महिदपुरआध्यात्ममध्यप्रदेश
भगवान श्री राम मानव जाति के लिए आदर्श पुरुष थे – अंजलि जी आर्य

**********-****-*-**********-
झारड़ा। ग्राम बोलखेडा नाउ मे चल रही राम कथा के आज तृतीय दिवस के दिन बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए बहन अंजलि जी आर्य करनाल हरियाणा के मुखारविंद से भव्य रामकथा कि जा रही है राम कथा मे आज बताया गया कि भगवान श्री राम मानव जाति के लिए आदर्श पुरुष थे और केसे उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरा किया आज तृतीय दिवस था कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाहर से पधारे कथा स्थल पर प्रतिदिन हो रहे यज्ञ के यज्ञाचार्य पं काशीराम जी आर्य अनल कानड़ द्वारा किया जाता है।
श्री बडेश्वरी माता मंदिर समिति ग्राम बोलखेडा नाऊ समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा समापन पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 30 मार्च 2023 पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारा का आयोजन होगा।