजय बैरागी, बालमुकुंद मालवीय उपस्थित थे।

============================

जिला स्‍तरीय भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम 3 अप्रैल को बेहपुर में

मंदसौर 31 मार्च 23/ राजस्‍व आयुक्‍त मध्‍यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारी (भू-अभिलेख) द्वारा बताया गया कि जिले में  मुख्‍यमंत्री आवासी भू- अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम जिला एवं ग्राम पंचायत स्‍तर पर 3 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा। जिला स्‍तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत बेहपुर तहसील दलौदा में आयोजित किया जाएगा।

============================

श्री राम सार्वजनिक धार्मिक न्‍यास की समस्‍त चल अचल संपत्ति के क्रय वि‍क्रय पर लगाई रोक

मंदसौर 31 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) एवं लाके न्‍यास उपखंड सीतामऊ द्वारा बताया गया कि आवेदक द्वारा श्री राम सार्वजनिक धार्मिक न्‍यास सीतामऊ द्वारा विभिन्‍न मूर्तियों (नाबालिग देवताओं) के स्‍वामित्‍य स्‍वत्‍व की भूमियों को अंतरित करने से रोक लगाई जाने के संबंध में आवदेन प्रस्‍तुत किया गया था। जिस संबंध में जांच अधिकारी श्री दौलतराम सेहरिया एवं प्रभारी सहायक पंजीयक फर्म्‍स एवं संस्‍थाऐं उज्‍जैन के प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया।  प्रकरण के निराकरण तक के लिये श्री राम सार्वजनिक धार्मिक न्‍यास सीमामऊ की समस्‍त चल अचल संपत्ति के क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई है।

============================

स्कूल शिक्षा विभाग ने 11,885 नव चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश किए जारी

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री परमार ने नवनियुक्त शिक्षकों को दी शुभकामनाएँ

मंदसौर 31 मार्च 23/ स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है। श्री परमार ने कहा है कि आशा करता हूँ कि आप सभी पूर्ण समर्पण से राष्ट्र के भावी कर्णधारों को मूल्य आधारित शिक्षा देकर श्रेष्ठ व्यक्तित्व निर्माण कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। श्री परमार ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण एवं समृद्ध शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही की गई है। उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए दिनांक 29 सितंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुक्रम में कार्यवाही के बाद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक तथा 3133 माध्यमिक शिक्षक के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

श्री वर्मा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों के लिए 19 अक्टूबर 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुक्रम में कार्यवाही उपरांत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 7004 प्राथमिक शिक्षकों के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस प्रकार कुल 11,885 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी अपनी जानकारी एमपी ऑनलाईन पोर्टल एवं एजुकेशन पोर्टल पर देख सकते हैं।

============================

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में 73 हजार 472 हितग्राहियों को 404 करोड़ 73 लाख रूपये जारी

मंदसौर 31 मार्च 23/ प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में प्रदेश के 73 हजार 472 बीएलसी हितग्राहियों को 404 करोड़ 73 लाख रूपये की राशि जारी की गई है। इसमें 1,102 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के रूप में 11 करोड़ 2 लाख रूपये और दूसरी किश्त के लिए 6,554 हितग्राहियों को 65 करोड़ 54 लाख रूपये की राशि जारी की गई। तीसरी किश्त के लिए 65 हजार 816 हितग्राहियों को 328 करोड़ 17 लाख की राशि दी गई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अंतर्गत प्रदेश में स्वीकृत लगभग 9 लाख 50 हजार आवासों में से 6 लाख से अधिक हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष आवासों का कार्य जारी है। मंत्री श्री सिंह ने सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में हितग्राहियों के निर्मित किये जा रहे आवास समय-सीमा में पूर्ण हों। साथ ही विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आवास निर्माण के लिए उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशानुरूप हो।

=============================

नपा की बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुमानित आय-व्यय बजट स्वीकृत
मन्दसौर। (31 मार्च 2023) नगरपालिका परिषद मंदसौर की बजट बैठक शुक्रवार को नपा सभागृह में आयोजित की गई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बजट बैठक में सीएमओ श्री सुधीरकुमारसिंह, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, राजस्व वित्त एवं लेखा समिति की सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार सहित नपा के सभापतिगण, पार्षदगण उपस्थित थे। राजस्व वित्त एवं लेखा समिति की सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार ने इस बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का अनुमानित आय-व्यय का बजट परिषद के सम्मुख रखा। व्यापक विचार विमर्श के बाद बहुमत से वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक आय-व्यय बजट पारित किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के पुर्नविनियोग बजट को भी स्वीकृत किया गया।
बजट के प्रमुख बिन्दूओं को रखते हुए राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार ने परिषद को अवगत कराया कि इस वार्षिक बजट में नपा परिषद के लिये 4 अरब, 83 करोड़ 32 लाख 87 हजार रू. की आय एवं 4 अरब 83 करोड़ 7 लाख 65 हजार रू. का व्यय प्रस्तावित है। बजट में 25 लाख 22 हजार रू. की बचत का प्रावधान किया गया है। नपा परिषद ने नगर की जनता के हित में निर्णय लेते हुए किसी भी प्रकार का नवीन कर नहीं लगाया है तथा किसी भी कर में कोई वृद्धि नहीं की है।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अनुमति से बजट प्रस्तुत करते हुए राजस्व समिति सभापति श्रीमती बंधवार ने मंदसौर नगर के चहूंमुखी विकास को दृष्टिगत रखते हुए 2023-24 के वार्षिक बजट को प्रस्तुत करते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 के वार्षिक बजट में मंदसौर नगर के विभिन्न स्थानों पर बनने वाले संजीवनी क्लीनिक हेतु 1 करोड़ रू. का बजट में प्रावधान किया गया है। भारत सरकार की हुड़को संस्था के सहयोग से सी.एस.आर. मद एवं विकास मद से संजय गांधी उद्यान में बनने वाले बहुउद्देश्यीय सामुदायिक आधुनिक भवन के निर्माण के लिये 5 करोड़ रू. की राशि का बजट में प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना जिसके लिये केन्द्र व  राज्य सरकार से राशि नपा को प्राप्त होती है उसके लिये आगामी वित्तीय वर्ष के लिये 22 करोड़ रूपये की राशि का बजट में प्रावधान किया गया है। अमृत योजना 02 जिसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार से नपा को राशि प्राप्त होना प्रस्तावित है। उसके लिये बजट में 11 करोड़ रू. की राशि का प्रावधान किया गया है। अमृत योजना 02 के अंतर्गत राशि से नवीन टंकियों एवं एक नवीन फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जाना है।
बजट प्रस्तुत करते हुए श्रीमती बंधवार ने यह भी कहा कि मंदसौर नगर की सीवरेज योजना हेतु 164 करोड़ 63 लाख रू. का बजट में प्रावधान किया गया है। मंदसौर में 10 मेगावाट क्षमता का सोलर विद्युत उत्पादन हेतु 5 करोड़ रू. की राशि का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही एस.डी.आर.एफ. योजना अंतर्गत मंदसौर नगर में धानमण्डी व शहर किला पम्प हाउस के नवीन निर्माण एवं पम्प स्थापना हेतु 20 करोड़ रू. राशि का प्रावधान किया गया है। गोल  चौराहा स्थित नगरपालिका कॉलोनी के स्थान पर नवीन शॉपिंग काम्पलेक्स के निर्माण हेतु भी बजट मंे 54 करोड़ रू. राशी रखी गई है। नपा कॉलोनी के यहां नवीन काम्पलेक्स निर्माण से नपा की आय में बढ़ोत्तरी होगी तथा बजट के मध्य में नवीन शॉपिंग काम्पलेक्स की सौगात नगरवासियों को मिलेगी। इसके साथ ही मंदसौर नगर के चौराहों के सौंन्दयीकरण, नगर के दोनों प्रवेश स्थानों पर नवीन स्वागत द्वार के निर्माण के लिये भी 50 लाख रू. राशि बजट में रखी गई है।
मंदसौर नगर के तेलिया तालाब में नवीन विकास कार्यों एवं तैलिया तालाब कायाकल्प के लिये भी बजट में पर्याप्त राशि रखी गई है। इसके अंतर्गत दादा-दादी पार्क, तेलिया तालाब रिंगवाल क्षेत्र में जहां भी आवश्यक है वहां विकास के नये कार्य किये जायेंगे। नगर के उद्यानों में बच्चों के खेलने के लिये झूले चकरी एवं अन्य खेल उपकरण लगाने हेतु भी पर्याप्त राशि रखी गई है। मंदसौर नगर के मुख्य मार्गों पर जो डिवाईडर है उन पर तथा नगर के प्रमुख मार्गों चौराहों पर आकर्षक विद्युत लाईट लगाने हेतु भी बजट में प्रावधान किया गया है। मंदसौर  नगर की सड़कों के डामरीकरण कार्य, कायाकल्प अभियान, सीसी रोड़, डब्ल्यूबीएम रोड़ निर्माण कार्य हेतु भी बजट में 20 करोड़ रू. राशि रखी गई है। नईआबादी स्थित सब्जी मण्डी को ओर बेहतर बनाने व यहां नये शॉपिंग काम्पलेक्स की स्थापना हेतु भी बजट में 28.50 करोड़ रू. की राशि रखी गई है। मुख्यमंत्री विवाह योजना, संबल योजना जिसके लिये राज्य शासन से राशि प्राप्त होती है उसके लिये 1 करोड़ 10 लाख रू. का प्रावधान किया गया है।
बजट प्रस्तुत करते हुए राजस्व समिति  सभापति श्रीमती बंधवार ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मंदसौर नगर की जनता को भी मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं से मंदसौर नगर लाभान्वित हुआ है। प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना से मंदसौर  नगर की सड़कों के लिये भी राशि स्वीकृत हुई हैं। हमारी नपा परिषद प्रधानमंत्री श्री मोदीजी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंहजी का इसके प्रति आभार व्यक्त करती है। नपा परिषद सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया को भी केन्द्र व प्रदेशसरकार से मंदसौर नगर को सांसद व विधायक निधि से पर्याप्त राशि देने के लिये धन्यवाद देती है। नपा परिषद हूडकों के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर के प्रति भी आभार व्यक्त करती है जिनके प्रयासों से हमारी नपा परिषद को संजय उद्यान में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिये 5 करोड़ रू. की राशि मिलने जा रही है।
बजट प्रस्तावों का वाचन करते हुए नगरपालिका लेखापाल गौरव नलवाया ने बताया कि नपा परिषद के आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में यातायात व्यवस्था उन्नयन हेतु 5 लाख रू., नवीन विद्युत उपकरण, हाईमास्क, एलईडी, पावर सेवर एवं अन्य सामग्री के क्रय हेतु 1 करोड़ 50 लाख रू., शहर के मुख्य मार्गांे पर एवं डिवाईडर पर आकर्षण लाईट हेतु 1 करोड़ 35 लाख रू., आर.ओ. लगाने, पाईप लाईन मरम्मत हेतु 20 लाख रू., नलकूप खनन, कुआं निर्माण, कुआं बाउण्ड्री गहरीकरण सफाई कार्य के लिये 20 लाख रूत्र, फिल्टर प्लांट क्लोरिनेटर, नवीन पाईप लाईन के लिये 1 करोड़ रू., टंकियों एवं फिल्टर प्लांट के रखरखाव के लिये 7 लाख रू, पेयजल की ग्रीष्म ़ऋतु में व्यवस्था हेतु 28 लाख रूत्र का प्रावधान रखा गया है।
बजट में आगामी वित्तीय वर्ष के लिये स्वच्छता साावधि सामग्री क्रय करने के लिये 10 लाख रू. स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत नवीन कार्यों के लिये 50 लाख रू., शौचालय-मुत्रालय निर्माण मरम्मत के लिये 85 लाख रू., औषधालय मरम्मत एवं औषधी क्रय हेतु 3 लाख रू., बच्चों के लिये मनोरंजन सामग्री, खेल सामग्री क्रय करने हेतु 20 लाख रू., नवीन उद्यागों के निर्माण के लिये 20 लाख रू., पौधारोपण, बगीचों की बाउण्ड्रीवाल एवं वायर फेंसिंग के लिये 35 लाख रू., नगर में नालों नालियों एवं स्लेब निर्माण हेतु 3 करोड़ 50 लाख रू., नये शॉपिंग, आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण, कम्यूनिटी हाल रखरखाव एवं नये ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु 50 लाख रू., सड़कों के पेंचवर्क के लिये डामर क्रय करने हेतु 30 लाख रू., नई पुलियाओं के निर्माण के लिये 1 करोड़ 50 लाख रू., महिला स्नानगृह, महिला सुविधाघरों के निर्माण हेतु 30 लाख रू., पार्किंग व्यवस्था डिवाईड निर्माण एवं फूटपाथ निर्माण हेतु 15 लाख रू., सौंदर्यीकरण के लिये रंगाई पुताई कार्य के लिये 20 लाख रू. प्राकृतिक आपदा, निराश्रित सहायता के लिये भी बजट में प्रावधान किया गया है। बजट में खिड़की माता मेला के लिये 8 लाख रू., पशुपतिनाथ मेला के लिये 70 लाख रू., नाहर सैयद मेला के लिये 20 लाख रू. का प्रावधान किया गया है।
नपा परिषद् की बैठक में नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पार्षदगण सुनील बंसल, तरूण शर्मा ने कई बार बजट में प्रस्तावों के प्रति असहमति व्यक्त की। पार्षद एवं पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने कई विषयों पर अपनी बात रखी। जलकार्य सभापति निलेष जैन ने नपा परिषद के बजट को पारित करने एवं विकास कार्यों में सहयोग करने का सभी परिषद सदस्यों ने आग्रह किया। सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने नपा पार्षदों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया।
नपा परिषद् की इस बैठक में नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चाला, सभापतिगण निर्मला चंदवानी, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, निलेष जैन, शांतिदेवी दिनेश फरक्या, दीपमाला रामेश्वर मकवाना, पार्षदगण पिंकी कमलेश सोनी, आशीष गौड़, तरूण शर्मा, प्रीतम पंचोली, ईश्वरसिंह चौहान एड., राम कोटवानी, सुनिता भावसार, प्रमिला संजय गोयल, नगमा पिता न्याज अहमद, शाहिद मेव, पिंकी विनय दुबेला, सुनील बंसल, दिव्या अनुप माहेश्वरी, सुनीता नंदलाल गुजरिया, रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, खेरून बी शेहजाद पटेल, रफत पयामी, संगीता शैलेन्द्र गोस्वामी, श्रीमती अंसारी, बब्बन युसुफ गौरी, माया भावसार, भावना जयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया, शराफत शेख, प्रतिमा विक्रम भैरवे, गोरर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, गरिमा हितेन्द्र भाटी, भारती धीरज पाटीदार, मंजू अनिल मालवीय, सांसद प्रतिनिधि कपिल भण्डारी, विधायक प्रतिनिधि उमेश पारीख भी उपस्थित थे। बैठक में बजट पुस्तिका का वाचन लेखापाल गौरव नलवाया ने किया। बैठक में नगरपालिका के अधिकारीगण भी उपस्थित थे । बैठक के अंत में राष्ट्रगान हुआ।
बॉक्स
मंदसौर नगर के चहुंमुखी विकास में सहायक होगा बजट- श्रीमती गुर्जर
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बजट के संबंध में इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि वर्ष 2023-24 का यह वार्षिक बजट मंदसौर नगर के चहुंमुखी विकास में सहायक होगा। बजट में जो विकास कार्यों के लिये धनराशि के प्रावधान में कोई कसर  नहीं रखी गई है। मंदसौर नगर में बनने वाले संजीवनी क्लिनिक, संजय गांधी उद्यान में बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन का लाभ पूरे नगरवासियों को मिलेगा। अमृत योजना 02, सीवरेज योजना की स्वीकृति के बाद मंदसौर नगर में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। नपा कॉलोनी के स्थान पर शापिंग काम्पलेक्स एवं नईआबादी सब्जी मंडी शॉपिंग काम्पलेक्स के निर्माण से नपा की आय में बढ़ोत्तरी होगी। जिसका लाभ आगामी समय में पूरे मंदसौर नगरवासियों को होगा।

=======================

बजट मंदसौर नगर के साथ छलावा है- नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी

मन्दसौर। नगरपालिका परिषद् मंदसौर द्वारा 483 करोड़ 32 लाख 87 हजार का अनुमानित बजट पेश किया गया। बजट शुरू होने पर सर्वप्रथम राजस्व समिति की सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार का पूर्व में वितरित बुकलेट में नाम नहीं होने से पार्षदों ने अपनी आपत्ति दर्ज की और कहा कि यह पूर्व नपाध्यक्ष श्री प्रहलाद बंधवार का अपमान भाजपा की परिषद् ने किया।
नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी एवं समस्त कांग्रेस पार्षदों ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज का बजट मंदसौर नगर के साथ छलावा है।
जब लेखा अधिकारी ने बजट पढ़ना शुरू किया तब कांग्रेसी पार्षद ने सवाल पूछा की बजट जल प्रदाय उपकरणों की मरम्मत एवं सामग्री क्रय व विस्तार के लिये 1 करोड़ 9 लाख रू. का व्यय बताया है तो यह व्यय कब हुआ, कौन सा जल संकट था, किस तरह से इस पैसे का उपयोग किया। पहले फाईल का अध्ययन करवा दे। तो उस पर सी.एम.ओ., लेखा अधिकारी, नपाध्यक्ष कोई जवाब नहीं दे पाए।
जब पार्षद ने कहा बीज खाद पौधे, तगारिया, फावड़े, गेती आदि पर 15 लाख का खर्चा बता रहे है जिसका विवरण दे ।
परन्तु इन दो ही सवालों का जवाब कांग्रेसी पार्षदों को नहीं दे पाए और अंत में बहुमत के आधार पर पास-पास कहकर वार्तालाप के बीच राष्ट्रगान शुरू कर दिया और सदन का अपमान किया गया।
कांग्रेसी पार्षद संगीता शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी, पिंकी कमलेश सोनी, तरूण शर्मा, कमरून्नीसा  अंसारी, प्रीतम पंचोली, नगमा न्याज एहमद आदि ने खड़े होकर चर्चा करना चाही तो बहुमत का दुरूपयोग करके बैठक समाप्त कर दी।
नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने बताया कि इस बजट में बहुत कमियां है और मात्र आंकड़ों का मायाजाल है। उदाहरण स्वरूप विज्ञापन कर एडव्हारटाईजिंग किराया अनुमानित 25 लाख रू. बता रहे है जबकि वास्तविक आय 2022 में 93 हजार 494 ही आ रही है।
पशु पंजीयन पशु हाट ठेका- 6 लाख अनुमानित बता रहे है वास्तविक 3 लाख 31 हजार 341 रू. है जबकि यह ऑनलाईन टेंडर अजय भाटी को 12 लाख 55 हजार में दे रखा है तो 31 हजार आय कैसे दर्शा रहे है ?
सब्जी बाजार पहरी सड़क पर 15 लाख अनुमानित बता रहे है। वास्तविकता में 15 लाख 26 हजार 358 पहले से आ रहे है और उस पहरी वसूली के लिये 6 कर्मचारी रख रखे है जिन्हें कुल 36 लाख तो तनख्वाह ही दे रहे तो यह क्या है ?
नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने बताया कि यह बजट भ्रामक है। सभी कांग्रेसी पार्षद इसका विरोध नगर हित में करते है।

================================

सेंट थॉमस विद्यालय में  समर कैम्प का आयोजन संपन्न ”

सेंट थामस विद्यालय में प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस के दिशा निर्देश में सेंट थॉमस विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु 15 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया ,जिसमें बैंड, कैलीग्राफी ,स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट ,डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट के साथ-साथ खेल गतिविधियां फुटबॉल, हॉकी ,वॉलीबॉल, खो खो, जूडो कराटे, बॉस्केटबॉल, राइफल शूटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया। कैंप के समापन समारोह  कार्यक्रम में सर्वप्रथम विभिन्न गतिविधियों में शामिल विद्यार्थियों का आगमन बैंड के साथ होने के पश्चात केरल से आए  बैंड मास्टर मिस्टर जो जो के द्वारा प्रशिक्षित विद्यालय बैंड समूह ने शानदार बैंड की प्रस्तुति दी । साथ ही  जुडो कराटे ,स्केटिंग, डांस, ड्रामा, म्यूजिक ,स्टोरी टेलिंग, पब्लिक स्पीकिंग की प्रस्तुतियों के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट ,कैलीग्राफी आदि की प्रदर्शनीयो के द्वारा विद्यार्थियों ने अपने कौशल की प्रस्तुति दी ,जिसे सभी पालकगणों ने सहारा।इस अवसर पर संस्था मैनेजर फादर लारेन्स ने अपने संबोधन में कहा कि  विद्यार्थियों के जीवन में विभिन्न कौशल आत्मविश्वास को बढ़ावा देते है । छुट्टियों में समर कैंप बच्चों के कौशल को निखारने का समय  काफी फायदेमंद होता है । समर कैंप में कई तरीके की एक्टिविटी होती है, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। प्राचार्या सिस्टर ज्योतिस ने कहा कि छुट्टियां बच्चों को कई तरह की लर्निंग एक्टिविटीज में इनवाल्व करने का सबसे अच्छा प्रयास होता है। यही समय होता है ,जब बच्चों को पढ़ाई के अलावा क्रिएटिव तरीके से चीजें सिखाई जा सकती है ।  क्रार्यक्रम में विधालय प्रबंधन द्वारा  विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ  छात्र – छात्राओं को  सम्मानित भी किया गया । व सभी प्रतिभागियों को   प्रमाण पत्र दिया गया ।   साथ ही सभी  प्रशिक्षक शिक्षकगणों के कार्य की भी विद्यालय प्रबंधक द्वारा सहराना दी गई । उक्त जानकारी संस्था की जनसंपर्क अधिकारी ने दी

=========================

देश में विपक्ष का अभिव्यक्ति का अधिकार छिन लिया गया है
श्री नाहटा, श्री रातडिया, श्रीमती भारतीय, श्री जैन सहित कांग्रेस नेताओं ने श्री राहुलजी गांधी की लोकसभा समाप्ति प्रकरण पर पत्रकारो से चर्चा की

मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पुरे मध्यप्रदेश में एक साथ प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियो द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेता श्री राहुलजी गांधी की लोकसभा समाप्ति विषय पर मंदसौर जिला कांग्रेस द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने प्रेसवार्ता लेते हुये वर्तमान हालात को देश और विपक्ष के लिये गंभीर बताया। इस दौरान जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि राहुलजी ने सवालो से केन्द्र की सत्ता खबरा गयी थी। उनका प्रश्न  था कि क्या अडानी की शेल कंपनियों में रु. 20,000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर हैं? अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि वो इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में है। यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है? ये किसकी शेल कंपनियां हैं? इन सवालो से केन्द्र सरकार की मोदी सरकार लगातार भाग रही है। उन्होनें कहा कि अंडमान निकोबार के सांसद को दस साल की सजा न्यायालय द्वारा की गयी, किन्तु इस सजा को माननीय सुप्रीम कोर्ट में जैसे ही सुनवाई होने वाली थी उनकी सदस्यता को बहाल कर दिया गया, इस प्रकरण साफ करता है कि सरकार बहुत जल्दबाजी में और विशेषकर विपक्ष के नेताओं को कुचलने के लिये वे सभी कदम उठाना चाहती है जो देश में आज दिन तक नही उठाये गये। श्री नाहटा ने कहा कि कांग्रेस की सोच रही है कि अभिव्यक्ति का अधिकार प्रत्येक नागरिक का है, विपक्ष का अगर अभिव्यक्ति का अधिकार ही नही रहेगा तो देश में लोकतंत्र कैसे कायम रह सकता है इसलिये कांग्रेस आज दिन तक विरोधी दल के नेताओं को मानहानि या अन्य मामलो में शिकायत कर कोर्ट नही गये, सजा नही दिलवायी।
श्री नाहटा ने इस पुछे गये प्रश्न के जवाब में कहा कि मेरे ऊपर लगातार बिना आधार के मामले बनाये गये, एक मामले में तो न्यायालय ने आदेश दिया कि इनके ऊपर मामला नही बनता है। उन्होेने अन्य दो प्रकरणो का हवाला देते हुये कहा कि केन्द्र से लेकर स्थानीय स्तर तक सभी ओर बिना किसी ठोस आधार के विपक्ष को खत्म करने पर सरकार और उसके नुमाइंदे कार्य कर रहे है जिसे आप देख ओर समझ रहे है।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कहा कि देश में लोकतंत्र एवं समरसता बनाये रखने के लिये कांग्रेस के नेताओं और देशभक्तो ने बलिदान दिया है। सांप्रदायिक सोच के आधार पर महात्मा गांधी की हत्या की गयी, दक्षिण एशिया में शांति प्रयासो से नाराज होकर उग्र पंथियो ने राजीवजी तक की हत्या की। पंडित नेहरू ने अपना घर आनंद भवन देश को समर्पित कर दिया। पंडित नेहरू से लेकर इंदिराजी, राजीवजी ने देश के लिये त्याग किया है। राहुलजी ने गांधी परिवार के त्याग की परंपरा को आगे बढाने का प्रयास कर रहे है इसी से बौखलाकर केन्द्र की सत्ताधारी ताकतो ने राहुलजी की लोकसभा सदस्यता को ऐनकेन प्रकारण समाप्त करवाया है।
श्री रातडिया ने कहा कि जो ताकते चाहती है कि उनके खिलाफ कोई नही बोले उन्होनें राहुलजी की सदस्यता समाप्त करवाने का प्रपंच रचा है। लोकतंत्र की पहली शर्त असहमति के लिये सहमत होना है, जब माता सीता पर बिना किसी अपराध के उनके ऊपर आरोप लगे तो भगवान राम ने आरोप लगाने वाले को नही बल्कि माता सीता की अग्नि परिक्षा ली, हमारे देश की परंपरा एवं लोकतंत्र का स्वरूप सत्ता पक्ष द्वारा विपक्ष को सजा देना नही बल्कि आत्म मंथन करने का रहा है। राहुलजी ने 3570 किमी भारत जोडो यात्रा के माध्यम से जिस प्रकार देश में एकता का संदेश देते हुये वे सभी सवाल सत्ता पक्ष से किये जिससे देशवासी जानता चाहते है, लंदन में देश के हालातो को  भारतीय समुदाय के बीच रखकर विपक्ष को दबाने के प्रयासो से अवगत कराया तो देश के लोकतंत्र के सबसे बडे मंदिर संसद की कार्यवाही को सत्ता पक्ष ने बाधित किया। जब राहुलजी ने अपना पक्ष रखना चाहा तो उन्हें अवसर नही दिया, लोकसभा अध्यक्ष को दो बार पत्र देने के बावजुद उन्हें बोलने का अवसर नही दिया। ऐसा पहली बार हुआ है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि राहुलजी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने हेतु जर्ज की तैनाती की गयी, मामले को खुलवाया गया और पुरा षडयंत्र रचकर विपक्ष की आवाज श्री राहुलजी गांधी की सदस्यता समाप्त की गयी। उन्होेनें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुलजी की सदस्यता मुदद्े पर आगामी कार्यक्रमो से भी अवगत कराया।
प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी ने भी अपने विचार रखे।

=====================

बिना चर्चा के पास हुआ नगर पालिका का बजट
निर्थक बजट पर बहस नहीं कर पायें भाजपा के पार्षद – पार्षद शर्मा

मंदसौर। 31 मार्च 2023 शुक्रवार को नगर पालिका का वार्षिक बजट नपा कार्यालय में आयोजित बैठक में पेश किया गया है। लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि बिना किसी बहस के नगर पालिका सीएमओं और अध्यक्ष ने इस डर से बजट पास कर दिया कि कोई पार्षद प्रशन न कर लें। तब श्री शर्मा ने सदन में कहा कि इस प्रकार भाजपा की परिषद जवाब न देंकर भ्रष्टाचार को बढावा दे रही है।
उक्त बात कहते हुए कांग्रेस पार्षद तरूण शर्मा ने बताया कि बजट को लेकर भाजपा की परिषद बैकफुट पर रही। कई ऐसे मुद्दे थे जिन पर नपाध्यक्ष और सीएमओं को जवाब देना चाहिए था लेकिन वो इससे भागते रहें। श्री शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 31 दिसम्बर 2022 के बीच नपा द्वारा बच्चों के मनोरंजन की सामग्री द्वारा 16,98,168 रूपये एवं बीच खाद पौधे आदि 10,63,046 रूपये का भुगतान किया गया है। इस पर सवाल पूछा गया कि यह राशि किसी वार्ड में खर्च कि गई तो सीएमओं एवं नपाध्यक्ष दोनों इस पर शर्मा को जवाब नहीं दे पायें।  श्री शर्मा ने बताया कि मंदसौर नगर पालिका की स्थिति यह है कि पिछले दस सालो में कुल बजट का 30 प्रतिशत टारगेट भी नपा अचिव नहीं कर पा रही है। 483 करोड के इस बजट मे सौ करोड से ज्यादा की ऐसी आय बताई गई है जिससे पिछले कई सालों से कोई आय नहीं हुई है।
श्री शर्मा ने बताया कि बजट में 25,42,945 रूपये का खर्च गर्मी के समय पेयजल आपूर्ति हेतु बताया गया लेकिन पिछले साल नगर में जलसंकट नहीं था ऐसे में यह राशि कहां खर्च हुआ यह प्रशन किया गया तो भी कोई जवाब नहीं मिल पाया।
श्री शर्मा ने बताया नगर पालिका द्वारा अवैध काॅलोनियों को वैध करने पर दो करोड रूपये की अनुमानित आय होना बताया है लेकिन बजट में अवैध काॅलोनियों के विकास के लिए किसी भी प्रकार की राशि का प्रावधान नहीं किया गया है। यातायात व्यवस्था, सडकों के चैडीकरण जैसी मुख्य समस्याओं के लिए नपा द्वारा इस बजट में मात्र 5 लाख रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है जो कि अत्यंत कम है यह बजट राशि 1 करोड रूपये से ज्यादा होना चाहिए थी।
श्री शर्मा ने बताया कि खेलों को बढावा देने के लिए किसी भी प्रकार की राशि का प्रावधान बजट में नहीं किया गया है। इस बजट में नपा द्वारा  सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर्यावरण संरक्षण को भी इस दरकिनार करते हुए इसके लिए कोई बजट नहीं रखा गया है।
श्री शर्मा ने कहा कि कमला नेहरू स्कूल में एक अच्छा प्ले स्कूल एवं एक लायबे्ररी का निर्माण किया जा सकता है परंतु बजट में इसको लेकर भी कोई प्रावधान नहीं है। कुल मिलाकर नगर पालिका बजट हमेंशा की तरह इस बार भी आंकडों का मायाजाल रहा और इससे ज्यादा कुछ  नहीं।

तरूण शर्मा

===================================

आम आदमी पार्टी ने नुक्कड़ सभा कर मोदी हटाओ ,देश बचाओ के पोस्टर लगाए।*

मंदसौर। मल्हारगढ़ विधानसभा के झार्ड़ा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगाकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इसमें नागरिकों का भरपूर जनसमर्थन मिला। नुक्कड़ सभा को जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने संबोधित कर कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर महंगाई ,बेरोजगारी, शिक्षा एवं भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया जाएगा। विकास सोलंकी ने लोकतंत्र मजबूत करने और भ्रष्टाचारी सरकारों को हटाने का नागरिकों से आग्रह किया, जिला सह मंत्री यशवंत धाकड़ ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आग्रह किया । नुक्कड़ सभा में झार्डा से मांगीलाल लोहार, भीमा भाई अनुपपुरा, कमलेश शर्मा, श्याम सेन, दशरथ भाटी ,अरविंद बंजारा ईश्वरलाल पोरवाल मुकेश सेन सहित आप पार्टी के लोकसभा सहमंत्री विकास अग्रवाल, जिला मंत्री बद्रीभाई नंदावता, जिला सहमंत्री यशवंत धाकड़ ,विकास सोलंकी, संजय भेसावल, धर्मेंद्रसिंह सोनगरा, चेनसिंह सोनगरा ,मुकेश मालवीय आदि कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।
===================================
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा गौशाला में गौ आहार कराया गया, सजेस पदाधिकारियों का किया सम्मान

मन्दसौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा तीर्थंकर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में किए जा रहे पांच दिवसीय सेवा प्रकल्प की श्रंृखला में गोपालकृष्ण गौशाला में गोवंश को हरे चारे और कपास गुड़ के लड्डू का आहार कराया गया।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, कार्याध्यक्ष श्री नरेंद्र मेहता, महामंत्री श्री सुनील तलेरा, सह संयोजक श्री अशोक मारु व कोषाध्यक्ष श्री राजू संचेती का ग्रुप के संस्थापक संरक्षक शांतिलाल बड़जात्या, संस्थापक अध्यक्ष भरत कुमार कोठारी, पूर्व अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, प्रदीप कुमार जैन, अभयकुमार अजमेरा, राजेश बड़जात्या, संजय गोधा महेश जैन, महेंद्र जैन, उमेश जैन, पंकज अग्रवाल, संजय कोठारी, पारस बाकलीवाल, पदम पहाड़िया आदि ने स्वागत किया। समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय लोढ़ा, श्री प्रवीण राठौर एवं दानदाता श्री अभय अजमेरा व जयकुमार बड़जात्या भी मंचासीन थे।
सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती ने अपने उद्बोधन में कहा मंदसौर नगर की जैन समाज की एकता को पूरे देश में आदर की दृष्टि से देखा जाता है। जैन समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा महावीर जन्म महोत्सव पर उल्लास व उमंग के साथ गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
श्रीमती विनीता कीमती, सुनीता अजमेरा, तारा कोठारी व विनोद मेहता का स्वागत ग्रुप की सचिव संगीता गोधा, कोषाध्यक्ष पदमा बड़जात्या एवं अनीता बाकलीवाल ने किया। मंगलाचरण सारिका बाकलीवाल व ममता जैन द्वारा किया गया।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर सकल जैन समाज द्वारा ग्रुप अध्यक्ष चंदा कोठारी का स्वागत किया गया। स्वागत भाषण अभय अजमेरा ने दिया।
ग्रुप के संस्थापक संरक्षक श्री शांतिलाल बड़जात्या ने भी संबोधित किया।
अतिथियों के साथ ग्रुप सदस्यों ने गौशाला में गौवंश को हरे चारे व लड्डू का आहार कराया। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी ने किया व आभार सचिव संगीता गोधा ने माना।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन की अध्यक्ष डॉ चंदा भरत कोठारी ने बताया कि दिनांक 1 अप्रैल शनिवार को रात्रि 8:00 बजे जीवन विलास जनकुपुरा पर महावीर भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सकल जैन समाज के सभी धर्मालुजनों से उपस्थित  होकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है।
===================================

सिलाई प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी कलेक्टर

तीन दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण संपन्न

मंदसौर 31 मार्च 23/ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मंदसौर में तीन दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण का  समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की उपस्थिति में महिला सिलाई प्रशिक्षण का समापन हुआ । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राधे श्याम एवं आजीविका मिशन श्रीमती सोनिया कटारा, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक श्री उमेश, महिलाएं उपस्थित थी ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके । आप सभी महिलाएं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत लोन प्राप्त कर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकती हैं एवं अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे सकती हैं । इसमें 75 प्रशिक्षणार्थी शामिल थी।  प्रशिक्षणार्थी ने अनुभव भी व्यक्त किए।

=================================== 

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधान न करने पर होगी विभागीय जांच : कलेक्टर श्री यादव

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संबंध में बैठक कर निर्देश दिए

मंदसौर 31 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संबंध में एक विशेष बैठक सुशासन भवन आयोजित कर अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधान नहीं करने पर विभागीय जांच शुरू होगी। उसके पश्चात सख्त कार्यवाही होगी। शिकायतों के निराकरण में अच्छा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। शिकायतों के निराकरण में बेहतर कार्य करे। सभी अधिकारी शिकायतों को देखे तथा बिना देखे कोई भी शिकायत बंद न करें। सभी शिकायतें गुणवत्तापूर्ण बंद होनी चाहिए। इसके साथ ही शिकायतों के जवाब भी प्रॉपर सही डाले। जिससे शिकायतकर्ता अच्छे से संतुष्ट हो सके। 

शिकायतों के निराकरण के लिए विभाग कैंप भी आयोजित करें। जिससे एक साथ अनेक शिकायतों का समाधान किया जा सके। बैठक के दौरान सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

===================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}