
=====================
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। चैत्र नवरात्रि के नवमी तिथि को आमद रोड काल भैरव मंदिर पर नवरात्रि के पावन पर्व पर कन्या भोज करवाया गया। हवन पूजन महा आरती का आयोजन किया गया। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि पर काल भैरव मंदिर के पंडा दिनेश जी ने भविष्यवाणी इस वर्ष राजा पलटने की बात की गई है राजा की कूटनीति है हटाने में समय लगेगा फिर भी एक बार हटना पड़ेगा राजा तो हटेगा चाहे कितना भी लालच दे फिर भी हटेगा सात मांवटे होंगे गड़े भी पड़ेंगे लहसुन प्याज का भाव रहेगा आंधी तूफान खूब चलेंगे बीमारी भी होगी गौमाता पर भी बीमारी का भार रहेगा इस बार 2 बोहनी होगी पहली बोनी आधा आषाढ़ की होगी दूसरी बोहनी लगता सावन की होगी खेड़ा देव और हनुमान जी की पूजा से भार कम होगा हवन यज्ञ कार्यक्रम में दिनेश जी पंडित के सहयोग में गौरव भाई राजू पटेल एवं सभी भक्तजन हवन यज्ञ में सरीक होकर बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लिया सभी भक्तों के जन सहयोग से कार्य हो रहे हैं।