कल 10 सितंबर को सीतामऊ मंडी में लहसुन नीलामी बंद रहेगी

सीतामऊ। भारत में चायना लहसुन प्रतिबंधित होने के बाद भी चीन द्वारा अवैध तरीके से बेचा जा रहा है जिससे किसानों को अपनी फसल के दाम पर असर पड़ सकता है इसके विरोध में देश भर में व्यापारी एसोसिएशन संगठनों द्वारा भारत सरकार को अवगत कराने और प्रतिबंध के बावजूद लहसुन का भारत में विक्रय पर कार्रवाई को लेकर कृषि उपज मंडीयों में लहसुन क्रय नहीं करने का विरोध स्वरूप निर्णय लिया गया।
इसी क्रम में सीतामऊ ग्रीन व्यापारी एसोसिएशन द्वारा कृषि उपज मंडी सीतामऊ में 10 सितंबर 2024 मंगलवार को लहसुन मंडी में क्रय विक्रय नहीं करने का निर्णय लेते हुए मंडी प्रशासन सचिव के नाम पत्र सोपा गया जिसके फल स्वरुप कल 10 सितंबर 2024 मंगलवार को सीतामऊ कृषि उपज मंडी में लहसुन क्रय विक्रय बंद रखा जाएगा।
व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र रतनावत में सभी किसान भाइयों व्यापारी बंधुओ हम्माल जनों से आग्रह किया कि कल 10 सितंबर को देश हित में एवं किसानों के हित में व्यापारी एसोसिएशन द्वारा मंडी में लहसुन क्रय विक्रय बंद रखने का लिया गया निर्णय में सहयोग प्रदान करें।