समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश से 30 मार्च 2023

धर्मधाम गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम नवमी के मंगलमय अवसर पर दिन में 12 बजे आरती होगी। इसी तरह धर्मधाम गीता भवन स्थित माँ अम्बे के मंदिर में संध्या 7 बजे नवमी की आरती होगी।
धर्मधाम गीता भवन के सचिव पं. अशोक त्रिपाठी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए गीता भवन के समस्त ट्रस्टीगणों, गीता भवन परिवार से जुड़े सभी सदस्यगणों, माताएं तथा बहने क्षेत्रवासी सभी श्रद्धालुजनों में रामनवमी पर दोपहर 12 बजे तथा दुर्गानवमी पर शाम 7 बजे गीतभवन में आयोजित आरती में भाग लें।
गीता भवन महिला सत्संग मण्डल की अध्यक्ष पुष्पा पाटीदार, पदाधिकारी विद्या उपाध्याय, अंजू तिवारी, पूजा बैरागी, रानू विजयवर्गीय ने आग्रह किया है कि सभी बहने समय पर गीता भवन में पधारकर आरती में भाग लें।
अशोक त्रिपाठी
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नालछा माता मंदिर परिसर में पौधारोपण कर पौधों को सुरक्षित व संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।
क्लब की प्रचार प्रमुख डॉ चंदा कोठारी ने बताया कि प्रांत के प्रमुख कार्यक्रम स्वच्छ वातावरण स्वस्थ जीवन में पर्यावरण को शुद्ध रखने की दिशा में कार्य करते हुए लायंस क्लब डायनेमिक लगातार पौधरोपण कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा शम्मी,गुलाब,आंवला के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत, उपाध्यक्ष ललिता मेहता नीता छापरवाल, चित्रा मंडलोई, सुषमा नाहटा,सुशीला नाहटा, चंद्रकांता पुराणिक, सुमित्रा चौधरी, डॉ चंदा कोठारी, मधुरम पोरवाल आदि उपस्थित थे।
क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने आभार व्यक्त किया।
मनीषा मण्डवारिया
विधायक श्री सिसोदिया ने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लाडली बहना केंद्र का निरीक्षण किया तथा खुद फार्म भरवाए
मंदसौर 29 मार्च 23/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत लगातार मंदसौर जिले मे लाड़ली बहना के फार्म पंचायतो पर भरे जा रहे हे। इसी के तहत मंदसौर विधान सभा क्षेत्र के पंचायतों मे विधायक़ श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने निरीक्षण किया और लाड़ली बहनो के फार्म भरवाए। विधायक़ श्री सिसोदिया ने ग्राम पंचायत सरसोद, निम्बोद, सेमलियाहिरा, एलची एवं ग्राम पंचायत बानीखेड़ी एवं दलोदा पहुंचकर फार्म भर रहे अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए।
निर्देश देते हुए कहा कि, ग्राम पंचायत क्षेत्र मे जो भी लाडली बहना है, सभी के फार्म शत प्रतिशत भरे जाए। साथ ही जिस भी ग्राम पंचायतो मे सर्वर की समस्या आ रही है। वहाँ ऑफ लाइन फार्म ले लिए जाए। साथ ही गांव मे शत प्रतिशत ई-केवाइसी हो जाये। जहा समस्या आ रही थी। उस समस्या का समाधान भी विधायक ने तत्काल दूरभाष पर बातचित कर समस्या को हल करवाया।
==============================
सम्बल योजना के तहत मृतक के परिजनों को प्रमाण पत्र प्रदान किए
ग्राम बानीखेड़ी मे विगत दिनों पुरण सिंह बाघेला की पानी मे डूबने से मृत्यु हो गई थी। जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार की संबल योजना के तहत मृतक बाघेला के परिजनों को विधायक ने विधायक निधि से 4 लाख रुपये की राशि का प्रमाण पत्र सोपा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
==============================
वर्षीतप के तपस्वीयों कि हुई सामूहिक चौबीसी का आयोजन
मंदसौर। 28 मार्च मंगलवार को स्थानीय संजय गांधी उद्यान में वर्षीतप के तपस्वीयों की सामूहिक चौबीसी का आयोजन किया गया। ओसवाल बडेसाथ समाज एवं कर्म निर्जरा आयोजन परिवार द्वारा यह आयोजन किया गया।
कार्यकम में मंदसौर में जैन समाज के 50 जनों द्वारा वर्षीतप की आराधना की जा रही है। जिनकी अनुमोदनार्थ यह कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम सायं 7 बजे संजय गांधी उद्यान में प्रारंभ हुआ। जिसमें संगीतकार संयम पामेचा ने भक्ति गीतों से संमा बांध दिया। कार्यक्रम में सभी 50 तपस्वीयो की अलग – अलग प्रकार से एंट्री करवाई गई। जिसके पश्चात् आयोजन समिति के सदस्यों ने नृत्य कर तपस्वियो की अनुमोदना की। आयोजन में मंदसौर नगर के विभिन्न जैन मंदिरों से जुडे महिला मंडलों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी जिसे सभी ने सराहा। नाटक मंचन के माध्यम से भी तप की महिमा को बताया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।
==============================
कलशधारी महिलाएं भी होंगी शामिल, झांकियां होंगी आकर्षण का केन्द्र
उक्त जानकारी देते हुए श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीराम युवा सेना द्वारा समस्त हिन्दू समाज के साथ मिलकर श्री राम नवमी के पावन पर्व पर दिनांक 31 मार्च 2023, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से सत्संग भवन खानपुरा से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो खानपुरा से प्रतापगढ़ पुलिया, मण्डी गेट, धानमण्डी, बड़ा चौक, गणपति चौक, अशोक टॉकीज रोड़, शुक्ला चौक, कालाखेत मेन रोड़ से, नीलम होटल रोड़, पुराना बस स्टेण्ड, युवराज क्लब रोड़ होते हुए गांधी चौराहा से तलाई वाले बालाजी मंदिर पहुंचेंगी। जहां शोभायात्रा का समापन होगा।
श्रीवास्तव ने बताया कि यह शोभायात्रा संतों के सानिध्य में निकलेगी। जिसमें उज्जैन की तोप, तीन झांकिया, बैण्ड, ढोल, डी.जे. सहित बड़ी संख्या में धर्मसेवी नागरिक शामिल रहेंगे। साथ ही कलश धारण करते हुए महिलाएं भी शोभायात्रा में सम्मिलित होंगी। मार्ग निरीक्षण के दौरान सर्व हिन्दू समाज व श्रीराम युवा सेना के समस्त पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
निवेदक
सरदार कुणाल श्रीवास्तव
प्रदेश अध्यक्ष
श्रीराम युवा सेना म. प्र.
भगवान महावीर जन्म कल्याणक उत्सव 2023 के उपलक्ष्य में विशाल निशुल्क मल्टी स्पेशिलीटी शिविर
मंदसौर। भगवान महावीर जन्म कल्याणक उत्सव 2023 के उपलक्ष्य में स्थानीय चेलावत हॉस्पिटल लायंस क्लब एवं सकल जैन समाज के तत्वावधान में एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आने वाले सभी मरीजो का स्वास्थ्य परिक्षण निशुल्क किया जायेगा। एवं डॉक्टरों द्वारा लिखी गई जांचे जिसमें इंडोस्कोपी, इकोकार्डियोग्राफी, सोनोग्राफी, एक्सरे खून की जांच, बाजार मूल्य से आधे दाम पर की जावेगी।
दिनांक 2 अप्रैल रविवार को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक तक विशाल निशुल्क मल्टी स्पेशिलिटी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉ वी एस मिश्र, डॉ केसी श्रीमाल, डॉ के एल राठौर, डॉ प्रियंक चेलावत, डॉ शुभम चेलावत, डॉ कपिल शर्मा, डा श्रुति चेलावत, डॉ पिनल चेलावत अपनी सेवाएं देगी।
इस शिविर में होने वाली समस्त जांचे जिनमें इंडोस्कोपी, इकोकार्डियोग्राफी, सोनोग्राफी, एक्सरे खून की जांच, बाजार मूल्य से आधे दाम पर की जावेगी। इच्छुक मरीज अवसर का लाभ लेंवे।
==============================
मंदसौर। माननीय विषेष न्यायधीष महोदय भ्र0नि0अधि0 श्री किषोर कुमार गेहलोत सा0 मंदसौर द्वारा आरोपी प्रदीप कोल्हे उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीतामउ जिला मंदसौर को रिष्वत लेने का दोषी पाते हुए 4 वर्ष का सश्रम कारावास व 50 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा बताया गया मामला इस प्रकार है कि दिनांक 02.07.2016 को फरियादी बीरमसिंह तोमर पिता लालजी ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में षिकायत आवेदन इस आषय का प्रस्तुत किया कि मैने जनपद पंचायत सीतामउ के अंतर्गत ग्राम बेटीखेडी से सुल्तानिया तक सडक निर्माण कार्य का ठेका पुल पुलियाओं सहित अनुबंध क्र.-20/2015-16 के माध्यम से 51.22 लाख रूपये का लिया था। श्री पी.के. कोल्हे उपयंत्री मेरी साईट पर आते रहते थे और उन्होने मुझसे कहा था कि तुम्हारा बिल स्वीकृत होने के बाद मुझे 2 लाख रूपये देने होंगे। इसी शर्त पर उन्होने मेरा 14,13,107/- रूपये की राषि का बिल स्वीकृत करवाया था, जिसका भुगतान मुझे होने के पष्चात पी.के. कोल्हे उपयंत्री ने मुझसे कहा था कि तुम्हारे बिल का भुगतान मैने करवा दिया है। इसलिए मुझे 2 लाख रूपये दे दो, इसमें से मुझे कुछ रूपये एसडीओ, उपसंभाग सीतामउ को भी देना है और उनका कमीषन भी मुझे ही दे दो, मै उनको दे दूंगा। साथ ही आगे तुम्हे किसी काम में परेषानी नही आने दुंगा। उन्होनें दिनांक 04.07.2016 को 2 लाख रूपये में से 1 लाख रूपये लेकर बुलाया और कहा मुझे फोन लगा देना तो मैं बता दूंगा कि रूपये लेकर कहां आना है। फरियादी 50 हजार रूपये लेकर आरोपी प्रदीप कोल्हे के निवास सीतामउ पंहुचा जहां फरियादी ने आरोपी प्रदीप कोल्हे को रिष्वत की राषि 50 हजार रूपये दिये जिसे आरोपी ने गिनकर पंलग पर बिछी बेडषीट पर रख दिये। तत्पष्चात लोकायुक्त टीम ने आरोपी को पकड लिया और आरोपी के हाथ धुलाये गये जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। मौके की संपूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेष किया गया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन उप संचालक अभियोजन श्री एस.के.जैन द्वारा किया गया।
==============================
लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली, श्रमदान भी किया
विशेष नेतृत्व शिविर के तहत दो सत्रों में बौद्धिक भी हुआ
द्वितीय चरण में अतिथिगण दिनेश तिवारी, पूर्व जिला न्यायाधीश श्री रघुवीर सिंह चुंडावत और समाजसेवी श्रीमान गुरुचरण बग्गा रहे । आप सभी के द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।कार्यक्रम के अंत में दिनेश तिवारी, रघुवीर सिंह चुंडावत एवं गुरुचरण बग्गा द्वारा वृक्षारोपण किया गया आभार कार्यक्रम अधिकारी फरदीन कुरेशी ने माना। संचालन अभिषेक रावल ने किया। इस अवसर पर डॉ कुणाल शक्तावत, वैभवराजसिंह, आदित्य पंवार, दुर्गाशंकर, सर्वेश नामदेव उपस्थित रहे।
उक्त बात कहते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि लाडली बहना योजना के दस्तावेजों के नाम पर बहनों को परेशान किया जा रहा है एक जगह से दूसरे जगह पर चक्कर कटवायें जा रहे है। श्री कुमावत ने बताया कि नगर पालिका के कर्मचारियों और बैंक के कर्मचारियों द्वारा भी लाडली बहनां के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है जो सही नहीं है।
सरकार द्वारा इस योजना का सिर्फ नाम ही लाडली रखा है लेकिन धरातल पर दस्तावेजों के नाम पर लाडली बहना योजना कही से कही तक भी बहना के लिए लाडली साबित नहीं हो पा रही है। श्री कुमावत ने कलेक्टर से मांग की है कि लाडली बहना योजना में जितने भी सरकारी विभाग कार्य कर रहे है उनके प्रतिनिधियों को एक स्थान पर बेठाकर वार्डो में शिविर लगायें जायें ताकी बहनो को बार – बार इधर उधर भटकना नहीं पडे और वहीं नगर पालिका के कर्मचारियों एवं बैक के कर्मचारियो को सख्त निर्देश दे कि लाडली बहना योजना के लिए कोई भी महिला आयें तो उनका तुरंत निराकरण कर अच्छा व्यवहार करें।
भगवान श्री राम के जीवन से कभी भी किसी भी विषम प्रसंग में नकारात्मक नहीं बल्कि सदैव सकारात्मक सोच की सीख-प्रेरणा ले
-बंशीलाल टांक
भगवान राम को सनातन धर्मावलम्बी हमेशा 24 ईश्वर अवतारों में से एक अवतार मानते आये है और त्रेतायुग के 9 लाख से अधिक वर्ष व्यतीत होने के बावजूद इसी रूप में मानते-पूजते-आराधना करते चले आ रहे है और जब तक यह श्रृष्टी है-रहेगी तब तक यह क्रम रूकने वाला नहीं जारी रहेगा इतना ही नहीं भारत ही नहीं विदेशों में भी केवल हिन्दू हीं नहीं इंडोनेशिया जैसे कुछ मुस्लिम देशों में भी राम के मंदिरों में प्रतिदिन पूजा-अर्चना के अतिरिक्त भारत की तरह रामनवमी पर विशेष महोत्सव आयोजित होते है।
जहां तक सदियों से भगवान राम को हम चाहे ईश्वर के रूप में मानते-पूजते रहे है परन्तु राम के जीवन के प्रत्येक पहलू पर नजर डालें तो देखेंगे पायेंगे कि राम ने कभी भी अपने को ईश्वर के रूप में नहीं अपितु एक साधारण मानव के रूप में विश्व के सामने रखा।
राम का सम्पूर्ण जीवन जहां एक मर्यादित-आदर्श मानव का रहा है वहीं उनके जीवन में जो सबसे बड़ी सीख प्रेरणा हम ले सकते है वह है राम ने अपने जीवन में चाहे कैसी भी विकट-विपरित विषम परिस्थिति और वह भी अचानक उपस्थित क्यों नहीं हो जाये बिना किसी भी प्रकार परेशान हुए नकारात्मक नहीं समझते हुए मुस्कराते हुए सकारात्मक रूप से स्वीकार किया।
एक ही प्रसंग यदि हम ले भगवान राम के माता कैकेयी के पिता दशरथ को दिये वरदानों को-कहां तो जनकपुरी में विवाहोपरान्त जहां एक ओर अयोध्या में शहनाईयों की मधुर गूंज-महिलाओं के मंगल गीत गाये जा रहे थे। सम्पूर्ण अयोध्या में खुशीयों की लहर थी। राम के युवराज पद पर राज्याभिषेक की घोषणा ने तो इन उत्सवों-आनन्द में अयोध्यावासियों के आनन्द की कोई सीमा नहीं रही थी। चारों ओर राम के राज्याभिषेक की खुशी में सब फूले नहीं समा रहे थे। भगवान राम को सजाया संवारा जा रहा था परन्तु मंथरा ने एक ही रात में सबकुछ पलट दिया और राज्याभिषेक के स्थान पर कैकेयी को जाल में फंसाकर राम को कैकेयी को जाल में फंसाकर राम को 14 वर्ष बनवास का फरमान जब माता कैकेयी ने सुनाया उस समय राम कैकेयी को उनके विरूद्ध बिना किसी कारण-अपराध के राज्याभिषेक के स्थान पर बनवास का लाये गये प्रस्ताव का विरोध करने के स्थान पर मुस्कराते तत्क्षण तत्क्षण कितना सुन्दर जवाब देते है-
मन मुसकाई भानुकुल भानू। रामु सहज आनंद निधानू।।
बोले बचन बिगत सब दूषन। मृदु मंजुल जनु बाग बिभूषन।।
सुनु जननी सोइ सुतु बड़भागी। जो पितु मातु बचन अनुरागी।
तनय मातु पितु तोषनिहारा। दुर्लभ जननि सकल संसारा।
और इसके बाद अग्रिम दोहा (रामायण) से राम की सकारात्मक सोच चिन्तन-विचारधारा का बहुत ही सुन्दर समर्थन करता है
मुनिगन मिलनु बिसेषि बन सबहि भाँति हित मोर।
तेहि महँ पितु आयसु बहुरि संमत जननी तोर।।
माता कैकेयी से कहने के बाद कैकेयी का राम को बनवास का वरदान मांगने के बाद राजा दशरथ की मणी के बिना सांप और जल बिना पानी के मछली की त़ड़फन की जो दशा हो जाती है उसी प्रकार राम के वियोग में पिता दशरथ की होने पर भगवान राम ने जिस प्रकार पिता को ढांढस बंधाते धैर्य धारण की कहा है ।
अयोध्याकाण्ड में गोस्वामी तुलसीदासजी ने इस प्रकार वर्णन किया है-
अति लघु बात लागि दुखु पावा। काहुँ न मोहि कहि प्रथम जनावा।।
देखि गोसाइहि पूँछिउँ माता। सुनि प्रसंगु भए सीतल गाता।।
दो.- मगल समय सनेह बस सोच परिहरिअ तात।
आयसु देइअ हरषि हियँ कहि पुलके प्रभु गात।।
अयोध्याकाण्ड के दोहा क्रमांक 40 के बाद 5वीं चौपाई से लेकर दोहा क्रमांक 42 और दोहा क्र. 44 की चौपाई क्र. 6 से दोहा क्र. 45 की चौपाई 5 तक सम्पूर्ण प्रसंग और आगे के दण्कारण्य में खर-दूषण आदि राक्षसों से मुठभेड़-उनका वध, सीताहरण, बाल विध -रावण आदि सभी प्रसंगों में राम ने कभी भी अपने जीवन में नकारात्मक सोच चिन्तन को स्थान नहीं दिया। हमेशा हर परिस्थिति को सकारात्मक रूप में ग्रहण किया।
बंशीलाल टांक
मंदसौर। माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमान निकिता वार्ष्णेय साहब द्वारा आरोपीगण 01) प्रभुलाल पिता भेरूलाल उम्र 46 साल 02) शौकीन पिता राजमल कीर उम्र 26 साल 03) माधूलाल पिता भेरूलाल कीर उम्र 52 साल 04) मक्खन पिता राजमल कीर साल सभी निवासीगण भुखी जिला मंदसौर को अपराध में दोषी पाते हुये 1-1 वर्ष के कठोर कारावास और 1000-1000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन सहा0 मीडिया प्रभारी बलराम सोलंकी द्वारा घटना के संबंध में बताया कि घटना दिनांक 26.06.2017 को फरियादी कारूलाल ने थाने पर रिपोर्ट लिखाई कि आरोपीगण उसके मकान की निजी दीवार को खोद रहे थे मना करने पर आरोपीगण द्वारा उसके साथ गाली गलौच कर लात घूंसो एवं लकडी से मारपीट की मारपीट में फरियादी कारूलाल का हाथ फ्रेक्चर हो गया था। आरोपीगण ने फरियादी को जान से मारने की धमकी दी थी आज तो बच गया आईंदा बोला तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।
प्रकरण में अभियोजन की ओर से सफल संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजय वसुनिया द्वारा किया गया।
परसाई जन्म शताब्दी को समर्पित
प्रलेस का राष्ट्रीय अधिवेशन अगस्त माह में होगा
मंदसौर। प्रगतिशील लेखक संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन 20 से 22 अगस्त 2023 को जबलपुर में आयोजित होगा। इस संबंध में की जा रही तैयारियों पर प्रलेस राज्य कार्यकारिणी की बैठक में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सम्मेलन की थीम, साहित्य समाज से संबद्ध समसामयिक विषयों सहित विभिन्न सत्रों के बारे में सदस्यों ने अपने विचार रखे।
प्रलेस राज्य अध्यक्ष मंडल सदस्य हरनाम सिंह ने बताया कि प्रलेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुखदेव सिंह सिरसा, सचिव विनीत तिवारी, वरिष्ठ अभिभाषक अरविंद श्रीवास्तव, प्रलेस राज्य अध्यक्ष सेवाराम त्रिपाठी के आतिथ्य में आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लेखक कुंदन सिंह परिहार ने की।
हरनाम सिंह ने बताया कि संगठन के प्रमुख हरिशंकर परसाई जन्म शताब्दी को समर्पित अधिवेशन में देश-विदेश से 500 से अधिक प्रतिनिधियों के सम्मिलित होने की संभावना है। सम्मेलन के विभिन्न सत्र विख्यात रंगकर्मी हबीब तनवीर, रेखा जैन, लेखक रघुवीर सहाय, गीतकार शंकर शैलेंद्र आदि की स्मृति में संचालित होंगे।
बैठक में स्थानीय आयोजन समिति का गठन किया गया जिसके संयोजन का दायित्व प्रलेस, मध्य प्रदेश के महासचिव तरुण गुहा नियोगी को दिया गया।
बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों जबलपुर के अलावा भोपाल, इंदौर, मंदसौर, सागर, देवास, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, अशोकनगर के प्रतिनिधि शामिल हुए।
हनुमान जन्मोत्सव पर श्री मेघदूत बालाजी पर होंगे दो दिवसीय आयोजन
24 घण्टे अखण्ड रामायण पाठ तथा विशाल भण्डारा होगा
मंदिर संरक्षक नेमीचंद खिमेसरा एवं अध्यक्ष डॉ. गौतम वप्ता ने बताया कि मेघदूत नगर में सभी पर्वों को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है जिसमें क्षेत्र सहित आसपास क्षेत्र के रहवासी बड़े उत्साह से भाग लेते है। इसी कड़ी में मंदिर में आयोजित प्रथम भंडारे के लिए बालाजी मन्दिर परिसर को सु-सज्जित करने का कार्य जारी है। 6 अप्रैल को होने वाले हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन से पहले 5 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से 24 घंटे के लिए अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा, जिसमे बारी बारी से मातृ शक्ति और पुरुष वर्ग अखंड रामायण का पाठ करेंगे, इसके बाद दूसरे दिन 6 अप्रैल, गुरुवार को रामायण पाठ की पूर्णता के पश्चात 11बजे तक हवन पूजन का कार्य होगा, उसके बाद कन्या पूजन के साथ ही भंडारे की शुरुआत हो जायेगी, भंडारा दोपहर 3 बजे तक रहेगाध्।
बालाजी मंदिर समिति ने अधिक से अधिक भक्तों से भंडारे में शामिल होने की अपील की है।
नेमीचंद खिमेसरा
500 के आंखों की जांच हुई, 60 ऑपरेशन हेतु चयनित
आकोदड़ा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेला प्रबंध समिति और ग्राम पंचायत आकोदड़ा के द्वारा सर्वरोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का ग्राम पंचायत सरपंच कालूलाल पाटीदार, गौरीशंकर मिस्त्री, गोपाल पाटीदार ने शिविर का शुभारम्भ किया एवं सेवा दे रहे चिकित्सकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
निःशुल्क शिविर में सैकड़ों मरीजों ने लाभ लिया जिसमें लगभग 500 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें से 60 मरीजों को निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। पेट, घुटना, हृदय, दमा और दांत संबंधी रोगियों का भी डॉक्टर की टीमों ने उपचार किया गया। लगभग 400 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई।
शिविर में डॉ. आशीष खिमेसरा, डॉ. विक्रांत भावसार विक्रांत हॉस्पिटल मंदसौर, डॉ. कमलेश पमनानी, डा. नेहा मेहरा ,डॉ. निहार मेहरा, सुनील कनेसरिया सहित स्टाफ ने सेवाएं प्रदान की ।
इस अवसर पर समिति के संयोजक संयोजक सुरेश पाटीदार मारसाब ने बताया कि शिविर में प्रदीप जोशी, अशोक पाटीदार, सुनील पाटीदार, विकास सोनावत, सुभाष पाटीदार ,दिनेश पाटीदार ,पुष्कर पाटीदार ने चिकित्सकों का स्वागत किया। उक्त जानकारी अशोक पाटीदार ने दी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मंदसौर जिले का कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय : मुख्यमंत्री
मंदसौर जिला लाड़ली बहना योजना में 35.42% आवेदन दर्ज कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर
मंदसौर 29 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने मंदसौर जिले द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंदसौर जिले में जो कार्य किया है, वह प्रशंसनीय तथा सराहनीय है। मंदसौर जिले में लाड़ली बहना योजना के संबंध में सुव्यवस्थित संचालन किया है। इसके लिए बधाई का पात्र है। आज मंदसौर जिला कार्य करने में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। मंदसौर जिले ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत अभी तक 35.42% आवेदन दर्ज कर प्रदेश में प्रथम है। इस तरह अभी तक कुल 68 हजार 112 आवेदन दर्ज किए है, जो कि इतने आवेदन अभी तक किसी भी जिले ने दर्ज नहीं किए है।
मंदसौर जिले की कार्य योजना एवं प्लानिंग के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से पूछा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से कहा कि वे अपनी प्लानिंग तथा कार्य किस तरह से किया। इसके बारे में सभी 51 जिलों को बताएं। जिससे वे भी उसका अनुसरण करें।
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद तथा आभार प्रदान किया। विधायक ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को कहा कि, लाड़ली बहना योजना पर सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन मिलकर एक साथ काम कर रहे हैं। लोगों में लाड़ली बहना योजना को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने जिले की कार्य योजना तथा प्लानिंग के बारे में भी बताया। किस तरह जिले ने बेहतर काम किया, उसकी रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर श्री यादव ने लाड़ली बहना योजना केंद्र सुवासरा एवं घसोई का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान लाड़ली बहनों से चर्चा की
मंदसौर 29 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुवासरा एवं घसोई में आवेदन फार्म जमा करने वाले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान केंद्रों पर योजना से संबंधित कितने आवेदन प्राप्त हुए इस संबंध में जानकारी ली। सभी केंद्रों पर निर्देश देते हुए कहा कि आवेदन जमा करने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। कार्य में तेजी लाएं एवं अधिक से अधिक आवेदन अपलोड कराए। केंद्रों पर आवेदन फार्म जमा करने के लिए आने वाली पात्र महिलाओं से चर्चा की। अगर किसी केंद्र पर समस्या आती है तो, उस संबंध में तुरंत अवगत कराएं। समस्या का तुरंत निराकरण किया जाएगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम उपस्थित थे।
गेहूं की तुलाई के पश्चात तुरंत भंडारण की प्रक्रिया प्रारंभ करें : कलेक्टर श्री यादव
कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया
मन्दसौर 29 मार्च 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्राम किशोरपुरा एवं उदिया में गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री यादव ने उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपार्जन से जुड़े सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखें। किसानों के लिये पर्याप्त मात्रा में बारदान का स्टॉक रखने, साइन बोर्ड, वजन मशीन अन्य तैयारियों के निर्देश दिए। उपार्जन केंद्रों पर पानी, छाया की उचित व्यवस्था करें। जैसे ही गेहूं की तुलाई हो इसके भंडारण की भी प्रक्रिया प्रारंभ कर दें। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से भी चर्चा की। निरीक्षण के समय सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित उपार्जन से जुड़े अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
आभा आईडी बनाने का छात्राओं को दिया प्रशिक्षण
मंदसौर 29 मार्च 23/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए. के. नकुम द्वारा बताया कि 13 अप्रैल 2023 तक जिले में आभा आईडी बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है l आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आभा आईडी 14 अंक की बनाई जाएगी l शासकीय नर्सिंन कॉलेज मंदसौर में आभा आईडी बनाने का छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया । शासकीय नर्सिंग कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्राओं की आभा आईडी बनाई गई । सीतामऊ ब्लॉक में आशा पर्यवेक्षकों को आभा आईडी बनाने हेतु श्री महेश धनोतिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
डॉ. सतीश गॉड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के प्रत्येक नागरिक की आभा आईडी बनाई जानी है । आभा आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर दोनों की आवश्यकता होती है । जिला चिकित्सालय मंदसौर ओपीडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आभा आईडी बनाई जा रही है । आभा आईडी बनवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाइल साथ में लेकर आए ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5 हजार अप्रेंटिस की भर्ती
मंदसौर 29 मार्च 23/ अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आरएस इंदेरीया ने बताया की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5000 अप्रेंटिस की भर्ती की जा रही है । आवेदक का स्नातक होना अनिवार्य है । आवेदक की आयु न्यूनतम 20 वर्ष से अधिक 28 वर्ष के बीच होना चाहिए। एससी, एसटी,ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी आदि के लिए भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार छूट उपलब्ध है l भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है l आवेदन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023 है l कृपया अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल बैंक की वेबसाइट देख सकते है । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत खाते खोले जा रहे है ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जिले की सभी शाखाओं द्वारा लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते खोले जा रहे है । जिन महिलाओं के खाते पहले से बैंक में खाते खुले हे और निष्क्रिय है, लेन देन नही किया जा रहे है । ऐसे खाते को वह बैंक में जाकर सक्रिय कर सकते है। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आरएस इंदेरीया ने बताया की डीबीटी समर्थ करने खाता सक्रिय करने हेतु आधार और मोबाइल को बैंक शाखा में जाकर खाते जुड़वाए । जिससे लाड़ली बहना योजना की राशि एव प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना सीधे खाते में जमा हो सके । खाता खोलते समय बैंक द्वारा एटीएम मोबाइल बैंकिंग डेबिट कार्ड सुविधा भी दी जा रही है ।
शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 80/1 नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 5 अप्रैल तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 29 मार्च 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम अचेरी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 80/1 रकबा 1.000 हें. भूमि अस्थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 5 अप्रैल 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम अचेरी अथवा न्यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकता है।
मंदसौर 29 मार्च 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम भूकी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 20 रकबा 9.800 हें. भूमि अस्थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम भूकी अथवा न्यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकता है।
लाड़ली बहना योजना में 4 दिनों में 11 लाख पंजीयन हुए : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने की जिलेवार योजना की समीक्षा
मंदसौर 29 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अत्यंत महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का कार्य प्रारंभ हो गया है। बीते चार दिनों में लगभग 11 लाख पंजीयन हो चुके हैं। जिन जिलों में योजना के आवेदन भरे जाने की प्रगति अच्छी है उनको मैं बधाई देता हूँ। मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट जिले में प्रगति अच्छी है। सिंगरौली, सतना, पन्ना, गुना और मुरैना जिले में स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे अन्य जिलों में भी ध्यान देकर आवेदन भरवाने का कार्य किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय समत्व भवन में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे। प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती दीपाली रस्तोगी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्रीगण, सांसद, विधायक तथा जिलों के कलेक्टर्स वर्चुअली जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कम प्रगति वाले जिलों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना में आवेदन भरवाये जाने का कार्य गंभीरतापूर्वक किया जाये। उन्होंने सिंगरौली और गुना जिले के कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में प्रगति कम है, वे जिले समस्याओं का समाधान कर प्रगति बढ़ायें। प्रदेश की अति महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं इस योजना की 3 दिन बाद फिर से समीक्षा करूँगा। योजना के क्रियान्वयन की लगातार समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही करने की हिदायत भी दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हर गाँव और वार्ड में आवेदन भराये जाना प्रारंभ कर दिये जाये। अभी 4931 ग्राम पंचायत और 807 नगरीय वार्ड में आवेदन भराये जाने की प्रगति शून्य है, जो चिंताजनक है। इन क्षेत्रों में प्रगति बढ़ायी जाये। उन्होंने कहा कि बहनों के आवेदन बिना कोई असुविधा के भराये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अच्छी प्रगति वाले जिलों के कलेक्टर्स से भी जानकारी ली। उन्होंने मंदसौर, बुरहानपुर, उज्जैन, सीहोर और बालाघाट के कलेक्टर्स को बधाई देते हुए कहा कि अन्य जिलों के अधिकारी भी अच्छी प्रगति वाले जिलों से प्रेरणा लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएँ इस योजना में सहयोग करें। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से कहा कि सब मिल कर योजना के क्रियान्वयन में लग जायें। ई-केवायसी मित्र बना कर भी सहयोग लिया जाये। शिविर का प्रचार-प्रसार कर आवेदन भरवाये जायें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह की बहनों को ई-केवायसी के कार्य में जोड़ा जाये। पंजीयन में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जाये। हर वार्ड और गाँव-गाँव में योजना का प्रचार-प्रसार कराया जाये। नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता वाहनों और ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन से भी प्रचार हो। ई-केवायसी के लिए अधिक से अधिक वॉलिंटयर्स का उपयोग करें। कलेक्टर्स जन-सहयोग और किराये के वाहन लेकर प्रचार-प्रसार करवायें। साथ ही बैठक कर योजना की प्रगति बढ़ायें और योजना का बेहतर क्रियान्वयन करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को योजना में नवाचार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि योजना का कार्य पुण्य और पवित्र कार्य है। इसलिए टीम भावना के साथ जन-प्रतिनिधि, समाज और प्रशासन के अधिकारी कार्य करें।
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 29 मार्च 23/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।