मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 29 मार्च 2023

अ.भा. मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मण्डल की जिला संरक्षक लीलादेवी सोनी व जिलाध्यक्ष मधु सोनी नियुक्त

मन्दसौर। अखिल भारतीय मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संगठन की प्रदेश महिला अध्यक्षा श्रीमती हीरामणी सोनी विजलपुर ने मंदसौर मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला मण्डल की जिला इकाई के आगामी तीन वर्ष के लिये जिला संरक्षक पद पर लीलादेवी कारूलाल सोनी एवं जिला अध्यक्ष पद पर मधु मनोहरलाल सोनी रतलाम ज्वेलर्स को नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि संरक्षक लीलादेवी सोनी एवं जिलाध्यक्ष मधु सोनी के पूर्व के सफल कार्यकाल को देखते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने उन्हें पुनः यह दायित्व सौंपे है। दोनों की पुनः नियुक्ति से जिले व नगर में हर्ष व्याप्त है।
संरक्षक लीलादेवी सोनी एवं जिलाध्यक्ष मधु सोनी को शहर पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती बबीता सोनी, गायत्री सोनी, निर्मला सोनी, गीतादेवी सोनी, शकुंतला सोनी, रेखा ऐरावाला, स्नेहलता सोनी, जनकूपुरा पंचायत महिला मण्डल की अध्यक्षा टुन्ना सोनी, हंसा सोनी, सुमन वर्मा, संगीता सोनी, चंदा सोनी, रचना सोनी, पूजा सोनी, मधू सोनी, गुड़िया सोनी, पिंकी सोनी, जनकूपुरा ट्रस्ट के हंसा सोनी, अनिता सोनी, सरिता सोनी, मोनाली सोनी, आशा सोनी, ममता सोनी, मधु रूनवाल, भानपुरा से ममता सोनी, दिव्या सोनी, गरोठ से रेखा सोनी, अनुराधा सोनी, सीमा सोनी, शामगढ़ से निशा सोनी, सरिता सोनी, सुवासरा से सिंधुबाला सोनी, सरोज सोनी, मीना सोनी, पल्लवी सोनी, सीतामऊ से राधा सोनी, कृष्णा सोनी, मल्हारगढ़ से हंसा सोनी, सुनीता सोनी, पिपलियामंडी से सीमा सोनी, राधा सोनी, अनिता सोनी, नारायणगढ़ से सरिता सोनी सहित स्वर्णकार समाज की समस्त महिलाओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

लीलादेवी कारूलाल सोनी

=========================
श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर परिवार द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा 
मंदसौर.I स्थानीय नाकोड़ा नगर स्थित श्री मंशापूर्ण मंशापूर्ण बालाजी मंदिर परिवार द्वारा भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.I मंदिर परिसर पर आकर्षक फूलों एवं विद्युत की साज सज्जा की जाएगी I  हनुमानजी जयंती 6 अप्रैल 23 बुधवार को मंदिर परिसर में हवन, पूजन पूर्णाहुति विद्वान पंडितों के सानिध्य में होगी एवं रात्रि 8:30 बजे ढोल धमाकों के साथ महा आरती का भव्य आयोजन होगा.I
इस आशय का निर्णय गत दिवस नाकोड़ा नगर परिवार की आयोजित एक बैठक समाजसेवी श्री नंदकिशोर अग्रवाल हक्कू भाई एवं श्री नरेंद्र अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में लिया गया I बैठक में निर्णय लिया गया कि श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर नाकोड़ा नगर से लगी हुई समस्त कॉलोनीवासी  एवं क्षेत्र वासियों को इस भव्य आयोजन से  जोड़ने हेतु घर घर आमंत्रण पत्र एवं पीले चावल  प्रदान किए जाएंगे I
इस अवसर पर समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर नाकोड़ा नगर परिसर में भगवान श्री शनिदेव, शिव पार्वती परिवार एवं मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी स्थापित है मंदसौर शहर में एक ही मंदिर में इस प्रकार की सभी भगवान की प्रतिमाएं और अन्य कई स्थान पर विराजित नहीं है यहां पर वर्षभर सभी त्यौहार उत्साह के साथ मनाए जाते हैं कोरोना काल की वजह से पिछले 3 वर्ष से हनुमान जयंती पर भव्य पैमाने पर आयोजन नहीं हो पाए थे इस बार पुनः बड़े पैमाने पर आयोजन किए जायेंगे I   वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र अग्रवाल ने कहां की भगवान श्री हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन इस वर्ष तीन दिवसीय रखा जाएगा 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन मंदिर परिसर में विविध आयोजन होंगे 6 अप्रैल को धूमधाम से हवन पूजन होगा तथा 8 अप्रैल को क्षेत्रवासियों की पारिवारिक महाप्रसादी का आयोजन  रखा जाएगा.I इस हेतु 1 अप्रैल शनिवार को रात्रि 9:00 बजे नाकोड़ा नगर मंदिर से लगी हुई समस्त कॉलोनी एवं क्षेत्रवासियों की मीटिंग रखी गई हैं.I,
  इस अवसर पर  मीटिंग में महेश गर्ग, कमल गर्ग, भागचंद खंडेलवाल, अजय  फाफरिया, एडवोकेट गौरव रत्नावत, राजेंद्र कुमावत, ओमप्रकाश मित्तल, जितेश फरक्या, कमल कुशवाह,सुरेश परवाल, अशोक  नागर, रामेश्वर गर्ग, प्रदीप डोसी, रमेश पारेख,दिलीप अग्रवाल, दीपक पलोड, सत्यकाम चोरडिया , रामनिवास माली, शिव प्रकाश काबरा, टी डी पारेख ,राजेंद्र खंडेलवाल, पुष्कर लड्ढा ,शुभम गर्ग, एवं विवेक मित्तल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे.I मीटिंग का संचालन अजय फांफरिया ने किया तथा आभार  पत्रकार जितेश फरक्या ने माना, I
==========================================
कब्स बुलबुल ने पक्षियों को बचाने की मुहिम शुरु की
विद्यालय परिसर में पेड़ पर सकोरे बांधे

मंदसौर। प्राथमिक विद्यालय लाखाखेडी के कब्स  बुलबुल ने हारे के सहारा सेवा समिति भानपुरा के सहयोग से पक्षियों के लिए प्राप्त सकोरे विद्यालय परिसर में पेड़ पर बांधे पव गांव में पक्षियों के संरक्षण के लिए एक संदेश दिया है।
स्काउट गाइड का नियम है कि वह पशु पक्षियों का मित्र एवं प्रकृति प्रेमी होता है । इसी संदेश को प्रचारित प्रसारित करने के लिए प्राथमिक विद्यालय के कब बुलबुल पक्षियों को बचाने के लिए स्काउट गाइड के नियम के पालन की शुरुआत की है तथा गांव के नागरिकों से अपील की है आने वाले भीषण गर्मी के मौसम में अपने अपने घरों पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखें ताकि कोई भी पक्षी पानी के अभाव में अपने प्राण न त्यागे। बच्चों को सकोरे बांधने की प्रेरणा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हरीश नामदेव ने दी है। उक्त जानकारी जिला स्काउट प्रवक्ता मोहम्मद उमर  शेख ने दी।
=====================
बड़े बालाजी में विशाल शाही महाआरती की तैयारियां जोरशोर से
501 कलाकार वाद्ययंत्रों से गुंजायमान करेंगे मंदिर क्षेत्र
9 अप्रैल को महाभण्डारा व 15 अप्रैल को अ.भा. कवि सम्मेलन
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बड़े बालाजी मंदिर बस स्टेण्ड पर भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया जावेगा। जिसकी तैयारियां जोरशोर से की जा रही है। समिति द्वारा कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार 501 कलाकार वाद्य यंत्रों के साथ महाआरती में शामिल होंगे जिससे मंदिर क्षेत्र सुरीली आवाज से गुंजायमान होगा।
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 1 अप्रैल शनिवार दोपहर 12 बजे से भव्य सुन्दरकाण्ड (हरिभक्त मण्डल उज्जैन) द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति होगी और दिनांक 6 अप्रैल गुरूवार को सायं 7 बजे विशाल शाही महाआरती होगी। महाआरती के दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बंुदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी, तोप व नगाड़े और भव्य रंगारंगा आतिशबाजी और जानेमाने ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ 251 दीपक से भगवान बालाजी महाराज की भव्य महाआरती होगी व प्रसाद वितरण होगा। दिनांक 9 अप्रैल, रविवार प्रातः 11 बजे से विशाल शाही महाभण्डारा फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला बस स्टेण्ड मंदसौर में होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
दिनांक 15 अप्रैल, शनिवार को सायं 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी मंदिर  परिसर पुराना बस स्टैंड पर होगा। इस दौरान पं. रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान कोटा के विख्यात कवि जगदीश सोलंकी को दिया जाएगा। कवि सम्मेलन के सूत्रधार राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी होंगे। इस कवि सम्मेलन में कवि गौरव चौहान इटावा उत्तर प्रदेश, सुनील व्यास बम्बई महाराष्ट्र, अर्जुन अल्हड़ कोटा राजस्थान, लोकेश जड़िया धार मध्यप्रदेश, प्रिया खुशबू इंदौर मध्य प्रदेश, ओर सपना सोनी जयपुर राजस्थान काव्यपाठ करेंगे।
समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू), भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, राजाराम तंवर, चौथमल शर्मा, अनिल सुराह, हेमन्त सुरा, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अनुप माहेश्वरी, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला, दिलीप व्यास, रूपलाल खिंची, जितेन्द्र व्यास, कपिल सौलंकी, विनोद सुराह, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, बबलू देवड़ा, दीपक बड़सोलिया, उदय भान सुराह, प्रेम मोड़ा, अशोक परमार, हेमन्त सिसौदिया, संजय चौरड़िया, छगनलाल पारिख आदि ने सभी मंदसौर नगर के सभी भक्तों एवं काव्य प्रेमियों से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
रवि ग्वाला
श्री तीन छत्री बालाजी धाम में चल रहा है श्री रामचरितमानस नवकुण्डात्मक महायज्ञ
मंदसौर। नगर के प्रसिद्ध और चमत्कारिक तीर्थ श्री तीन छत्री बालाजी धाम में 26 मार्च से श्री रामचरित मानस नवकुण्डात्मक महायज्ञ प्रारंभ हुआ जो निरंतर चल रहा है।  श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामशिरोमणी दासजी महाराज सरभंग ऋषि आश्रम चित्रकूट धाम, श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामकिशोरदासजी महाराज श्री तीन छत्री बालाजी धाम मंदसौर के सानिध्य में 12 दिवसीय आयोजन चल रहा है।
आयोजन के द्वितिय दिवस पर महंत श्री 108 राम किशोर दास जी महाराज ने नवकुण्डात्मक महायज्ञ के दौरान कहा कियज्ञ भारतीय संस्कृति का प्राण है, तथा वैदिक धर्म का सार है यज्ञ ही संसार में श्रेष्ठतम कर्म है, भौतिक दृष्टि से यज्ञ का महत्व अत्यधिक है इसके साथ ही आंतरिक वैचारिक मानसिक प्रदूषण समाप्त करने का आमोद उपाय है। आपको यज्ञ को सनातन धर्म का प्रमुख वाहक बताया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प. पु. गुरुदेव भीमाशंकर शास्त्री के मुखारबिंद से भागवत कथा के प्रवचन भी चल रहें हे। यज्ञ को यज्ञाचार्य पं श्री भरतजी शर्मा मालाखेडा द्वारा संपन्न करवायें जा रहे है।
आयोजनकर्ताआें ने बताया कि 4 अप्रैल तक यज्ञ चलेगी इसीदिन यज्ञ की पूर्णाहूति होगी एवं संतों का समागम होगा। 5 अप्रैल को कथा की पूर्णाहूति एवं पधारें संतों की विदाई होगी। 6 अप्रैल गुरूवार को यज्ञ प्रसादी एवं झरा भंडारा का आयोजन होगा। श्री तीन छत्री बालाजी धाम के समस्त भक्तों एवं आयोजनकर्ताओं ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारनें का निवेदन किया है।
=====================
बाजखेड़ी में लाड़ली बहना योजना के 35 महिलाओं के ऑनलाईन फार्म भरवायें
मन्दसौर। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नवांकुर संस्था बाजखेड़ी द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से बाजखेड़ी में कैम्प लगाकर लाड़ली बहना योजना के हितग्राही महिलाओं के फार्म भरवाये गये। जिसमें 35 ऑनलाईन और 65 ऑफलाईन फार्म भरवाये गये।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी ने ग्रामवासियों को लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी तथा कहा कि सभी पात्र महिलायें अपने फार्म अवश्य भरे और यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा महिलाओं के हित में चलाई गई योजना का लाभ ले।
इस अवसर पर एडीईओ गोपाल पाटीदार, दिनेश कुमार चम्बेवार, साबिर सर, आमील भाई, फिरोज पटवारी, मुबारिक चौकीदार, अयुब सदर, सद्दाम हुसैन, नवाकुर संस्था अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, जन्नत बी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।

लालाभाई अजमेरी

=====================
आकोदड़ा माताजी के दरबार में तीन गांवों से पहुंची विशाल चुनर यात्राएं
मन्दसौर। ग्राम पंचायत आकोदड़ा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चेत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर विशाल मेला चल रहा है जहां माता रानी के दरबार में 201 मीटर लंबी चुनरी यात्रा गांव सेमलिया हीरा से समस्त ग्राम वासियों की तरफ से और ग्राम रणायरा से 101 मीटर और ग्राम बनी से 201 मीटर लंबी चुनर यात्रा तीनो जगह से माता रानी के दरबार में बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ पहुंची। माता के भक्तों ने मातारानी को चुनरी औढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नवरात्रि में आसपास क्षेत्र 24 गांव के और दूर दरार के हजारों श्रद्धालु माता रानी के दरबार में माता के दर्शन का लाभ लेने आ रहे हैं  यहां सुश्री अर्पणाजी नागदा के मुखारविन्द से भागवत कथा चल रही है जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण श्रवण करने पधार रहे है।
ग्राम आकोदड़ा के सरपंच कारूलाल पाटीदार, उप सरपंच साहू शिवलाल सोनावत, माताजी के पुजारी दशरथ पंडा, श्याम सोनावत ने बताया कि यह कालिका माता मंदिर के नाम से प्रसिद्ध स्थान है यहां पर सभी भक्तो की हर मनोकामना पूरी होती है यहां कई प्रकार की बीमारियां मातारानी ठीक करती हैं यहां पर लकमा, मिर्गी, अंधापन, गूंगापन, बहरापन सहित अन्य बीमारियों के मरीजों की कई समस्याएं व बीमारीया ठीक हुई है । माता रानी का स्थान एक प्राकृतिक स्थान है यहां पर पिछले कई सालों से अखंड दीपक जलता है और यह स्थान यहां हर शनिवार रविवार को भंडारा होता है । यह मंदिर मंदसौर से 25 किलोमीटर दूरी ग्राम आकोदड़ा मगरा माताजी क्षेत्रीय 24 गांव के बीच ऊंचे पहाड़ पर स्थापित है और इस नवरात्रि के पावन पर्व पर यहां दूर-दूर से हजारों भक्तजन माता रानी के दर्शन का लाभ लेने आ रहे हैं।
=====================
राम कथा के 7वें दिन पंडित डाॅ. मिथिलेश नागर ने सुनाई भरत प्रेम की कथा
युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने पौथी पुजन कर लिया गुरू का आशिर्वाद
मंदसौर। क्षत्रिय मेवाडा कुमावत समाज के द्वारा नरसिंहपुरा स्थित श्री चारभुजा कुमावत धर्मशाला में संगीतमय नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। राम कथा का वाचन राट्रीय संत पंडित डाॅ. मिथिलेश नागर के मुखारविंद से हो रहा है। कथा के सातवें दिन युवा प्रेस क्लब ने पौथी पुजन कर आरती का लाभ लिया।
श्री राम कथा के सातवें दिन पं. श्री नागर ने केवट प्रेम और भरत मिलाप की कथा सुनाते हुए कहा कि राम कथा सुनने मात्र से जीवन में बदलाव नहीं आताए बल्कि उनके आचरण को अपने जीवन में उतारने से मनुष्य के जीवन में बदलाव आता है। प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलकर मनुष्य सिर्फ अपने इस जीवन में बदलाव लाता है, बल्कि आगे आने वाले कई जन्मों के लिए भी पुण्य लाभ कमा लेता है। उन्होंने कहा कि आजकल हर घर में भाई.भाई में झगड़ा होने की आम बात हो गई है, लेकिन यदि राम के आदर्शों को माना जाए और भरत की तरह भाई बनकर सोचा जाए तो जीवन में कितना बदलाव हो सकता है। इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।
श्रीराम कथा के सातवें दिन युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष महावीर जैन, ललित पटेल, सचिन जैन, राजेष पाठक, जितेष जैन, ललित भाटी, नीरेन्द्र ब्रिजवानी, अभिषेक अरोरा, विषाल सोनी, कुमावत समाज के अध्यक्ष राधेष्याम कुमावत, उपाध्यक्ष वरदीचंद कुमावत, सचिव मोहनलाल कुमावत समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा पंडाल में मौजूद रहे।

=====================
जनसुनवाईं में आज 71 आवेदन आयें

 

मंदसौर 28 मार्च 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 71 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम मौजूद थे।

=====================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही

दो रेस्टोरेन्ट से जब्त किये नमूने

मंदसौर 28 मार्च 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बी. एस. जामोद ने बताया कि विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए मंदसौर के दो बडे़ रेस्टोरेन्ट का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें अब राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेंगा। खाद्य सुरक्षा प्रशासन और राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर एवं सहयोग स्टॉफ ने निरीक्षण के दौरान सवेरा ढाबा महू नीमच रोड से पनीर, दही, सोयाबीन तेल, मिर्ची का पाउडर एवं आईफा होटल से पनीर एवं पालक पेस्ट का नमूना लिया गया । जब्त नमूनों की जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा। श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।

=====================

उचित मूल्‍य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें 

मंदसौर 28 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत मंदसौर में कुल 7 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम गुदियाना, बोहराखेड़ी, लालघाटी, सेमली, चिरमोलिया, हैदरवास एवं पिपलखेड़ी पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्‍टर कार्यालय खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व मंदसौर से प्राप्‍त की जा सकती है। 

=====================

उचित मूल्‍य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें 

मंदसौर 28 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड गरोठ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत गरोठ में कुल 2 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम बरखेड़ीमिठ्ठु एवं सेमलीरूपा पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्‍टर कार्यालय खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व गरोठ से प्राप्‍त की जा सकती है। 

=====================

उचित मूल्‍य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें 

मंदसौर 28 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्‍व) उपखंड सीतामऊ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत सीतामऊ में कुल 3 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम शक्‍करखेड़ी जागीर, कोटपिपलिया एवं फतेहपुर चिकली पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्‍य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्‍टर कार्यालय खाद्य शाखा, एन आर एल एम कार्यालय जनपद पंचायत सीतामऊ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व सीतामऊ से प्राप्‍त की जा सकती है।

=====================

महावीर जयंती का अवकाश अब 3 अप्रैल को

मन्दसौर 28 मार्च 23/ राज्य शासन ने महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल को प्रदेश में सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। महावीर जयंती के लिये पूर्व में घोषित 4 अप्रैल के अवकाश को निरस्त कर दिया है।

=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}