लाड़ली बहना योजना के मैदानी क्रियान्वयन को लेकर विधायक़ सिसोदिया पहुँचे क्षेत्र कि पंचायतों में

**************************—
दलोदा,
राजकुमार जैन
मध्यप्रदेश शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के तहत लगातार मंदसौर जिले मे लाड़ली बहना के फार्म पंचायतो पर भरे जा रहे हे इसी के तहत मंदसौर विधान सभा क्षेत्र के दलोदा मंडल की कुछ पंचायतो मे विधायक़ श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने पंचायतो पर जाकर निरीक्षण किया ओर लाड़ली बहनो के फार्म भरवाए विधायक़ श्री सिसोदिया ने दलोदा मंडल की ग्राम पंचायत सरसोद, निम्बोद, सेमलिया हिरा, एलची एवं ग्राम पंचायत बानीखेड़ी, एवं दलोदा पहुंचकर फार्म भर रहे अधिकारी एवं कर्मचारी ओर सरपंच को निर्देश दिये किये ग्राम पंचायत् क्षेत्र मे जो भी लाडली बहना हे सभी के फार्म शत प्रतिशत भरे जाए साथ ही जिस भी ग्राम पंचायतो मे सर्वर की समस्या आ रही हे वहाँ ऑफ लाइन् फार्म ले लिए जाए साथ ही गांव मे शत प्रतिशत ई केवाइसी हो जाये जहा समस्या आ रही थी वहाँ श्री सिसोदिया ने तत्काल जिला अधिकारियो से दूरभाष पर बातचित कर समस्या को हल करवाया इस अवसर पर विधायक़ यशपाल सिंह सिसोदिया के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा, भाजपा नेता ईश्वरलाल पाटीदार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमंत धनोतिया, जिला महामंत्री सुमित सेन, ओंकारलाल पड़ियार, राजू कुमावत, सत्यनारायण कुमावत, राजेंद्र सिंह शक्तावत, रामचंद्र कुमावत, रामविलास प्रजापत, भारत दास बैरागी , कृष्णपाल सिंह, राकेश जैन रांका सहित उपस्तिथ रहे ।