कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाने को मजबूर बच्चे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

====================
गरोठ -विधानसभा क्षेत्र के कोटड़ी गांव के स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरकर जाना पड़ रहा है शिक्षा के मंदिर,परेशान छात्रों ने खस्ताहाल मार्ग का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
वायरल विडीयो जिले की गरोठ विधानसभा के कोटड़ी से बालोदा तीन कि.मी. के अस्त- वस्त मार्ग का है। यह सभी बच्चे कोटड़ी गांव के हे जो कि हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए बालोदा जाते हैं। बच्चों को इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है। दुसरे मार्ग पर 10 कि.मी. का सफर तय करना पड़ता है। कोटड़ी से बालोदा का यह मार्ग सालों से खस्ताहाल है। जिम्मेदारो से लाख गुहार के बाद भी किसी ने इसकी सुध नहीं ली। खस्ताहाल मार्ग से परेशान बच्चो ने यह विडीयो बनवाकर वायरल करवाया है। बताया जा रहा है कि विडीयो 5-6 दिन पहले बनाया गया। जिम्मेदारो को इस और ध्यान देना चाहिए।
===============