समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 27 मार्च 2023

मनोज के खराब समय में काम आई मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना
रतलाम 26 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री योजना रतलाम जिले के नामली के रहने वाले मनोज डाबी के खराब समय में काम आई है। कोरोना काल के दौरान जब व्यापार व्यवसाय ठप हो गया था, नामली में हेयर सैलून चलाने वाले मनोज डावी के जीवन में भी खराब समय आ गया था। कई दिनों तक दुकान बंद रही।
जब लॉकडाउन के पश्चात मनोज ने दोबारा दुकान शुरू की तो संकट विद्यमान था। जेब में पैसे नहीं थे, पुरानी जमा पूंजी खत्म हो चुकी थी। आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। घर में रसोई के लिए व्यवस्था नहीं थी। इसी दौरान मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना आई तो मनोज ने नगर परिषद में जाकर आवेदन कर दिया। उसको 10 हजार रूपए का बगैर ब्याज का ऋण मिला। जेब में राशि आई तो चेहरे पर राहत नजर आई। घर गृहस्थी का सामान खरीदा। दुकान में भी कुछ सामान की जरूरत थी वह भी खरीदा गया। अपनी मेहनत और सरकारी योजना की मदद से मनोज धीरे-धीरे खराब समय से बाहर आ गए। 10 हजार रूपए का ऋण भी समय पर पूरा बैंक को चुका दिया।
उन्हें बैंक ने योजना के तहत दोबारा 20 हजार रूपए का बगैर ब्याज का ऋण दे दिया जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत हो गई। इसके बाद मनोज ने पलटकर नहीं देखा। आज वह खुश है, उसका परिवार भी खुश है। अपनी आर्थिक खुशहाली के लिए मनोज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता है। मनोज का मोबाइल नंबर 80 8536 9229 हैं।
===========================
कलेक्टर ने लाडली बहना योजना केंद्रों का निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान लाडली बहनों से चर्चा की
मंदसौर 26 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंदसौर एवं सीतामऊ क्षेत्र में आवेदन फार्म जमा करने वाले मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर निरीक्षण के दौरान कमला नेहरू मंदसौर, सीतामऊ में ग्राम ठिकन्या, सुरी, खेड़ा गांव में पहुंचे। केंद्रों पर योजना से संबंधित कितने आवेदन प्राप्त हुए इस संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी केंद्रों पर निर्देश देते हुए कहा कि आवेदन जमा करने आने वाले हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम उपस्थित थे।
केंद्रों पर आवेदन फार्म जमा करने के लिए आने वाली पात्र महिलाओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं को आवेदन फार्म जमा करने में कोई असुविधा ना हो।
=========================
मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना
शासन की मदद से वाहन मालिक बने कैलाश तथा अर्जुन
राशन परिवहन का रोजगार कार्य भी मिला
रतलाम 26 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री राशन आपके द्वारा योजना शासन की ऐसी अनूठी योजना है जिसके माध्यम से आदिवासी युवा वाहन स्वामी बने हैं। साथ ही उन्हें रोजगार कार्य भी हासिल हुआ है।
सैलाना विकासखंड के ग्राम आडवानिया के अर्जुन मोहनलाल 2 मेट्रिक टन क्षमता और बाजना विकासखंड के ग्राम ठीकरिया के कैलाश खराड़ी एक मेट्रिक टन क्षमता का वाहन आदिवासी क्षेत्रों में संचालित कर रहे हैं। अपने वाहन से ये युवा उचित मूल्य की दुकान विहीन ग्रामों में पहुंचकर आदिवासी ग्रामीणों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं जिससे उन ग्रामीणों को अपने घर पर ही शासन की योजना की मदद से राशन मिल रहा है, उनको दूर दुकान पर नहीं जाना पड रहा है। कैलाश और अर्जुन को अपनी सेवा के प्रतिफल के रुप में शासन द्वारा भाडा प्रदाय किया जाता है। खाली समय मे वे अन्य सामान लोडिंग करके आमदनी अर्जित करते हैं। इसके लिए दोनों आदिवासी युवा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।
===========================
नारायणसिंह अब सुकून से बैठते हैं अपने पक्के मकान में
रतलाम 26 मार्च 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ढेर सारे ग्रामीणों के लिए सहारा बनी है जो अपने कच्चे मकानों में गुजर बसर करते हुए थक गए थे और उम्र के उस पड़ाव पर आ गए थे, जहां उम्मीदें भी खत्म हो गई थी। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं आलोट विकासखंड के ग्राम अरवलिया सोलंकी के रहने वाले श्री नारायण सिंह। 50 के पार पहुंच चुके नारायणसिंह कहते थे कि साहब कच्चे मकान में रहते-रहते थक गए थे, मौसम की मार झेल-झेल के थक गए थे। उम्मीदें भी खत्म होने लगी थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे लिए वरदान बन गई और अब हम सोचते हैं कि यह योजना नहीं आती तो शायद पूरी जिंदगी कच्चे मकान में ही खत्म हो जाती लेकिन धन्यवाद हमारे प्रधानमंत्री का जिन्होंने ऐसी योजना लागू की जिसके कारण उम्र के इस पड़ाव में हम सुकून से अपने घर में बैठ रहे हैं। अब हमें पक्के मकान की सौगात मिल गई है। अब गंदगी से निजात मिली है, सर्दी, गर्मी, बरसात की मार से निजात मिली है।
कई वर्षों से कच्चे मकान में रह रहे नारायण सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के आवास की स्वीकृति मिली, उनका मकान बनकर पूर्ण हो गया । बड़ी खुशी के साथ नारायण सिंह और उनके परिवार ने गृह प्रवेश किया । मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रूपए मिले । मनरेगा के तहत घर में ही मकान बनाने की मजदूरी के तहत 15 हजार रूपए और मिल गए कुछ अपनी जेब से भी उन्होंने राशि मिलाई और एक अच्छा मकान रहने के लिए बना डाला । अब परिवार भी सुखी हो चुका है । नारायण सिंह भी खुश है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए थकते नहीं है।
===========================
भरतबाई का पक्के मकान का सपना पूरा हुआ
रतलाम 26 मार्च 2023/ कच्चे मकान में रहने वाली भरतबाई परेशान थी। मकान में मिट्टी गिरती रहती थी फिर मिट्टी खोद के लाओ, लीपन बनाओ मकान को दुरुस्त करो लेकिन भरतबाई की किस्मत जागी, प्रधानमंत्री आवास योजना आई भरतबाई का चयन हितग्राहियों की सूची में हो गया। अब भरतबाई पक्के मकान में अपने परिवार के साथ खुशी से रह रही हैं।
रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के ग्राम गुरुखेड़ी की रहने वाली भरतबाई कहती है कि गरीबी के कारण गुजर-गुजर कर रहे हैं। ऐसे में पक्के मकान का सपना ही देखा जा सकता था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना ने हमारे सपने को साकार कर दिया है। माननीय प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्रीजी को बहुत-बहुत धन्यवाद। भरतबाई का मकान स्वीकृत हुआ था और इसी वित्तीय वर्ष में बनकर तैयार हो गया। खुशी-खुशी परिवार ने गृह प्रवेश कर लिया।
===========================
प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली रामा की तकदीर
रतलाम 26 मार्च 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना ने रामा पिता लालू की तकदीर बदल दी है। अब वे अपने स्वयं के पक्के मकान में रहते हैं। ग्राम पंचायत बल्लीखेडा के ग्राम कूपडा में रहने वाले रामा के परिवार में 6 सदस्य हैं। गाँव में ही रामा का एक टूटा-फूटा कच्चा मकान था, जिसकी छत से बरसात में हर समय पानी टपकता था। जहरीले जीव-जन्तुओं का डर भी बना रहता था। रामा की इन सभी समस्याओं का निदान हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना से।
रामा को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ, तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाली राशि से अपना पक्का मकान बनवाया। आवास निर्माण के साथ ही उन्हें मनरेगा में मजदूरी के रुपये भी प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं का लाभ मिल जाने से रामा के जीवन में खुशहाली आ गई है। अब वे अपने परिजनों के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहा है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करता है।
=========================
जहां नेटवर्क मिला वही लाडली बहनों के आवेदन ऑनलाइन कर दिए
रतलाम 26 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न कराने हेतु जिले का शासकीय अमला समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। जिले के आदिवासी बाहुल्य बाजना विकासखंड में भी समर्पण भाव के ऐसे कई दृश्य देखने में आ रहे हैं जब विकासखंड के दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में यदि किसी स्थान पर नेटवर्क की समस्या आती है तो गांव में जहां भी नेटवर्क मिल जाता है वहीं पर कर्मचारी लाडली बहनों के आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर देते हैं। रविवार को बाजना के ग्राम भोजपुरा में भी पंचायत मोबिलाइजर कविता मईडा द्वारा बहनों के आवेदन गांव के खेत में खाट पर बैठकर ऑनलाइन किए गए।
बाजना जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत विकासखंड में 48322 पात्र महिलाए है, 638 महिलाओ के आवेदन ऑनलाइन सबमिट किए जा चुके हैं।
=========================