पूर्व डीजीपी ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक महागठबंधन के प्रत्याशी के जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह
पूर्व डीजीपी ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक महागठबंधन के प्रत्याशी के जिताने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह
डेहरी /रोहतास:– बिहार
बिहार में 31 मार्च को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर शनिवार को महागठबंधन के सभी घटक दलों को रोहतास जिला अर्न्तर्गत डिहरी ऑन सोन के उर्वशी होटल में राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के द्वारा विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार डॉ पुनीत सिंह और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ संजीव श्याम सिंह को भारी मतो से विजयी बनाने हेतु प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता पूर्व डीजीपी की अध्यक्षता में सभा की गई।श्री गुप्ता ने बताया कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की महागठबंधन की सरकार युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं के लिए रोजगार देने और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु संकल्पित है। माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी देने का संकल्प लिया था। अबतक 1,60,363 लोगों को सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी दी जा चुकी है,पुलिस बल में लगभग 75,443 सहित 4,94,246 नियुक्तियां वर्तमान में विभिन्न चरणों में प्रक्रिया में हैं। शेष पद भी सृजित किये जा रहे हैं। इसके अलावा स्वरोजगार व उद्यमिता के लिए 10 लाख लोगों को विशेष अवसर प्रदान किए जा रहें है जिसमे 10 लाख तक का अधिकतम 50 फीसदी सब्सिडी समेत दिया जा रहा है।महिलाओं को स्थानीय निकायों के चुनावों में 50 फीसदी आरक्षण दिया गया।साथ में तकनीकी शैक्षणिक संस्थानो में 35% आरक्षण की व्यवस्था की है। वहीं जातीय जनगणना का काम राज्यसरकार के द्वारा तेजी से चलाया जा रहा है जिसके पश्चात आर्थिक रुप से पिछड़े सवर्णों और लगभग 90% अनुमानित बहुजनों के सर्वांगीण विकास की योजनाएं राज्यसरकर के द्वारा चलाई जाएंगी। इस अवसर पर बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुजीत कुमार चौधरी,प्रधान महासचिव संजय कुमार वर्मा उर्फ डब्बू ,महासचिव शशिकेश राय सहित नगर अध्यक्ष राजद धनंजय कुमार सुजीत कुमार चौधरी, राज किशोर सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, राम ध्यान सिंह ,मुकेश यादव ,सत्येंद्र सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव अमरिंदर पाल ,युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष संजय कुमार यादव, सौरभ जयसवाल, मुकेश कुमार गुप्ता, रामजी गुप्ता, रौनियार समाज के अध्यक्ष जमुना प्रसाद, राम केदार पाल, प्रकाश पासवान, धनजी कुमार भी उपस्थित रहे।