समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 27 मार्च 2023

10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 26 मार्च 23/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31 मार्च 2023 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र, हिताधिकारी (निर्माण श्रमिक) की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का प्रमाण-पत्र, अंकसूची की फोटो कॉपी एवं जनपद / नगरीय निकायों के द्वारा पंजीयन का प्रमाणीकरण संबंधी प्रमाण-पत्र आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
========================
उचित मूल्य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें
मंदसौर 26 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड गरोठ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत गरोठ में कुल 2 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम बरखेड़ीमिठ्ठु एवं सेमलीरूपा पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ से प्राप्त की जा सकती है।
========================
उचित मूल्य दुकाने खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 30 मार्च तक करें
मंदसौर 26 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड सीतामऊ द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत सीतामऊ में कुल 3 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम शक्करखेड़ी जागीर, कोटपिपलिया एवं फतेहपुर चिकली पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा, एन आर एल एम कार्यालय जनपद पंचायत सीतामऊ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतामऊ से प्राप्त की जा सकती है।
========================
जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप ने निकाली साइकिल यात्रा
मंदसौर। अखिल भारतीय जेन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप फाउण्डेशन के तत्वावधान में मंदसौर जैन श्वेताम्बर सोश्यल गु्रप ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर आयोजित सायक्लोथान कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष सीए प्रतिक डोसी एवं वर्तमान अध्यक्ष विकास पामेचा के नेतृत्व में सायकिल यात्रा निकाली।
ग्रुप की साइकिल यात्रा रविवार को प्रातः 7 बजे नेहरू बस स्टेण्ड से प्रारंभ हुई जहां पर गौशाला में गौवंश का आहार करवाया गया इसके पश्चात् यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई नई आबादी स्थित श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ मंदिर होती हुई रेवास देवडा रोड स्थित मनमोहन वाटिका पर संपन्न हुई। जिसमें ग्रुप के सीए प्रतिक डोसी, विकास पामेचा, अंकुश कोठारी, विनोद कुकडा, सौरभ डोसी, विवेक खाबिया, राकेश दुग्गढ, अर्पित नाहटा, रौनक कर्नावट, अमित पंचोली, दिपक जैन, डॉ ऋषि मेहता, पिंकेश जैन, अंकुश सोनगरा, आदि सदस्य उपस्थित थे।
========================
सच्चे सत्संगी भगवान को स्वाभाविक प्रिय होते है – पूज्य संत स्वामी अनन्तदेवजी
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में नवदिवसीय रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः ठीक 8.30 बजे से 10 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय श्री वामदेव आध्यात्मिक संस्थान वृन्दावन के परम पूज्य अनन्त विभूषित संत स्वामी श्री अनन्तदेवजी महाराज के दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन चल रहे है।
प्रवचन के पंचम दिवस 26 मार्च रविवार के अनन्तदेवजी महाराज जी ने बताया कि जो सच्चे सत्संगी होते है वो भगवान के अपना प्रेमी मानते है उनके लिये भगवान के सिवास और कोई पूज्नीय नहीं हाता है। उसी प्रकार सच्चा सत्संगी अर्थात् भगवान का प्रेमी भक्त भगवान का भी स्वाभाविक प्रिय होता है। धर्मसभा में स्वामीजी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार चारों आश्रम में सबसे बडा आश्रम गृहस्थ को माना गया है। लेकिन धर्म की दृष्टि से सबसे बडा आश्रम होता है संयासी लेकिन गृहस्थ को इसलिए बडा माना गया है क्योंकि यदि तीनों आश्रम में किसी को भी किसी भी वस्तु की आवश्यकता होती है तो उसे गृहस्थ आश्रम के वाले के पास ही जाना होगा। इसलिए गृहस्थ आश्रम को बडा माना गया है।
धर्मसभा में स्वामीजी ने बताया कि शास्त्रों पुराणो के अनुसार चिंटियों को आटा डालना, पक्षियों को दाना डालना शुभ व पुण्यकारी बताया गसा है आप लोगों को भी ऐसा करने पर शाति मिलती है पता है क्यों क्योंकि ऐसा हमारे शास्त्रों में लिखा है। धर्मसभा में भजन संकिर्तन पं आशुतोष एवं पं शिवम द्विवेदी द्वारा किया गया। सभा में विद्वान संत डॉ उमेशचंद्र शास्त्री वृंदावन, स्वामी श्री मीत्रानंदजी भी उपस्थित रहें।
धर्मसभा के अंत में प्रार्थना हुई और फिर प्रसादी वितरण कियागया। धर्मसभा में केशव सत्संग मण्डल ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, प्रहलाद गर्ग, प्रीतमसिंह चंदवानी, घनश्याम बटवाल, राधेश्याम गर्ग, राजेश देवडा, सहित बडी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।
श्री तीन छत्री बालाजी धाम में प्रारंभ हुआ श्री रामचरितमानस नवकुण्डात्मक महायज्ञ
निकली कलश यात्रा
मंदसौर। नगर के प्रसिद्ध और चमत्कारिक तीर्थ श्री तीन छत्री बालाजी धाम में 26 मार्च से श्री रामचरित मानस नवकुण्डात्मक महायज्ञ प्रारंभ हुआ। श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामशिरोमणी दासजी महाराज सरंभग ऋषि आश्रम चित्रकूट धाम, श्रीश्री 1008 श्री महंत श्री रामकिशोरदासजी महाराज श्री तीन छत्री बालाजी धाम मंदसौर के सानिध्य में 12 दिवसीय आयोजन प्रारंभ हुआ। आयोजन के शुभारंभ अवसर पर एक विशाल कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकली जो विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः तीन छत्री बालाजी धाम पर पहुंची। कलश यात्रा में महिलाएं लाल चुनरी की साडी पहन सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। यात्रा में सबसे आगे संत यात्रा की शोभा बढा रहे थे।
कार्यक्रम के अंतर्गत प. पु. गुरुदेव भीमाशंकर शास्त्री के मुखारबिंद से भागवत कथा के प्रवचन भी प्रारंभ हुए। इस अवसर पर यज्ञ शाला पर कलश एवं ध्वजा चढ़ाई गयी। कलश यात्रा में संत समाज सहित बडी संख्या में शहर की धर्म प्रेमी जनता ने सहभागिता की
अब कार्यकम में आज 27 मार्च सोमवार को प्रातः 7 बजे से यज्ञ का शुभारंभ होगा। 4 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहूति एवं संतों का समागम होगा। 5 अप्रैल को कथा की पूर्णाहूति एवं पधारें संतों की विदाई होगी। 6 अप्रैल गुरूवार को यज्ञ प्रसादी एवं झरा भंडारा का आयोजन होगा। श्री तीन छत्री बालाजी धाम के समस्त भक्तों एवं आयोजनकर्ताओं ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पधारनें का निवेदन किया है।
========================
आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव हेतु रणनीति तैयार की।
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्री योगेन्द्रजी यादव के निर्देशानुसार प्रतिमाह के अंतिम रविवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा सहित बडी संख्या में उपस्थित कांग्रेस साथियो ने मासिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में भागीदारी की। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री राजेश रघुवंशी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, प्रदेश सेवादल सचिव श्री मांगीलाल भाटी, जिला कांग्रेस सेवादल प्रभारी श्री ओमजी राव, शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख सहित सेवादल के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्रीमती निशा राठौड, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, सुश्री इष्टा भाचावत, सुनिता बंडी, अजय लोढा, राघवेन्द्रसिंह तोमर, मनजीतसिंह मनी, सुरेन्द्र कुमावत, हाजी रशीद, सादीक गोरी, राजेश सोलंकी, संजय नाहर, ओमप्रकाश माथुर, ओम मीणा, बनवारी मीणा शामगढ, सुलेमान मेव, मोहनपुरी गोस्वामी, सलामुददीन लामगरी, जयंतिलाल चैधरी, दुर्गाशंकर धनगर, ईश्वर भावसार, विजयसिंह सिसोदिया, रमेश सिंगार, प्रदीप बडसोलिया, सुनिल बसेर, अशांशु संचेती, अशोक रेकवार, अकरम खान मेव, कुसुम विश्वकर्मा, वर्षा सांखला, राधा कुमावत, दशरथसिंह राठौड, हेमंत शर्मा, कचरमल जटिया, प्रवीण मांगरिया, महेश मिश्रा गरोठ, नन्हे खां शामगढ, शंभुदान चारण रतनगढ, वहीद जेदी, रियाज खान सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन रमेश ब्रिजवानी ने किया व आभार ईश्वर भावसार ने माना।
सुरेश भाटी
अष्टमी को 211 फीट चुनरी यात्रा निकाली जाएगी
मंदसौर। जिले के ग्राम कुचड़ौद में श्री अंबा माता हरसिद्धि मंदिर पर लगातार 20 वर्षों से नवचंडी अनुष्ठान प्रति चेत्र नवरात्रि को ग्रामीणों के सहयोग से हरसिद्धि नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा कराया जा रहा है। 21वंे वर्ष नौ दिवसीय नवचंडी अनुष्ठान पंडित आशीष शर्मा शास्त्री एवं सुजल उपाध्याय ज्योतिषाचार्य द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया जा रहा।
पंडित श्री शर्मा ने बताया चैत्र नवरात्रि को नवदुर्गा माता का अनुष्ठान पूजन करने से घर में सुख शांति रहती है। प्रतिदिन शाम को मां अंबे की विशेष आरती की जा रही। सुबह से दिन भर अनुष्ठान पूजन, जोड़े से यजमान द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया जा रहा। हरसिद्धि नवदुर्गा उत्सव समिति के अनुसार यहां पूर्व में अंबा माता का चबूतरा था। समिति ने ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार करवा कर, मां हरसिद्धि अंबे माता जी की मूर्ति स्थापना की गई। यहां लगातार 21वे वर्ष चैत्र नवरात्रि में विशेष अनुष्ठान पूजन नवचंडी अनुष्ठान कराया जाता है। नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी तिथि को हवन कर महा प्रसादी वितरित की जाएगी।
अष्टमी को निकलेगी 211 फीट की चुनरी यात्रा।
29 मार्च चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि को, सुबह 8रू00 बजे अंबा माता हरसिद्धि मंदिर से 211 फीट की चुनरी यात्रा शीतला माता मंदिर तक निकाली जाएगी। जो गांव के प्रमुख मार्ग हजार रुक कल्पवृक्ष, पीपल चैक, रामकुंड, श्री राम जानकी पंच कुमावत समाज मंदिर, जैन मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, श्री चारभुजा नाथ मंदिर, सदर बाजार, बस स्टैंड होते हुए, महादेव मठ स्थित श्री शीतला माता मंदिर जाकर शीतला माता को चुनरी भेट की जाएगी। चुनरी यात्रा ढोल डीजे के साथ निकाली जाएगी। चुनरी यात्रा में गांव सहित अंचल के सैकड़ों भक्त शामिल होंगे। यह जानकारी पत्रकार दिनेष हाबरिया के द्वारा दी गई है
इनरव्हील क्लब द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु एक ओर कदम
कार्यशाला में मुख्य अतिथि लायंस क्लब डायनामिक अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु रोजगार से जुड़ना चाहिये। विशेष अतिथि पार्षद दिव्या माहेश्वरी ने कहा कि आज महिलाएं कमजोर नहीं है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अच्छा मुकाम हांसिल किया है।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने कहा कि क्लब द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये इनरव्हील सिलाई केन्द्र की शुरूआत भी की गई। यह स्थल शर्मिला बसेर द्वारा उपलब्ध कराया गया तथा सिलाई मशीन इंदू पंचोली, इंदिरा तोमर व इष्टा भाचावत द्वारा प्रदान की गई। साथ ही डॉ. प्रेरणा मित्रा ने भी सिलाई केन्द्र हेतु मशीन प्रदान की गई।
इस अवसर पर
प्रारंभ में अतिथियों एवं प्रशिक्षण प्रदाता डॉ. मित्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर क्लब कोषाध्यक्ष मोना छाबड़ा, इंदिरा तोमर, पार्वती बसेर, शर्मिला बसेर, पूर्व अध्यक्ष इंदु पंचोली आदि उपस्थित थे। आभार क्लब सचिव कोमल परमार ने माना ।
प्रीति छाबड़ा
कालका माता मंदिर आकोदड़ा में हो रही श्रीराम कथा में भक्तजन उमड़े
राहुलजी गांधी की सदस्यता समाप्ति के खिलाफ गांधीवादी तरिके से जताया विरोध
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी एवं गांधीवादी नेता श्री जेपी अग्रवाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं भावी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी के निर्देशानुसार रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर बडी संख्या में कांग्रेसजनो ने सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के नेतृत्व एवं पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय सहित बडी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो ने देश में विपक्ष की शीर्ष आवाज श्री राहुलजी गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि राहुलजी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने के लिये भाजपा और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने साजिश रची है। कांग्रेस ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यो की रक्षा की है किन्तु आज देश में लोकतंत्र को समाप्त करने के लिये विपक्ष के नेताओं के साथ बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा ने कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र की जडो को सींचा है किन्तु वर्तमान सरकार वास्तविक लोकतंत्र को देश में नही चाहती है। उन्होनें मौजुदा घटनाक्रम को देश को कलंकित करने वाला कृत्य बताया।
पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि हमारे नेता श्री राहुलजी गांधी और कांग्रेस कभी भी डरी है और नही डरेगी। उन्होनेें कहा कि देश को उधोगपति संचालित कर रहे है, प्रधानमंत्री श्री मोदी उघोगपतियो के हाथ की कटपुतली है।
इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री राजेश रघुवंशी, पूर्व महामंत्री श्री महेन्द्रंिसंह गुर्जर, श्री राकेश पाटीदार, श्री परशुराम सिसोदिया, श्री वरिष्ठ नेता श्री ओमसिंह भाटी, श्री श्यामलाल जोकचंद्र, श्री कांतिलाल राठौर, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सेामिल नाहटा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षगण कमलेश जायसवाल सोनू, कृपालसिंह सोलंकी, सुरेश पाटीदार रावटी, अनिल शर्मा, जगदीश धनगर फौजी, किशोर गोयल, बसंतीलाल सोलंकी, नोंदराम गुर्जर, मोहम्मद हनीफ शेख, अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष यूनूस मेव, अजा विभाग अध्यक्ष संदीप सलोद, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, एनएसुआई जिलाध्यक्ष सुनिल बसेर, समाज कल्याण प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजेश मालेचा,ृ राघवेन्द्रसिंह तोमर, अजय लोढा, मनजीतसिंह मनी, सुरेश भाटी, कमलेश सोनी लाला, सुरेन्द्र कुमावत, संजय नाहर, राजेश सोलंकी, गिरीश वर्मा, गोविंदसिंह पंवार लदूना, सत्यनाराण धनगर, बंशीलाल मालवीय, गोपाल राठौड, जयंतिलाल चैधरी, ईश्वर भावसार, प्रदीप बडसोलिया, सादीक गोरी, सुनिल गुप्ता, प्रवीण मांगरिया, रमेश ब्रिजवानी, खुर्शीद आलम, देवेेन्द्र योगी, किशोर राठौर, ओमप्रकाश माथुर, पंकजा जोशी, मोहम्मद खलिल शेख, वहीद जैदी, मोहम्मद आसिफ, मुकेश कुमार धाकड, डाॅ प्रीतिपालसिंह राणा, गणपतलाल पंवार हरमाला, मोहम्मद हुसैन रिसालदार, विरेन्द्र कुमार, कैलाश मनवानी, नितेश सत्तीदासानी, राजेश फरक्या, प्रमोद भवालकर, रविन्द्र कुमावत, रविन्द्र पाटीदार, इशरत शेख, दुर्गाप्रसाद जाटव, अकरम खान मेव, अशोक रेकवार, हाजी रशीद, रघुवीरसिंह भाटी, विजयसिंह सिसोदिया, रमेशचंद्र सिंगर, दिनेश नाई, बद्रीलाल आंजना, सुश्री इष्टा भाचावत, बलवंत गायरी, विनोद ओझा, बसंतीलाल सोलंकी मांगुसिंह बोराना, रवि विनायका, राधेश्याम कयामपुर, देवेन्द्रसिंह राठौड, मुस्तफा कापडिया, तुलसीराम पाटीदार, योगेश जोशी, सुदीप पाटील, माजिद चैधरी, मदनलाल अहिरवार, प्रकाश जाट, हेमंत शर्मा, मांगीलाल भाटी, राजेन्द्र छाजेड, आदित्य पाटील, वकार खान, दिलीप गुप्ता, इकबाल हुसैन, बनवारीलाल वर्मा, विजयसिंह सिसोदिया चिपलाना, डाॅ गोवर्धनसिंह अहिरवार, मोहनपुरी गोस्वामी, कंवरलाल चैहान, बंशीलाल पाटीदार, भारतसिंह सिसोदिया, आरिफ बेग, ओमप्रकाश पाटीदार, खुमान भाई सोलंकी, जितेन्द्र परिहार, रामचंद्र पाटीदार, विशाल नेनोरा, रितिक पटेल, गोरा पठान, तरूण खिची, दिलीप गुर्जर, जगदीश कोठारी, कन्हैयालाल पाटीदार, भंवरलाल धाकड, वर्षा सांखला, संजय मंडलोई, अनिता बैरागी, कुसुम विश्वकर्मा, अंजु तिवारी, सुरेश खजरानिया धमनार, मुकेश कुमार यादव, बसंतीलाल कुमावत, बम्हानंद पाटीदार, अर्जुन गुर्जर, गोकुल गुर्जर, श्याम जाट रलायता, श्रीमती सुनिता बंडी, परमेश्वर पाटीदार सुवासरा, जगदीश राठौर, जितेन्द्र सोपरा, मोहम्मद असगर मेव, पवन कुमार सूर्यवंशी, शंभुलाल केलवा, अजीतसिंह शक्तावत, राजेश पाटीदार, भेरूलाल पटेल धमनार, शिवनारायण मेहता, मुकेश पाटीदार अशोक खिची, नितिन विजयवर्गीय, मजिद खान पठान, अजीज भाई धुंधडका, घनश्याम चैहान, रमेश सिंगार, अजय सोनी, निशा राठौर, मनोज श्रीमाल, नवीन शर्मा, दुगेश चंदेल सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।