सीतामऊ में भक्तों कि चुनरी यात्रा के संग बग्गी में सवार होकर आराध्य देवी जगदंबा ने किया नगर भ्रमण
***********************************
सीतामऊ- प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों कि चुनरी यात्रा में आराध्य देवी मोड़ी माता जी जगदंबा बग्गी में सवार होकर ढोल ढमाके बेंड बाजे जयकारों के साथ अपने भक्तों को दर्शन आशीर्वाद देते हुए नगर भ्रमण किया। अर्पण के साथ महा आरती कर सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया कि कामना कि गई।
मां मयुर वाहिनी के संग चुनरी यात्रा का शुभारंभ ढोल धमाका बैंड बाजे के साथ बस स्टैंड जय वीर हनुमान जी मंदिर से माता की जय कारे और नाचते हुए 108 मीटर की चुंनरी को लेकर महाराणा प्रताप चौराहा होकर परशुराम मार्ग भृगु ऋषि द्वार राजवाड़ा चौक वेराई माताजी मंदिर आजाद चौक लोहारी चौक वैद्यनाथ धाम महावीर चौक गणपति चौक होते हुए आराध्य देवी मां मयूर वाहिनी मोड़ी माता जी के द्वार पहुंचे जहां पर भक्तजनों द्वारा मां को चुनरी अर्पण के साथ महा आरती कर सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया कि कामना कि गई। चुंनरी यात्रा का नगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने फुल बरसा कर स्वागत किया तथा इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे भाजपा नेत्री सुनीता पालीवाल सभापति श्रीमती राधा सोनी श्रीमती सुशीला राजेंद्र राठौड़ दीपक राठौर लक्ष्मीनारायण मांदलिया, संजय चौहान, दिलीप दरकुनियां रोहित द्विवेदी पर्व मराठा रितिक मेहता थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस बल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं जनप्रतिनिधि सीतामऊ नगर खेड़ा ग्राम एवं आसपास के नागरिक भक्त गुरु माता अनीता दीदी के शिष्य किन्नर भी उपस्थित रहे।