सुवासरामंदसौर जिला
शिव सेना सुवासरा ने दिया सीएमओ को ज्ञापन

**************************
सुवासरा । शिव सेना के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सुवासरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिया गया। जिसमे यह मांग की गई की माननीय न्यायालय के द्वारा बनाए गए नियमों के तहत मेले के पशुओं का परिवहन किया जाए । और पशुओं को मेले मे से परिवहन करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए की पशुओं को क्षमता अनुसार ही गाड़ी में लोड किया जाए और बूढ़े पशु धन की क्रय विक्रय न किए जाए साथ ही सभी दस्तावेत किसानों व्यापारियों को आसानी से उपलब्ध करवाए जाए। अन्यथा शिवसेना पशु परिवहन का विरोध करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी मेला मुख्य अधिकारी की होगी।