एक अप्रैल से रोजगार सहायक व सहायक पंचायत सचिव सामुहिक काम बंद-कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे

******************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
हमारे प्रतिनिधि को प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश पंचायत सहायक सचिव कर्मचारी महासंघ (ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव) संगठन प्रदेश स्तर के आव्हान पर दिनांक 1-4- 2023 से अनिश्चित कालीन काम बंद, कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे । पूर्व में शासन को अपनी जायज मांगों पर विचार करने के लिए समय दिया गया था किंतु शासन द्वारा ग्राम रोजगार सहायक सचिव की की मांगों पर कोई विचार एवं आदेश पारित नहीं किए जाने के कारण मध्य प्रदेश के सभी ग्राम रोजगार सहायक व सहायक सचिव अपनी मांगों को लेकर दिनांक 1-4- 23 से अनिश्चितकालीन, काम बंद, कलम बंद हड़ताल पर सामूहिक रूप से रहेंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस संबंध में सूचना पत्र सीईओ जनपद पंचायत आलोट को सौंपा गया।