लिम्बावास सहित क्षेत्र मे हनुमान जन्मोत्सव बडे ही धुम धाम से मनाया गया

*********************
लिम्बावास राहुल धनोतिया संवाददाता/
कही हवन अभिषेक तो कही निकले जूलुस
जानकारी अनुसार लिम्बावास, पिरगुराडिया, गोपालपूरा,कितुखेड़ी, सहित आसपास के क्षेत्र मे गुरूवार को हनुमान जन्मोत्सव पर्व बडे ही धुम धाम से मनाया गया जिसमे लिम्बावास गांव मे स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर पर हनुमान चालिसा के साथ बालाजी को चोला व हवन किया गया उसके बाद मे महाआरती कर प्रसादी वितरण कि गई वही दिन भर बालाजी मंदिर पर भक्तो कि भिड़ देखने को मिली तो वही रात्री मे सत्संग का आयोजन किया गया ।
ग्राम गोपालपूरा मे भी मनाया हनुमान जन्मत्सव पर्व धुम धाम से निकाला डि जे के साथ जूलुस
जानकारी अनुसार ग्राम गोपालपूरा मे भी गुरूवार को हनुमान जन्मत्सव पर्व मनाया गया जिसमे बुधवार रात्री मे बालाजी मंदिर पर विधुत साज सजावट कि गई उसके बाद मे गुरूवार कि सुबह मे बालाजी को चोला चढाया गया उसके बाद मे शाम चार बजे डि,जे ,व बेड बाजो के साथ जूलुस शूरू किया गया जो कि गांव के अनेक मार्गो से होते हुए वापिस बालाजी मंदिर परिसर पहुचे उसके बाद मे महाआरती कर प्रसादी वितरण कि गई इस बिच ग्रामिण ,राजेन्द्रसिंह चन्द्रावत ,गणपत सिंह चन्द्रावत, भारत सिंह चन्द्रांवत मुकेश माली,बनवारी दास,केलाश मराठा,वरदिचन्द्र दास धिरज माली सहित कई ग्रामिण मौजूद थे साथ ही मे झार्डा चोकी प्रभारी संदीप मौर्य सहित स्टाप मौजूद रहा ओर कार्य क्रम शांति पूर्वक मनाया गया