सीतामऊ में जीनगर समाज जनों ने गण गौर तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया

******************
सीतामऊ – जीनगर समाज जनों द्वारा प्रतिवर्षानुसार भी हिदू धर्म की सामाजिक परंपरा का निर्वहन करते हुए गण गौर के पर्व को बैंड बाजे के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गण गौर तीज का चल समारोह इंदु बालोधन से प्रारंभ हो कर महाराणा प्रताप चौराहा से होते हुए जीनगर समाज बाबा रामदेव मंदिर पर समापन हुआ नगर में महाराणा प्रताप चौराहा पर विधायक प्रतिनिधि द्वारा पुष्प वर्षा से चल समारोह का स्वागत किया। वार्ड नंबर दस के पार्षद अरुण जी सोनी सरकार द्वारा चल समारोह का कोलड्रिंक वितरण कर स्वागत किया गया बाबा रामदेव मंदिर पर समाज की मातृ शक्ति द्वारा गण गौर की पूजा अर्चना कर सभी समाज के बंधु ,वरिष्ट, माता,बहनों, बच्चो का सामूहिक भोज का आयोजन जीनगर पंचायत में किया गया।
इस अवसर पर जीनगर समाज अध्यक्ष संजय चौहान सीतामऊ नप.सभापति विवेक सोनगरा, जीनगर समाज समिति के वरिष्ठगण, पदाधिकारीगण, धन्नालाल जीनगर,अमरचंद निर्माण, रमेश चितारा, कोषाध्यक्ष नारायण चौहान, राधेश्याम चौहान , ओमप्रकाश चौहान, रमेश बोराना ,कृष्ण कुमार सिसोदिया, लालचंद चौहान,विश्राम चौहान,ओमप्रकाश सोनगरा, रमेशचंद्र सिसोदिया ,दिनेश चौहान , पिंटू जीनगर ,पवन चौहान, रमेश बोराना,विनोद निर्माण, भारत सोनगरा,मुकेश सोनगरा, यशपाल सिसोदिया,विपुल बोराना,राहुल चौहान, चिंटू जीनगर सहित समाज जन उपस्थित रहे।