
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चंद्रावत जडवासा
जडवासा । कालूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सेमल खेड़ी निवासी डॉ पुष्कर पिता दौलत राम आयु करीब 50 वर्ष की सोमवार की रात कार दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई कार में सवार दो अन्य घायल हो गए जिन्हें मंदसौर अस्पताल भर्ती किया गया है । यह दुर्घटना रणायरा एवं रीछा सड़क मार्ग पर हुई । मावता चौकी प्रभारी अल्केश सिंगड मामले की जांच करेंगे । मिली जानकारी के अनुसार डॉ राठौर अपने तो साथी रणजीत सिंह और दिनेश पिता बालू निवासी रिछा देवड़ा के साथ कार में सफर कर अपने गांव लौट रहे थे रहे तभी अचानक रात्रि 8:00 बजे कार चार पलटी खा गई, गनीमत रही कि तीनों ही सड़क किनारे खाई में गिरे और बिना मुंडेर के कुएं तब नहीं पहुंचे । आखिर डॉ राठौर की मौके पर ही मृत्यु हो गई । डॉ राठौर की दो बेटियों की शादी आगामी 24 जनवरी को तय हुई थी और सभी लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे । डॉ राठौर का एक पुत्र इंदौर में अध्ययन कर रहा है । डॉ राठौर का शासकीय चिकित्सालय जावरा में पोस्टमार्टम किया गया दोपहर 1:00 बजे अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणजन ने शामिल होकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।