पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर किया 25 मोबाईल बरामद , सत्यापन के बाद धारकों को किया सुपुर्द
पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर किया 25 मोबाईल बरामद , सत्यापन के बाद धारकों को किया सुपुर्द
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
चोरी छिनतई और गुम हुए 25 मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद कर वास्तविक धारक को लौटा दिया है। फोन मिलने के बाद मोबाइल धारकों के चेहरे खिल गए और पुलिस को धन्यवाद देते हुए पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के साथ सेल्फी ली। जिले में मोबाइल फोन गुम और छिनतई की बढ़ी वरदात को कम करने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने एक तकनीकी टीम का गठन किया था जिसे फोन बरामद करने की जिम्मेदारी सौपी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले से मोबाइल फोन गायब और छिनतई की शिकायत लगातार थानों में दर्ज हो रहे थे जिसकी तादात को देखते हुए एक तकनीकी टीम का गठन किया गया था। टीम की तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर खोए हुए 25 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। इसके बाद वास्तविक मोबाइल धारक को बरामद फोन लौटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है पुलिस के इस कार्रवाई से जिले में मोबाइल फोन की छिनतई की वारदात में कमी आएगी। साथ ही यह कार्रवाई विशेष अभियान के तहत आगे भी जारी रहेगा। इस कार्य से औरंगाबाद की जनता का औरंगाबाद पुलिस के प्रति विश्वास उत्पन्न होगा। इस कार्रवाई में ज़िला आसूचना इकाई के एसआई सुशील कुमार शर्मा समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।