सुवासरा के सुप्रसिद्ध नाग महाराज के पशु एवम कृषि मेले का हुआ समापन

*************************
सुवासरा । नगर में स्थानीय हॉस्पिटल रोड एवं रेलवे फाटक के पास सुवासरा गांव की ओर जाने वाले आम रास्ते के समीप सुवासरा गांव के चमत्कारी सुप्रसिद्ध नाग महाराज का पशु एवं कृषि मेला का आयोजन दिनांक 22 मार्च बुधवार से दिनांक 30 मार्च वार गुरुवार तक इस मेला आयोजन का आयोजन हुआ ।इसका समापन समारोह का आयोजन सुवासरा नगर परिषद के द्वारा किया गया जिसमें नगर परिषद के द्वारा समापन विधि समारोह में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग एवम सुवासरा के कई गणमान्य नागरिक आमंत्रित किए गए थे यह मेला कई वर्षों से चला आ रहा है मेले में कई जिलों के कृषक पशुओं के क्रय विक्रय करने यहां पर आते हैं और यहां पर कई तरह की दुकाने यहां लगती है और मनोरंजन एवं और भी कई तरह के आयोजन इस मेले में किए जाते हैं यहां पर सुवासरा नगर के कई व्यापारियों के द्वारा भी यहां पर दुकानें लगाई जाती हैं वही सुवासरा तहसील के कई काश्तकार भी यहां पर क्रय विक्रय करने यहां पर आते हैं वही सुवासरा नगर का यह सुप्रसिद्ध आयोजन किए जाते हैं इसी कड़ी में पहले भजन संध्या एवम कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ।
समापन समारोह में मध्य प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा की निश्चित तौर पर सुवासरा नगर का यह बहुत अच्छा मेला यहां पर लगता है वही कई जिलों से यहां पर बेल खरीदने के लिए यहां पर कृषक लोग आते हैं वही क्रय विक्रय करने के लिए यहां पर रुकते हैं सुवासरा नगर परिषद के द्वारा इस मेले का शानदार आयोजन किया गया मैं नगर परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षदों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस मेले के लिए समय-समय पर अच्छा मेले को अपनी सेवाएं दी वही अच्छी नस्ल के पशुओं एवम दुकानदारों को पुरुस्कार भी दिए।
सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ राम बालाराम परिहार कहा की मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का आशीर्वाद हमेशा सुवासरा क्षेत्र एवम नगर परिषद पर रहा और आगे भी रहेगा वही मेले में भी उनका पूरा पूरा योगदान रहता है हम भविष्य में भी उनसे आशा करते हैं कि हमें अपने मार्गदर्शन देते रहें जिससे हम इस मेले को सुचारू से चलाते रहें ।
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह मंडलोई,मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान,मंडल महामंत्री श्याम सिंह देवड़ा,भाजपा अंत्योदय मंडल अध्यक्ष डॉ पंकज काला,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष गोविंद सिंह, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश गहलोत,आंचलिक पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष पंकज बैरागी,बाल कृष्ण फौजी,राहुल धनोतिया, मनीष डपकरा, पार्षद प्रतिनिधि महेश धनोतिया ,पार्षद राकेश सोनी,अनिल रत्नावत, गणेश डपकरा,रोमी होड़ा,शंभू पंवार,नारायण लाल बोराना, आभार मेला सभापति कंकू बाई सत्यनारायण देवड़ा ने माना एवम मंच संचालन दिनेश गुप्ता ने किया।